Monday, September 11, 2023

दक्षिणी राजस्थान डूंगरपुर मे तीसरी पार्टि भारत आदिवासी पार्टि BAP का लांचिंग लाखो लोगो का जमावड़ा दस किलोमीटर तक भीड रही वाहनो की


डूंगरपुर के गेजी गाँव मे आदिवासी प्रेरणास्थल पर टाटीयामामा ग्राउण्ड मे महाराष्ट्र . .गुजरात .राजस्थान MP .छत्तीसगढ .पंजाब .हरियाणा के लाखो लोगो की मौजुदगी मे प्रकृती की पुजा  कर आदिवासी विधान अनुसार से पुजा कर कांतिभाई रोत के हाथो ध्वजारोहण कर कार्यक्रम कि शुरुआत कि गई। 

मुख्य भारत आदिवासी पार्टि से सक्रिय भूमिकामे सागवाडा विधायक रामप्रसाद जी . चौरासी से विधायक राजकुमार रोत . कांन्ति भाई आदिवासी . प्रोफेसर ML गरासिया जी नई भारत आदिवासी पार्टि का एलान किया नई पार्टि के राष्ट्रिय अध्यक्ष . प्रदेश अध्यक्ष . एव जिलो के जीला अध्यक्ष एवं हजारो सक्रिय कार्यकर्ता एवं वारंटीयर उपस्थित रहे एवं सुरक्षा व्यवस्था मे सक्रिय योगदान दिया एवं

नई पार्टि BAP को धरातल पर उत्तारा . सभी का कहना था आजादि से आजतक हम अन्य पार्टियो की गुलामी करतेथे हमे पार्टियो मे बोलनेकी आजादी रहीथी . अब हमारी अपनी पार्टि बनगई है यहाँ ST.SC.OBC. मुस्लीम एवं किसीभी समाज का व्यक्ति जो भेदभाव नही करता हो समानता मे विश्वास करता हो उसका हमारी पार्टि मे स्वागत है . हम सबको समान अधिकार देगे . एवं हर मुसीबत मे हम साथ मिलकर संघर्ष करेगे . जनसंख्या के अनुपात मे सरकार से अधिकारो की मांग करेगे एवं राजस्थान 

से कई सीटे जीतकर बताएगे एवं क्रांग्रेस बिजेपी की जमानत तक जप्त करवा देगे एसा कई वक्ताओ ने एलान किया . कांन्ति भाई रोत ने एलान किया कि आजके बाद हमारी पार्टि एवं कार्यकर्ता किसीभी तरह का Sc समाज से भेदभाव या छुआछुत नही करेगे .नही भेदभाव करने वाले मानसीक बिमार व्यक्ति को पार्टि मेजगह .देगे . सबको समान अधिकार एवं बराबरी का हक मिलेगा हम एक जाजम पर बेठाएगे. और मुस्लीम समाज के साथ भी कोई गलत मानसीकता रखेगा तो मिलकर हम साथ खड रहेगे हम .उनके साथ खडे रहेगे . .

 


.कार्य क्रम मे गुजरात BTP से दिलीप भाई वसावा . शैलेष वसावा . S T . Sc. oBC . एवं मुस्लीम समाज से कई सामाजीक मौर्चो से कई वक्ता मौजुद रहे. उदयपुर से .पी .आर सालवी . मेवात से मौलाना साहब .. हरियाणा से गुज्जर . पंजाब से सिख सुदाय . बडी संख्या मे मौजुद रहे

.


सलीम भाई शेख एवं  बांसवाडा से शंकरलाल बुनकर . नानुलाल बुनकर .रामलाल यादव . डूगरपुर भीमआर्मी से भी वरीष्ट लोग उपस्थित रहे एवं कई कार्य कर्ता.मौजुद रहे . कई कांग्रेस . बीजेपी . एवं संपुर्ण Btp के कार्य कर्ताओ ने BAP की स्वेच्छा से सदस्यता ग्रहण की . जिनका माला पहना कर राजकुमार जी एवं दिलीप वसावा जी रामप्रसाद डीडोर जी ने एवं Bap वरिस्टो ने स्वागत किया .

पुरा वातावरण जय जोहार जय भीम .जय आदिवासी . जय भीलप्रदेश के नारो से गुंजायमान रहा . लाखो लोगो ने एक स्वर मे भारत आदिवासी पार्टि का जय घोष किया .

पुलीस प्रशाशन डूगरपुर चप्पे चप्पे पर तैनात रही एवं आयोजन मे पुलीस का सराहनीय योगदान रहा  समझो भारत डीजीटल न्युज चैनला नई दिल्ली से ग्राउण्ड रिपोर्ट राजस्थान ब्युरो चीफ रामलाल यादव बांसवाडा की  स्पेश्यल कवरेज

@Vidhyak Darpan 

8010884848

Sunday, August 6, 2023

अमीर आलम परिवार का राजनैतिक सफरनामा


इस दौरे सियासत का इतना सा फरमान है। बस्ती भी जलानी है मातम भी मनाना है। ये शायरी आज कल के राजनेताओं पर सही बैठ थी हैं। वैसे तो आज कल हर कोई राजनीति मे बने रहने के लिए तरह तरह के हथकंडों को आजमाते है। की कैसे वह मीडिया मे बने रहे उसके लिए राजनेता किसी भी हद तक जा सकते है। भाई भाई को लडा सकते है। सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ के दंगे भड़का थे रहते है। शहर और प्रदेश के माहौल को खराब करते हैं। लेकिन सच्चा राजनेता वही रहता है। जो समाज को जोड़ कर चले सद्भावना को बनाए रखे आपसी भाईचारा ना बिगड़ने दे अगर भाई चारा बिगड़े भी तो उसको संभाले यही एक सच्चे नेता की पहचान है। नेता वही है जो समाज के हर वर्ग को जोड़ के चले 

जात पात धर्म मजहब की राजनीति से ऊपर उठ कर बात करे समाज का हर वर्ग केसे जीवन की मूलभूत सुविधाओं को पा सके समाज का हर वर्ग स्वास्थ, शिक्षा और भोजन जैसी मूलभूत सुविधाओं को दिलाने में मददगार हो ये एक नेता का कर्म और धर्म होता है।

ऐसा ही एक राजनीतिक राजघराने की बात आज हम करेंगे जिसने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह से लेकर चौधरी अजीत सिंह और अब उनके पुत्र श्री जयंत चौधरी तक के दौर की राजनीति मे काम किया और हर दौर में समाज के हर वर्ग को साथ लेकर राजनीति मे काम किया उन्होंने कभी ये जात बिरादरी या धर्म को देख कर काम ना किया बल्कि जो भी एक सच्चे राजनेता का धर्म होता है। वही धर्म को लेकर काम किया 


काम करो ऐसा की एक पहचान बन जाएं हर कदम ऐसा चलो की निशान बन जाएं यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है। जिंदगी जियो इस कदर की मिसाल बन जाएं। ऐसी ही एक मिसाल बनने वाले पश्चमी उत्तर प्रदेश के सब से ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले जिले मुज्जफरनगर के आलम परिवार की बात हम कर रहे है जिन्होंने अपने दम पे उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में से एक पूर्व सांसद मुन्नवर हसन को कैराना लोकसभा के राजनीति दंगल में मात देकर खुद दिल्ली की संसद में जाकर विराजमान हुए थे  और जिनका शामली और मुज्जफरनगर दोनो जिलों में बराबर का वजूद है।जी हां हम बात कर रहे है लोगों के दिलों में राज करने वाले समाज के रखवाले शामली जिले के गढीपुख्ता के मूल निवासी और हम सब के प्रिय नेता जिन्होंने सांसद प्रदेश सरकार में मंत्री और विधायक सब पदों पर रहकर भी लोगों की सेवा और समाज के उद्धार के लिए काम किया और हमेशा सादगी भरी जिंदगी जीते है जिन्हे लोग उनके इलाके के राजा महाराजा की तरह मान थे है। हमारे प्रिय नेता पूर्व सांसद जनाब अमीर आलम खान और उनके पुत्र और पूर्व विधायक जनाब नवाजिश आलम खान अमीर आलम खान का परिवार राजनीति का आ तक नही जानता था वह युवक जो क्रिकेट के मैदान से अपनी पहचान बनाना चहाता था उसको क्या पता था वक्त उसको राजनीति का एक धुरंधर खिलाड़ी बना देगा जी है अमीर आलम खान साहब तो क्रिकेटर बनना चाहते थे। लेकिन एक मैच के दौरान मुख्य अतिथि बनकर आए एक विधायक ने उनकी टीम को जीतने के बावजूद भी हरा दिया ओर यही से अमीर आलम खान ने राजनीति में कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और जिंदगी में आगे ही बढ़ते गए और वो मुकाम हासिल किया जिसको अच्छे अच्छे राजनेता ना पा सकें

सन 1985 में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पार्टी भारतीय दलित कामगार पार्टी के टिकट से थानाभवन से विधायक का चुनाव लडे और जीते सन 1989 में जनता पार्टी के टिकट पर मोरना विधानसभा से चुनाव लडे और परिवहन मंत्री बने 1996में थानाभवन विधानसभा से चुनाव लडे और विधायक बने फिर उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बने 1999में कैराना लोकसभा से सांसदी का चुनाव लडे और उत्तर प्रदेश के कद्दार नेता पूर्व सांसद मुन्नवर हसन को हरा कर सांसद बने और फिर 2006 में राज्यसभा के लिए चुने गए उसके बाद उन्होंने राजनीति की बागडोर अपने पुत्र जनाब नवाजिश आलम खान को दे दी जिन्होंने अपने पिता की राजनीति साख को कायम रखा और 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट से बुढ़ाना से विधायक बने और अपने पिता का एक सच्चे पुत्र होने का भरोसा जीता और उनकी राजनीति विरासत को कायम रखा और एक सच्चे राजनेता के तौर पे आगे आए और लोगों का भरोसा जीता लेकिन अगले ही वर्ष 2013 पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुए दंगो ने नवाजिश आलम खान को सपा हाईकमान की नजर से अनदेखा कर दिया ओर अन्य नेताओं के द्वारा सपा हाईकमान की नजर में उनकी भूमिका को गलत तरीके से दर्शाया गया यही कारण है कि 2014 में बिजनौर लोकसभा से अमीर आलम खान का जो टिकट पक्का मिलने वाला था वह सपा हाईकमान द्वारा काट दिया गया लगातार सपा हाईकमान द्वारा नजरंदाज किए जाने के द्वारा दोनो पिता पुत्र ने सपा का दामन छोड़ 2016 में सुश्री मायावती जी की पार्टी बहुजन समाज पार्टी जॉइन की ओर 2017 में बसपा से विधायक का चुनाव लडे और तीसरे स्थान पर रहे। 2018 में शामली में ही जयंत चौधरी की मौजूदगी में दोनो पिता पुत्र ने राष्टीय लोकदल पार्टी में शामिल हुए और तब से आरएलडी में ही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में आलम परिवार का अपना अलग रशूख है। चाहे कोई भी बिरादरी हो अपनी 35 साल की राजनीति में आलम परिवार ने सब को साथ लेकर चलने का काम किया है। जो एक समाजसेवी की पहचान होती है पश्चिमी उत्तर प्रदेश की भूमि पर मुस्लिम और जाटों का दबदबा है। लेकिन आलम परिवार ने दोनो ही बिरादरी का चाहे को भी मसला हो सब में एक सम्मान और जिम्मेदार लोगों की तरह बुलाया जाता है।2013 में हुए जाट मुस्लिम दंगों में इस परिवार की छवि को खूब खराब करने की कोशिश की गई तभी अपनी इस छवि दोबारा बनाने के लिए और दोनो बिरादरियो में आपसी भाईचार कायम करने के लिए अमीर आलम और नवाजिश आलम ने आरएलडी को ज्वाइन किया ताकि आपसी भाई चारा पहले की तरह कायम हो सके और आज फिर से शामली के हर वर्ग की जबान पे अगर किसी का नाम आगे चुनाव जीतने के लिए आता है तो वह नवाजिश आलम खान है जिन्होंने हर वर्ग का विश्वास जीता है। और सब के दुख दर्द में नेता नही बेटा बनकर साथ देते है। यही इस परिवार की खास बात सब नेताओं से अलग है कोरोना के काल में इन्होंने जैसे लोगो की बिना किसी लोभ लालच के मदद की वह एक मिसाल बन गई है जब अपना अपनो से हाथ छुड़ा रहा था तब ये परिवार आगे आकर गरीब लोगों को मुफ्त में राशन और जीवन जीने की सभी आवश्य चीजे उपलब्ध करा रहा था 

इस परिवार की खास बात यह है के हमने देखा है की अगर कोइ भी नेता वह किसी बड़े स्वाधानिक पद पर है। तो छोटे पद पे भी उसके परिवार का सदस्य रहता है लेकीन इस परिवार की ये बात खास है। की गढपुख्ता से चेयरमैन के पद के लिए इनके परिवार से कोई चुनाव नही लड़ था बल्कि समाज की सहमति से एक व्यक्ती चुनकर चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान उसको चुनाव लड़वाया जाता है। ये परिवार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ लेकर चल था है। और समाज किस तरह आगे बड़े उसके लिए भी अपना सम्पूर्ण योगदान दे रहा है।

Tuesday, April 11, 2023

आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर दिल्ली के मुख्य मंत्री,श्री अरविंद केजरीवाल जी और उनकी पार्टी को बहुत बहुत बधाई : न्वाबजादा सैय्यद मासूम रजा

 


आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय  पार्टी का दर्जा मिलने पर  नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने दिल्ली के मुख्य मंत्री,श्री अरविंद केजरीवाल जी और उनकी पार्टी को  बहुत बहुत बधाई दी और साथ ही साथ आम आदमी पार्टी के  राज्य सभा सदस्य श्री संजय सिंह के उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में  अगर उनकी पार्टी को जीत मिली तो आम जानता को गृह कर आधा और जल कर  माफ़ करने की घोषणा का स्वागत किया। लखनऊ : आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय  पार्टी का दर्जा मिलने पर दिल्ली के मुख्य मंत्री,श्री अरविंद केजरीवाल जी और उनकी पार्टी को  बहुत बहुत बधाई दी और साथ ही साथ आम आदमी पार्टी के  राज्य सभा सदस्य श्री संजय सिंह के उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में  अगर उनकी पार्टी को जीत मिली तो आम जानता को गृह कर आधा और जल कर  पूरी तरह माफ़ करने की घोषणा का स्वागत किया।  देश में 1300 से ज़्यादा पार्टियाँ हैं जिसने सिर्फ़ 6 राष्ट्रीय पार्टी है। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले रॉयल फैमिली के नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की  हम उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री  श्री योगी अदित्यनाथ जी से माँग करते हैं की वह भी अपने प्रदेश वसियों को राहत दें और गृह कर आधा और जल कर  बिलकुल माफ़ कर दें। साथ ही साथ यह भी माँग करते हैं कि जो स्कूल गृह कर (House Tax) से मुक्त है उसे जल कर (Water Tax)  से भी पूरी तरह मुक्त कर दिया जाय।मोबाइल : 9450657131

#Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...