Saturday, October 26, 2019

शामली: शहीद मेजर देशराज सिंह के परिजनों से मिले भाजपा नेता अजय संगल

शामली: शहीद मेजर देशराज सिंह के परिजनों से मिले भाजपा नेता अजय संगल


रिपोर्ट- सद्दाम खान, शामली 

शामली : शामली में दीपावली पर घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भव्य सजावट तथा श्रद्धाभक्ति पूर्वक गणेश-लक्ष्मी पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की गई।


 इस मौके पर शामली भाजपा के अजय संगल, निशीकांत संगल, रेखा संगल, निशा शर्मा, मंजू आर्य, सुनीता, स्नेहा, रेखा शर्मा, सुरक्षा, आशा, भावना सैनी, सरिता  द्वारा बनता निवासी मेजर देशराज सिंह पुलवामा हमले में हुए शहीद के घर पहुंच कर मां सम्मान भाभी शहीद अमित कोरी के पिता से मिलकर भाजपा नेता अजय संगल शामली ने शुभकामनाएं दी। 



शामली जिला के वीर शहीद जवान मेजर देशराज सिंह व अमित कोरी के घर पहुंच कर परिवार के सदस्यों के बीच मिठाईयां भेंट की। इस मौके पर शहीद की भाभी और पिता  के साथ मिलकर शहीद के चित्र पर फूल माला चढ़ाई।
इस मौके पर  दर्जनों भाजपा नेत्री- नेता मौजूद रहे।

Wednesday, October 23, 2019

दुःखद खबर : डॉक्टर ज़ाकिर के निधन से कैराना में शोक की लहर

दुःखद खबर : डॉक्टर ज़ाकिर  के निधन से कैराना  में शोक की लहर






रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

कैराना । नगर के डा. इकबाल  क्लीनिक के  डॉ ज़ाकिर  का आज शाम 7:00 बजे शामली के अस्पताल में  निधन हो गया। 48 वर्षीय डॉ जाकिर पुत्र इकबाल बीते कुछ दिनों  से अस्वस्थ चल रहे थे। आज शाम शामली निजी अस्पताल  में  ही उन्होंने अंतिम सांस ली मिलनसार व्यक्तित्व के धनी डॉ ज़ाकिर  ने कैराना  क्षेत्र में वर्तमान तथा इसके पूर्व में भी कई वर्षों तक अपनी सेवाएं दी थी, जिस कारण कैराना ब्लाक मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण के सैकड़ों परिवारों से वह सीधे जुड़ चुके थे । आज शाम उनकी असामयिक मौत की खबर से पूरे कैराना  में शोक की लहर दौड़ गई। उनके आवास के समीप परिचितों और शुभचिंतकों का जमावड़ा लगने लगा ।

Thursday, October 17, 2019

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के गंगोह आने से 1 दिन पहले चौधरी नाहिद हसन के मामा ने सुनाया अपना फैसला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के गंगोह  आने से 1 दिन पहले चौधरी नाहिद हसन के मामा ने सुनाया अपना फैसला



रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

 गंगोह विधानसभा उपचुनाव  वोटिंग 21 अक्टूबर को होनी है। वहीं सभी पार्टी के प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गंगोह विधानसभा क्षेत्र के कस्बा ननौता में 18 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी किरत सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ जी के आने से 1 दिन पहले कैराना विधायक चौधरी नाहिद हसन के मामा वसीम चौधरी ने सहारनपुर मे अपने आवास पर एक मीटिंग अपने समर्थकों के बीच में की और फिर सभी समर्थकों की सहमति पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी इरशाद चौधरी को समर्थन दिया।


गत 9 सितंबर को चौधरी नाहिद हसन व कैराना सीओ- एसडीएम के साथ गाड़ी के कागजात को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई थी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद कैराना सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था। गंगोह विधानसभा के चुनाव मैदान मे काग्रेस के टिकट से इमरान मसूद के छोटे भाई नोमान मसूद भी मैदान है। वहीं  कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने अपने समर्थकों के साथ जाकर नाहिद हसन के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम ज्ञापन सहारनपुर में दिया था। जिसके बाद चौधरी नाहिद हसन ने इमरान मसूद का समर्थन यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि पहले व जा कर मौलाना अरशद मदनी साहब से माफी मांगे। सूत्रों की माने तो चौधरी नाहिद हसन के मामा ने नाहिद हसन पर शामली पुलिस का शिकंजा कसने को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को भारी झटका देने के लिए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चौधरी इरशाद को समर्थन किया है।

Saturday, October 5, 2019

युवक ने बंदर को गोली मारकर पहुंचाया मौत के घाट, आरोपी को भारी असला सहित किया गिरफतार गांव में तनाव का माहौल

युवक ने बंदर को गोली मारकर पहुंचाया मौत के घाट, आरोपी को भारी असला सहित किया गिरफतार गांव में तनाव का माहौल


रिपोर्ट- सद्दाम खान, झिझाना

झिंझाना। शनिवार

 मामला जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र गांव अब्दाल नगर का है। जहां पर एक विशेष समुदाय के युवक ने अपनी लाइसेंस दो नाली बंदूक से बंदर को गोली मारकर किया गंभीर रूप से घायल।



 बंदर की हालत गंभीर देख झिंझाना पुलिस और फॉरेस्ट विभाग ने बंदर को कराया हॉस्पिटल भर्ती वही उपचार के दौरान बंदर की मौत की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता ने किया हंगामा। झिंझाना कोतवाल ने कार्यकर्ताओं को शांत कर आरोपी को भारी असला सहित किया गिरफतार गांव में तनाव का माहौल ग्रामीणों ने बताया चार बंदर गांव में आए हुए हैं।

  बाइट, सन्नी सरोहा बजरंग दल कार्यकर्ता शामली

 बंदर उसके घर के करीब उछल कूद कर रहे थे तहस में आकर हफीज पुत्र वाहिद ने अपनी दो नाली बंदूक से बंदर को गोली मार कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने मौके पर आकर बंदर को हॉस्पिटल पहुंचाया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बजरंग दल के कार्यकर्ता का कहना है हफीज नाम के युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बंदर को गोली मारकर घायल कर दिया। जिसकी हालत गंभीर है और मरने की हालत में है
सीओ कैराना का कहना है


        बाइट- प्रदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी कैराना

झिंझाना क्षेत्र के अब्दान  नगर में एक युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बंदर को गोली मारकर घर घायल कर दिया जिसको पुलिस और फॉरेस्ट विभाग की टीम ने हॉस्पिटल भर्ती कर दिया। जिसका उपचार चल रहा है।






एनसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया जा रहा है फ्री इलाज

एनसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल  में किया जा रहा है फ्री इलाज



रिपोर्ट- कासिम खान जनपद- शामली

हरियाणा राज्य के पानीपत में एनसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल द्वारा फ्री इलाज किया जा रहा है। जिसमें सभी बीमारियों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। सभी प्रकार के टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, एम आर आई, सीटी स्कैन बिना किसी फीस के किए जा रहे हैं। अस्पताल में लगभग 150 एमडी डॉक्टर मौजूद है। जिनकी कोई फीस नहीं है। बिना फीस के मरीजों को देखा जा रहा है। डॉक्टर अनिल ने बताया की भर्ती रहने की सुविधा भी निशुल्क है। इसमें अनिल ने बताया कि मरीजों के लिए खाना रहना भी फ्री है। जिसमें कोई बेड का चार्ज नहीं लगेगा। कोई ऑपरेशन का चार्ज नहीं लगेगा। दूरबीन द्वारा ऑपरेशन किए जाते हैं।


 अनुभवी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा सर्जरी मेडिसिन स्त्री रोग, बाल रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, कान, नाक, गला, रोग, दंत रोग,  टीवी रोग, चकमड़ी रोग, मानसिक रोग आदि का बेहतरीन इलाज एवं सभी ऑपरेशन जैसे नाक, कान गलापेट, हर्निया पित्त की थैली  काफी सुविधाएं हैं। उन्होंने यह भी बताया  वहां पर जाने के बाद हमें कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा  और उन्होंने यह  भी बताया की डॉक्टर मरीज को बहुत ही ध्यानपूर्वक और तसल्ली से देखते हैं। जनपद शामली ब्लॉक उनके गांव बसी चुंगहिरी मैं मरीजों को ले जाने के लिए  गाड़ी आई जिसमें काफी तादाद में मरीज गाड़ी में पहुंचकर एनसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे। अस्पताल से आए डॉक्टरों ने लोगों को इकट्ठा करके मेजर रामकुमार  ने बताया की एनसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल  में हर तरह की बीमारी का इलाज व ऑपरेशन निशुल्क क्या जाता है। भर्ती व खाने की सुविधा भी उपलब्ध है। उनके साथ डॉक्टर अनिल  भी मौजूद रहे। मेजर रामकुमार ने ग्राम वासियों को अस्पताल की पूरी जानकारी दी। एनसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हरियाणा राज्य के पानीपत रोहतक रोड, इसराना में है।


Friday, October 4, 2019

पॉलिथीन पर लगे प्रतिबंध को बढ़ावा देने और पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सर्व समाज समिति के द्वारा बांटे जायेगे कपड़े के थैले

पॉलिथीन पर लगे प्रतिबंध को बढ़ावा देने और पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सर्व समाज समिति के द्वारा बांटे जायेगे कपड़े के थैले



रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

शामली। शुक्रवार

पॉलिथीन के इस्तेमाल को रोकने के मकसद से सर्व समाज समिति  की ओर से शामली शहर में कपड़े के थैले बांटने का अभियान चलाया जायेगा। इसकी जानकारी शुक्रवार को निवर्तमान शामली नगर  पालिका परिषद चेयरमैन अरविंद संगल ने मजिस्ट्रेट कार्यालय शामली में शामली जिला अधिकारी अखिलेश सिंह की उपस्थिति में दी।



 उन्होंने बताया कि  कपड़े के दस हजार थैले बनवाए जा रहे हैं। थैले बनाने का काम गरीब महिलाओं को दिया जाएगा, जिससे उन्हें रोजगार उपलब्ध होगा। संस्था की ओर से शहर के उन जगहों का चयन किया गया है, जहां पॉलीथिन का इस्तेमाल सबके ज्यादा होता है। 
इन जगहों को चिह्नित कर यहां पर कपड़ों के थैले बांटे जाएंगे, साथ ही लोगों को इसका महत्व समझाया जाएगा। सर्व समाज समिति  ने कपड़े के थैलों को शुक्रवार को शामली जिला अधिकारी अखिलेश सिंह की उपस्थिति में मजिस्ट्रेट कार्यालय में लॉन्च किया।  पदाधिकारियों व सदस्य ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में सहयोग की अपील की।

Wednesday, October 2, 2019

ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी जयंती रैली निकालकर किया गया स्वछता के प्रति जागरूक , ज़ोर शोर से लगाये गए नारे।

ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी जयंती

रैली निकालकर किया गया स्वछता के प्रति जागरूक , ज़ोर शोर से लगाये गए नारे।



रिपोर्ट- कासिम खान, जनपद-शामली 

ज्ञानदीप उत्तर माध्यमिक विद्यालय शामला श्यामली मैं गांधी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई साथ ही रैली निकालकर समस्त ग्राम वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।



जनपद शामली के ऑन ब्लॉक में स्थित शामली शामला ग्राम में ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गांधी जयंती बड़े ही धूमधाम वे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई साथ ही साथ वृक्षारोपण  वे स्वच्छता के प्रति लोगों को रैली द्वारा जागरूक किया गया ज्ञानदीप उत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार चौधरी जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहां की आज यानी 2 अक्टूबर के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जन्म हुआ था व देश को स्वच्छ बनाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अनेकों कदम उठाएं, आज हम सब मिलकर एक शपथ लेते हैं की आज के बाद हम साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे, इसके साथ ही प्रधानाचार्य जी ने बच्चों द्वारा नारों के साथ रैली निकलवाकर समस्त ग्राम वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । रैली में प्रधानाचार्य अनिल कुमार जी, मैनेजर साहब स्वराज सिंह जी व उप प्रधानाचार्य तरुण शर्मा जी के साथ अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे

प्रथमिक पाठशाला शामली शामला में धूम धाम से मनाई गई गांधी जयंती

प्रथमिक पाठशाला शामली शामला  में धूम धाम से मनाई गई गांधी जयंती

प्लास्टिक बैग वे पोलोथिन का बहिष्कार कर मनाई गाँधी जयंती।



रिपोर्ट- कासिम खान, जनपद- शामली

जनपद शामली के ऊन ब्लॉक में स्थित ग्राम शामली शामला के प्राथमिक पाठशाला में गांधी जयंती बड़े धूम धाम वे हर्सोल्लाश के साथ मनाई गई , प्राथमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य श्री कटार सिंह जी ने बच्चों को गांधी जी के उपदेशों की याद दिलाई ओर हमेशा सच्चाई और अच्छाई की राह पर चलने को कहा


 ,प्रधानाचार्य कटार सिंह जी ने बच्चों को साफ सफाई पर धियान देने को कहा, साथ  ही प्रधानाचार्य जी ने  प्लास्टिक बेग वे पोलोथिन की कड़ी निंदा की ,ओर बच्चो से भविष्य में पोलोथिन से बने बेग न प्रयोग करने को कहा। प्रधानाचार्य जी ने पोलोथिन से होने वाले नुकसान से बच्चों को अवगत कराते हुवे कहा कि पोलोथिन से बने बेगो को हम इस्तेमाल करने के बाद फेक देते है जो कि बड़े नुकसान दायक होते है जो आसानी से समाप्त नही हो पाती, ओर आवारा घूमने वाले जानवर /पशु उनको कहा लेते है ओर वो उनको पचा नही पाते। जिससे पशु बीमार पड़ जाते है , या फिर वो पोलोथिन अगर फूंकी जाए तो उससे काफी प्रदूषण फैलता है। प्रोग्राम में प्रधानाचार्य कटार सिह जी  शिक्षा मित्र कृष्पाल जी वे सीमा जी मौजूद रही।

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...