Showing posts with label ज़ीशान काजमी जलालाबाद. Show all posts
Showing posts with label ज़ीशान काजमी जलालाबाद. Show all posts

Sunday, August 18, 2019

सामान्य सी सुबह अपने अंदर समेटे न जाने कितनी होनी और अनहोंनियों को सड़क पर चलते इक्का दुक्का वाहन जो तेज़ रफ़्तार से गुज़र रहे थे।

लघु- कथा

【महादान】
सामान्य सी सुबह अपने अंदर समेटे न जाने कितनी होनी और  अनहोंनियों को सड़क पर चलते इक्का दुक्का वाहन जो
तेज़ रफ़्तार से गुज़र रहे थे।

24 वर्षीय अनुज अपने गंतव्य तक पहुँचने को आतुर...।
"अनुज हेलमेट लिया क्या..?
माँ  का स्वर याद करते ही अनुज मुस्कुरा दिया,
 माँ भी न...!
पीछे से आते हुए अंधी रफ़्तार के एक टैंकर ने अनुज की बाइक को ज़ोर की टक्कर मारी और उसे रौंदता हुआ आँखों से ओझल हो गया।एक क्षण में अनुज का शरीर दो हिस्सों में विभाजित सड़क पर पड़ा था।रास्ते पर रक्त की चादर सी फैल गई।लोग आस पास जमा हो गए...मोबाईल चमक उठे फ़ोटो सेशन हो रहा था...मूवी बनाई जा रही थी।अनुज के ऊपरी शरीर में जान बाक़ी थी।वह कराह रहा था...
यार मुझे बचा लो
भाई कोई 108( एम्बुलैंस) को फ़ोन कर दो।
कोई प्रतिकिर्या नहीं फ़ोटो खिंचते रहे..और हम मानव हो कर भी मानवता से बहुत दूर खड़े केवल तमाशा देख रहे  थे।
लगभग 45 मिनट बाद एक पुलिस वाले के 108 को कॉल करने पर वह आ गई।
तुरंत नर्सों और सहायकों ने अनुज के शरीर के दोनों हिस्से समेट लिए।
वह कराह रहा था...डूबती आँखों से उसने नर्स की ओर देखा और लड़खड़ाती आवाज़ में बोला,
"मैं जानता हूँ .....नहीं बचूँगा "
मैं अपनी आँखें दान करता हूँ...!
इन अंतिम शब्दों के साथ वह चिरनिद्रा में लींन हो गया।एक संतोष जनक मुस्कान उसके अधरों पर ठहर गई थी।
अनुज हम आँख वाले अन्धो को एक शिक्षा दे गया,हमारे विवेक को जाग्रत करने की शिक्षा।
7
और अनुज का यह महादान दो दृष्टिहीन व्यक्तियों के जीवन में प्रकाश बिखेर गया........


लेखिका/प्रस्तुति ---
डॉक्टर अम्बर आबिद
(पी एच डी)
भोपाल- म0 प्रदेश


रिपोर्ट
ज़ीशान काजमी जलालाबाद

जलालाबाद के पूर्व चेयरमैन अशरफ अली खान ने अपने समर्थकों के साथ केक काटकर सादगी के साथ मनाया 47 वां जन्मदिन

जलालाबाद के पूर्व चेयरमैन अशरफ अली खान ने अपने समर्थकों के साथ केक काटकर मनाया 47वां जन्मदिन

शामली/ जलालाबाद

जलालाबाद  के पूर्व चेयरमैन अशरफ अली खान ने आज अपने  47वा  जन्मदिन पर  अपने समर्थकों को अपने आवास पर बुलाकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी केक काटकर जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया।


कुछ शख्सियतें सच्चाई, हक़परस्ती और सकारात्मक सोचके लिये समाज में जानी जाती हैं उनकी बात उनकी सोच उनका हर अमल मुआशरे को अंधेरों से रोशनी की तरफ़ लाने की जद्दोजहद करता हुआ नज़र आता है जो इंसानियत को अपना धर्म और बेसहारा का सहारा बनने को अपना फ़र्ज़ समझते हैं
ऐसी ही नेकियों के पेरोकार ,
सच्चाई और शराफ़त के अलम्बरदार
 और अपनों के दर्द की दवा बनने का जज़्बा रखने वाली शख़्सियत हैं। अशरफ़ अली ख़ान

जिन्होंने अपने निजी जीवन और राजनीतिक सफ़र में हमेशा नकारात्मक सोच को अपने से दूर रख्खा यही वजह है बोहत कम समय में ही उनको चाहने वालों की अच्छी खासी तादाद उनके साथ हमक़दम होकर साथ चलती नज़र आती है सर्व समाज के लोग   उनको अपना समझते हैं जो आज के समय में बोहत बड़ी बात है आज उनका योमे-पैदायश--जन्मदिन है।
इस मुबारक मौके पर उनको लम्बी और नेकीयों से भरी ज़िन्दगी की दुआ के साथ जन्मदिन की लोगों ने मुबारकबाद दी

अशरफ अली खान पूर्व चेयरमैन ने सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया 

इस कार्यक्रम में  मोहतरमा तलत सुल्ताना साहिबा,प्रमुख समाजसेवी, शेर जमा खान, चेयरमैन अब्दुल ग़फ़्फ़ार ,चौधरी नदीम अहमद ,नसीम राही
अयाज़ सिद्दीक़ी, साकिब ख़ान, अकमल, फेज़ शेरवानी, डॉक्टर सऊद हसन
आयान मियाँ, राहुल वालियाहाजी शाकिर, आमिर कुरेशी, आरिफ़ त्यागी, अहसान मलिक, विकास,
आबाद, अहसान मलिक,
डॉ कौशिक, अनस राही,
सज्जाद हसन, सैयद ज़ीशान काज़मी रोहित शर्मा,
मुकेश शास्त्री जी, प्रदीप एडवोकेट, लियाक़त, सोनू शर्मा वरिष्ठ पत्रकार,
निसार अहमद, मुरारी नारंग,सैयद
हिफ्ज़ुल्क़दीर, नवाज़
अली जाफ़र नक़वी, कुंवर वाहिद अली,वसी खान
मास्टर तनसीफ़, तनवीर हसन, क़ाज़ी तारिक़,
शबी आज़म ख़ान आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-
ज़ीशान काजमी जलालाबाद

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...