Showing posts with label शमशाद चौधरी कैराना. Show all posts
Showing posts with label शमशाद चौधरी कैराना. Show all posts

Monday, August 26, 2019

कैराना में गुजरात की पांच महिलाओं को बच्चे चोरी के शक में मोहल्ले वासियों ने जमकर पीटा

कैराना में गुजरात की पांच महिलाओं को बच्चे चोरी के शक में मोहल्ले वासियों ने जमकर पीटा



(रिपोर्ट- शमशाद चौधरी कैराना)

कैराना ।सोमवार

बच्चे चोरी की अफवाहों पर नहीं लग पा रहा है अंकुश
आपको बता दें कि जहां बच्चा चोरी की अफवाह से जिले का माहौल गर्म है। वहीं एक ताजा मामला जनपद शामली के कस्बा कैराना के मोहल्ला अफगानान निकट घौसा चुंगी से सामने आया है। जहां पर गुजरात निवासी पांच महिलाएं अपने परिवार के पालन पोषण के लिए रस्सी बेचने का कार्य करती है। रस्सी बेचने आई महिलाओं को शरारती तत्व के लोगों ने देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्चे चोर के शोर को सुनकर मोहल्ले वासियों एकजुट होकर पांचों महिलाओं के साथ मार पिटाई शुरू कर दी। बच्चा चोर की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची पांचों महिलाओं को कोतवाली लाया गया। कोतवाली के बाहर शरारती तत्वों का जमवाड़ा लगा रहा। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को इधर उधर किया। पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ की तो महिलाओं ने अपना नाम नन्नी पत्नी लखन, कल्पना पत्नी अशोक पंवार, गुनगुन पुत्री नन्नी, ककई पत्नी बलवंत पंवार, साइना पत्नी अमन पंवार निवासी गोविंद नगर उड़ान जिला सूरत गुजरात हाल निवासी रेलवे स्टेशन गोदाम पुल के पास पानीपत बताया महिलाओं का कहना है कि हम पानीपत से कैराना रस्सी बेचने के लिए आए थे कुछ लोगों ने हमें देख कर शोर मचाना शुरू कर दिया, और कहने लगे यह बच्चे चोरी करने वाली महिलाएं है, और हमारे बच्चों को हमसे छीन न लगे और हमारे साथ लोगों की भीड़ ने मार पिटाई शुरू कर दी।
सी ओ कैराना राजेश तिवारी का कहना की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी सी ओ कैराना राजेश कुमार तिवारी ने क्षेत्र के लोगों से यह भी अपील की है कि झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें और सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Wednesday, August 21, 2019

कैराना  में स्कूली बच्चों की सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़।खतरे में लाडलों की जान, जिम्मेदार हैं अनजान।

कैराना  में स्कूली बच्चों की सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़।
खतरे में लाडलों की जान, जिम्मेदार हैं अनजान।


कैराना । बुधवार

(रिपोर्ट- शमशाद चौधरी कैराना)



अभिभावक आज हर पालक अपने बच्चे के स्कूल पहुंचने से वापस आने तक चिंतित रहता है। क्योंकि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ताक पर रखकर स्कूल संचालक मनमानी कर रहे हैं। अंचलों से वाहनों से आने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर वर्षों पहले सुप्रीमकोर्ट ने एक गाइड लाइन बनाई थी, जिसका पालन करना प्रत्येक प्राइवेट संस्था संचालक के लिए जरूरी था।
लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस गाइड लाइन का पालन किसी भी शाला प्रबंधन द्वारा नहीं किया जा रहा है। वहीं स्कूली वाहनों को रोज बच्चों की जान से खिलवाड़ करते हुए जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों में देखा जा सकता है। जबकि कोर्ट के नियमानुसार स्कूली वाहन को पीले रंग से पेंट होना चाहिए। साथ ही उस वाहन पर शाला का नाम अंकित होना चाहिए।

क्षमता से अधिक बच्चे बैठाना, बच्चों से दुव्र्यवहार करना सहित गंतव्य स्थान तक बच्चों को न छोडऩा वाहन चालकों की आदत में शुमार हो चुका है। इस दौरान यदि कोई बच्चा शिकायत कर दे तो वाहन चालक द्वारा बच्चे को डांटकर चुप करा दिया जाता है जबकि पालकों से नियमित तौर पर बच्चों को ले जाने एवं घर पर छोडऩे के एवज में हर माह एक मोटी रकम  वसूल की जाती है।

ब्लॉक स्तर से लेकर ग्रामीण कैराना  की प्राइवेट शालाओं में आटो सहित अन्य वाहन गैस किट से संचालित हो रहे हैं।बच्चो को लाने ले जाने का कार्य करते हुए उनकी जान से खिलवाड किया जा रहा है। जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार स्कूली वाहनो मे गैस का उपयोग पूर्णत: वर्जित है। इस सब के बावजूद शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही।
प्राइवेट स्कूलों में शाला प्रबंधन वाहन व्यवस्था को लेकर अक्सर बचते रहता है।अधिकांश शालाओं में स्वयं के वाहन ही नहीं है तो पालकों से स्वयं के वाहन व्यवस्था करने के लिए कहा जाता है।
इसके अलावा अगर वह व्यवस्था करने में असमर्थ दिखते हैं तो स्कूल प्रबंधन द्वारा वाहन व्यवस्था की जाती है। अब वह किस प्रकार से वाहन चला रहे हैं, बच्चों को किस प्रकार से बैठा रहे हैं, इससे उन्हें कोई सरोकार नहीं होता।

घटना के बाद जागेगा प्रशासन
शिक्षा विभाग के आला अधिकारी एवं जिला प्रशासन किसी बड़ी घटना के बाद ही जागता है। वह भी दो-चार दिन औपचारिकता पूरी करने के बाद पुराने ढर्रे पर उतर आते हैं।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश
जबकि सुप्रीम कोर्ट ने कड़े शब्दों में प्रदेश में संचालित शाला प्रबंधन को एवं जिले के समस्त अधिकारियों को एक गाइड लाइन के तहत निर्देशित किया है कि अगर शाला के पास वाहन नहीं है, और वह किराए से वाहन की व्यवस्था करता है, तो उसपर पीला पेंट, शाला का नाम, गैस किट रहित वाहन, उसमे फस्र्ट एड बॉक्स होना आवश्यक है। वहीं वाहनों में अग्निशमन यंत्र तथा रफ्तार का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
इसके अलावा वाहनों में बच्चों के बैग रखने की समुचित व्यवस्था, वाहनों को सीसीटीवी लैस होने के साथ क्षमता से अधिक बच्चों को नहीं बैठाना चाहिए। यदि इन सभी बिन्दुओं का पालन किसी शाला प्रबंधन द्वारा नहीं किया जाता तो उनके विरुद्ध चालनी सहित कठोर कार्रवाई के प्रावधान किए गए हैं।
जिले से लेकर हर एक विकास खंड एवं अंचलों में दर्जनों शालाओं के वाहन आज भी गैस किटों द्वारा संचालित हो रहे हैं। क्षमता सेअधिक बच्चों को बैठाना तो आम बात है।


बच्चों की सुरक्षा के बड़े दावे करने वाले निजी स्कूलों द्वारा की जा रही नियमों की धज्जियां हर रोज छुंट्टी के वक्त देखी जा सकती है। कम जगह पर जानवरों की तरह बच्चों को ठूंसकर बैठाए जाने के बाद सड़कों पर रफ्तार भरते इन छोटे निजी वाहनों के प्रति न तो अभिभावक ही सतर्क है और न हि जिम्मेदार।
जिम्मेदारों का हाल यह है कि जून के बाद से अब तक नियम हवा में उड़ा रहे निजी वाहनों की धरपकड़ के लिए अभियान ही नहीं चलाया है। वहीं स्कूलों की बात की जाए तो दावा आधुनिक पढ़ाई और हाइटेक सुरक्षा का होता है लेकिन हकीकत में पूरे जनपद में स्कूल के नाम पर महज 101 वाहन पंजीकृत हैं जबकि बाकी स्कूल निजी वाहनों में बच्चों को ढो रहे हैं। सड़कों पर दर्जनों वाहन ऐसे भी हैं जिनमें मानक के विपरीत चालक एलपीजी गैस सिलेंडर से दौड़ा रहे हैं।

Tuesday, August 20, 2019

कैराना प्रेस क्लब भवन पर जनपद शामली के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने शोक सभा की

कैराना प्रेस क्लब भवन पर जनपद शामली के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने शोक सभा की


अध्यक्ष- महराब चौधरी





रिपोर्ट- शमशाद चौधरी कैराना 

शामली ।कैराना

जिस में सहारनपुर के पत्रकार एवं उसके भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी और परिजनों को 50 50 लाख रुपए मुआवजा एक सरकारी नौकरी की मांग की गई।

दरअसल मामला जनपद सहारनपुर का है। जहां पर पत्रकार आशीष जनवाणी व उसके भाई आशुतोष की घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर सामाजिक संगठनों व पत्रकारों में भारी रोष है। बुधवार को प्रेस क्लब भवन कैराना पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद शामली के इलेक्ट्रॉनिक्स व प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने दुख प्रकट किया व उत्तर प्रदेश सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग की गई। वही प्रेस क्लब कैराना रजिस्टर्ड के अध्यक्ष महराब चौधरी ने सरकार से मांग की की मृतक के परिजनों को 50 50 लाख रुपए एवं सरकारी नौकरी और हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की अगर हत्यारे गिरफ्तार नहीं होते हैं तो समस्त पत्रकार जगत भारी आंदोलन करने पर मजबूर होगा। इस दौरान शोक सभा में उपस्थित प्रेस क्लब कैराना रजिस्टर्ड अध्यक्ष  महराब चौधरी, मेहरबान अली कैरानवी, अंसार सिद्दीकी, गुलवेज सिद्दीकी, शमशाद चौधरी, रवि सोलाहानिया, वरुण कुमार, साहिल, चुन्नू चौधरी, उस्मान चौधरी आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।

कैराना क्षेत्र केेे गांव पावटी कलां मे वृद्ध  की  पीट-पीटकर हत्या, फैली सनसनी

कैराना शामली ।

कैराना क्षेत्र केेे गांव पावटी कलां मे वृद्ध  की  पीट-पीटकर हत्या, फैली सनसनी




 कैराना क्षेत्र के गांव पावटी कला में नई बाइक खरीदने की जलन में हमलावरों ने युवक और उसके पिता के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की जिससे  युवक के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए शामली अस्पताल ले जाते समय युवक के पिता की मौत हो गई अभी तक मामले मैं कोई तहरीर नहीं दी गई।


मंगलवार देर शाम गांव पावटी कला निवासी 45 वर्षीय नवाब अली का बेटा शाहरुख घर से  बाइक को लेकर बाहर निकला इसी दौरान पड़ोस के जमालु पक्ष के पांच छह युवकों ने शाहरुख पर छींटाकशी करते हुए कहा कि नई बाइक कहां से लाए हो जिस पर शाहरुख ने कहा कि उसने किस्तों पर बाइक ली है ।तभी आरोपियों ने किस्तों पर बाइक लेने की चिढत में कहा  सुनी शुरू कर दी एक युवक के साथ छेड़छाड़ कर दी इसी दौरान आरोपी युवक शाहरुख के साथ गाली-गलौच व मारपीट करने लगे ।बेटे शाहरुख की चीख-पुकार सुनकर शाहरुख के पिता नवाब अली जैसे ही घर से बाहर आए तो हमलावरों ने उसके साथ भी लाठी-डंडों व लात घूसों से जमकर मारपीट की जिससे नवाब अली बेहोश होकर गिर गए। बाद में हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए ।इसके बाद परिजन गंभीर रूप से घायल नवाब अली को शामली अस्पताल ले गए लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई बाद में परिजन मृतक के शव को लेकर कैराना सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे सूचना पर कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे तथा मृतक के परिजनों से जानकारी ली ।कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है साथ ही तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-
शमशाद चौधरी कैराना 

प्रधानमंत्री मोदी युवाओं को ले जा रहे हैं रोजगार की ओर: हरबीर मलिक प्रधान मंत्री कौशल केंद्र मै आज एक दिवसीय रोज़गार मेला का आयोजन किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी युवाओं को ले जा रहे हैं रोजगार की ओर: हरबीर मलिक


प्रधान मंत्री कौशल केंद्र मै आज एक दिवसीय रोज़गार मेला का आयोजन किया गया।




कैराना। मंगलवार को शामली जिले के कैराना स्थित एमपॉवर प्रगति द्वारा चलाए जा रहे प्रधान मंत्री कौशल केंद्र मै आज एक दिवसीय रोज़गार मेला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्र उपाध्यक्ष हरबीर मालिक, आंगनबाड़ी जिला अध्यक्ष सुजाता शर्मा द्वार मां सरसवती को दीप प्रोजल्लित कर शुभारंभ किया गया तथा उनके द्वार केंद्र पर चल रहे पांच अलग अलग ट्रेड के प्रथम आए छात्र एवं छात्राओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया  रोज़गार मेला में आए विभिन्न कम्पनी, पिज़्ज़ा थियेटर, बजाज सन्स, डिवाइन ग्रुप, अमोजोन, साई फ्यूचर, के प्रतिनिधि द्वार केंद्र से पास हुए सभी उम्मीदवारों का साक्षत्कार लिया गया ओर उनको रोज़गार के नए अवसर प्रदान किए गए। इस अवसर पर केंद्र प्रबंधक श्री प्रवीन शर्मा जी ने सभी कम्पनी  के प्रतिनिधि का धन्येवाद करते हुए सभी छात्र एवं छात्राओं को उनके उज्वल भविष्य की कामना के साथ आशीर्वाद दिया तथा साथ ही प्लेसमेंट मैनेजर भीम सेन जी ने बताया की प्रधान मंत्री जी की इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोज़गार से जोड़ना ह उसी उद्देश्य से केंद्र पर ये रोज़गार मेला का आयोजन किया जाता है जो कि भविष्य में भी रोज़गार के नए अवसरों के साथ समय समय पर आयोजित किया जाता रहेगा इस अवसर पर समस्त स्टाफगण मौजूद रहा। भाजपा क्षेत्र के उपाध्यक्ष हरबीर मलिक ने अपने विचार रखते हुए, कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी युवाओं को रोजगार की ओर ले जा रहे हैं और मेरी सभी युवाओं से यह अपील है कि वह अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें युवा बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा।

रिपोर्ट-
शमशाद चौधरी कैराना 

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...