Showing posts with label रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना. Show all posts
Showing posts with label रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना. Show all posts

Wednesday, October 23, 2019

दुःखद खबर : डॉक्टर ज़ाकिर के निधन से कैराना में शोक की लहर

दुःखद खबर : डॉक्टर ज़ाकिर  के निधन से कैराना  में शोक की लहर






रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

कैराना । नगर के डा. इकबाल  क्लीनिक के  डॉ ज़ाकिर  का आज शाम 7:00 बजे शामली के अस्पताल में  निधन हो गया। 48 वर्षीय डॉ जाकिर पुत्र इकबाल बीते कुछ दिनों  से अस्वस्थ चल रहे थे। आज शाम शामली निजी अस्पताल  में  ही उन्होंने अंतिम सांस ली मिलनसार व्यक्तित्व के धनी डॉ ज़ाकिर  ने कैराना  क्षेत्र में वर्तमान तथा इसके पूर्व में भी कई वर्षों तक अपनी सेवाएं दी थी, जिस कारण कैराना ब्लाक मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण के सैकड़ों परिवारों से वह सीधे जुड़ चुके थे । आज शाम उनकी असामयिक मौत की खबर से पूरे कैराना  में शोक की लहर दौड़ गई। उनके आवास के समीप परिचितों और शुभचिंतकों का जमावड़ा लगने लगा ।

Thursday, October 17, 2019

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के गंगोह आने से 1 दिन पहले चौधरी नाहिद हसन के मामा ने सुनाया अपना फैसला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के गंगोह  आने से 1 दिन पहले चौधरी नाहिद हसन के मामा ने सुनाया अपना फैसला



रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

 गंगोह विधानसभा उपचुनाव  वोटिंग 21 अक्टूबर को होनी है। वहीं सभी पार्टी के प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गंगोह विधानसभा क्षेत्र के कस्बा ननौता में 18 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी किरत सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ जी के आने से 1 दिन पहले कैराना विधायक चौधरी नाहिद हसन के मामा वसीम चौधरी ने सहारनपुर मे अपने आवास पर एक मीटिंग अपने समर्थकों के बीच में की और फिर सभी समर्थकों की सहमति पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी इरशाद चौधरी को समर्थन दिया।


गत 9 सितंबर को चौधरी नाहिद हसन व कैराना सीओ- एसडीएम के साथ गाड़ी के कागजात को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई थी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद कैराना सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था। गंगोह विधानसभा के चुनाव मैदान मे काग्रेस के टिकट से इमरान मसूद के छोटे भाई नोमान मसूद भी मैदान है। वहीं  कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने अपने समर्थकों के साथ जाकर नाहिद हसन के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम ज्ञापन सहारनपुर में दिया था। जिसके बाद चौधरी नाहिद हसन ने इमरान मसूद का समर्थन यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि पहले व जा कर मौलाना अरशद मदनी साहब से माफी मांगे। सूत्रों की माने तो चौधरी नाहिद हसन के मामा ने नाहिद हसन पर शामली पुलिस का शिकंजा कसने को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को भारी झटका देने के लिए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चौधरी इरशाद को समर्थन किया है।

Friday, October 4, 2019

पॉलिथीन पर लगे प्रतिबंध को बढ़ावा देने और पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सर्व समाज समिति के द्वारा बांटे जायेगे कपड़े के थैले

पॉलिथीन पर लगे प्रतिबंध को बढ़ावा देने और पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सर्व समाज समिति के द्वारा बांटे जायेगे कपड़े के थैले



रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

शामली। शुक्रवार

पॉलिथीन के इस्तेमाल को रोकने के मकसद से सर्व समाज समिति  की ओर से शामली शहर में कपड़े के थैले बांटने का अभियान चलाया जायेगा। इसकी जानकारी शुक्रवार को निवर्तमान शामली नगर  पालिका परिषद चेयरमैन अरविंद संगल ने मजिस्ट्रेट कार्यालय शामली में शामली जिला अधिकारी अखिलेश सिंह की उपस्थिति में दी।



 उन्होंने बताया कि  कपड़े के दस हजार थैले बनवाए जा रहे हैं। थैले बनाने का काम गरीब महिलाओं को दिया जाएगा, जिससे उन्हें रोजगार उपलब्ध होगा। संस्था की ओर से शहर के उन जगहों का चयन किया गया है, जहां पॉलीथिन का इस्तेमाल सबके ज्यादा होता है। 
इन जगहों को चिह्नित कर यहां पर कपड़ों के थैले बांटे जाएंगे, साथ ही लोगों को इसका महत्व समझाया जाएगा। सर्व समाज समिति  ने कपड़े के थैलों को शुक्रवार को शामली जिला अधिकारी अखिलेश सिंह की उपस्थिति में मजिस्ट्रेट कार्यालय में लॉन्च किया।  पदाधिकारियों व सदस्य ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में सहयोग की अपील की।

Monday, September 30, 2019

कैराना पुलिस को मिली सफलता, 40 हजार का इनामी बदमाश पकडा, चोरी की बाइक बरामद

कैराना पुलिस को मिली सफलता, 40 हजार का इनामी बदमाश पकडा, चोरी की बाइक बरामद 



रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

कैराना । रविवार

कैराना । गांव खुरगान से आते समय बाईपास पर पुलिस के हत्थे चढ़ा, खुरगान का निवासी एवं 40 हजार का ईनामी कुख्यात बदमाश अंकित मुखबिर की सूचना पर खुरगान गांव से आने वाले बाईपास पर खुरगान के निवासी को पकड़ा जिस पर पुलिस ने पूछताछ करते हुए पूरी जांच पड़ताल की । मौके से चोरी की एक मोटरसाइकिल तथा 5 किलो डोडा पोस्त एक तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुए पुलिस की पूछताछ में कुख्यात बदमाश ने अपना नाम अंकित पुत्र तिलकराम निवासी खुरगान , थाना कैराना , जनपद शामली का निवासी बतलाया। जब पुलिस ने अंकित का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पुलिस के सामने आया, अंकित पर सहारनपुर के 4 मुकदमें , शामली जनपद के 5 तथा हरियाणा में 9 मुकदमे दर्ज है ।


 मौके पर पकड़ी गई मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 06 हवाई वैसे 45 चोरी की साबित हुई तथा एक तमंचा वह दो जिंदा कारतूस 12 बोर और 5 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ है। पकड़ा गया बदमाश  सहारनपुर से ₹15000 तथा शामली एसपी अजय कुमार पांडे द्वारा 25000 का इनामी पहले से ही घोषित हुआ है, यानी के कुल ₹40000 का इनामी बदमाश कैराना पुलिस के हत्थे चढ़ा है।  एसपी अजय कुमार पांडे ने कुख्यात अपराधी अंकित को पकड़ने वाली कैराना पुलिस टीम को शाबाशी दी है।

Sunday, September 29, 2019

कैराना नगर में धूमधाम से निकली श्री राम बारात, शोभा यात्रा के दौरान राम भक्तों ने लगाए जय श्रीराम के नारे

कैराना नगर में धूमधाम से निकली श्री राम बारात, शोभा यात्रा के दौरान राम भक्तों ने लगाए जय श्रीराम के नारे




रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

कैराना । रविवार

रामलीला महोत्सव में चल रहे लीला मंचन में भगवान श्रीराम की भव्य बारात निकाली गई। शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते समय बारात का पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया।



 लोगों ने जगह-जगह आरती उतार कर प्रभु की पूजा अर्चना भी की। आपको बता दें कि गौशाला भवन कैराना में चल रहे, श्री राम लीला महोत्सव के आठवें दिन श्री राम बारात शोभायात्रा धूम धाम से नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई।



 जिसमे राजा दशरथ, महाराज अग्रसेन, दुर्गा माता, ब्रह्मा विष्णु ,महेश लक्ष्मी जी, विश्वामित्र जी, राम लक्ष्मण,  भरत, शत्रुघन आदि की झाँकी आकर्षण का केंद्र रही।



 इस दौरान थानाध्यक्ष कैराना यशपाल धामा भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे l भगवान राम की बारात में भक्तगण झूमते नजर आए इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयपाल सिंह, महासचिव राजेश नामदेव, सोनू मित्तल, अभिषेक गोयल, संजू वर्मा, अतुल गर्ग, प्रमोद गोयल, सोनू नेता, नीरज गोयल,  अंशुल गोयल, अर्पित गोयल, आशु सपेटा, शिवम, जयपाल, रोहित बच्चा, शिवम गोयल, शुभम, सनी, सागर मित्तल, डॉ राम कुमार गुप्ता, सुशील सिंगल,  सतीश प्रजापति, सुनील टिल्लू, विजय नारायण, ऋषि पाल, अंकुर, अंकित, आकाश आदि मौजूद रहे । वहीं  सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी पुलिस बल के पैरामिलिट्री के जवान शोभा यात्रा के दौरान नगर के मुख्य मार्गों पर तैनात रहे।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन समिति ने हवन पूजन के साथ मनाई अग्रसेन जयंती

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन समिति ने हवन पूजन के साथ मनाई अग्रसेन जयंती



रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

कैराना। रविवार

 हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी कस्बा कैराना के महाराजा अग्रसेन पार्क पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन समिति की और से आज अग्रसेन जयंती पर हवन पूजन का आयोजन किया गया। 


जिसमें मुख्य यजमान के तौर पर श्री सुनील गोयल और बुललीने हवन पूजन किया। इसके उपरांत आज अग्रसेन पार्क पर महाराजा अग्रसेन को माल्यार्पण करते हुए अग्रसेन पार्क के जीर्णोद्धार के लिए नीव भूमि पूजन किया गया, तथा निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया। 



उक्त आशय की जानकारी देते हुए श्री आलोक गर्ग और मयंक गोयल एडवोकेट ने बताया कि इस बार महाराजा अग्रसेन पार्क का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो अग्रवाल समाज के सहयोग से किया जाएगा। हवन पूजन के उपरांत महाराजा अग्रसेन को माल्यार्पण करते हुए मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई तथा सभी ने एक दूसरे को मिष्ठान आदि खिलाकर अपनी खुशियां मनाई 


इस दौरान श्री नरेश चंद, राजेंद्र, सुभाष चंद सिंघल, श्री प्रेम चंद गर्ग एडवोकेट, अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मित्तल, महासचिव मनोज गर्ग, शगुन मित्तल, अमन, विशाल कंसल, सचिन सिंघल, संजीव कंसल, आशु गर्ग, अभिषेक गोयल, राकेश निर्मल मास्टर,  अतुल गर्ग आदि मौजूद रहे।

Saturday, September 28, 2019

सिया के हुए राम जनक ने रचाया सीता का स्वयंवर

सिया के हुए राम जनक ने रचाया सीता का स्वयंवर



कैराना। हर वर्ष की भांति इस वर्ष की गौशाला भवन कैराना में चल रहे श्री राम लीला महोत्सव के सातवें दिन शनिवार को राजा जनक द्वारा एलान कराया जाता है कि जो भी शंकर भगवान के धनुष को चिल्ला चढ़ाएगा वह उसी से अपनी पुत्री सीता जी का विवाह करेंगे और अपने मंत्री को आदेश देते हैं कि राजा जनक की इस ऐलान की मुनादी सारे नगरों में कराई जाए जिस पर राजा जनक के संकल्प की मुनादी कराई जाती है


 इसके उपरांत राजा जनक के महल में सीता स्वयंवर रचाया जाता है जहां पर दूर-दराज से अनेकों राजा महाराजा आदि आते हैं और शंकर भगवान के धनुष को उठाने का प्रयास करते हैं परंतु कोई भी शंकर भगवान के धनुष को हिला भी नहीं पाता है तभी इसी दौरान लंका के राजा रावण शंकर भगवान के धनुष को तोड़ने के लिए वहां पर पहुंच जाते हैं जिस पर  नारायण भगवान को इस बात का पता चलता है कि रावण भी शंभू चाप तोड़ने के लिए सीता स्वयंवर में पहुंचा है और रावण शंकर भगवान का परम भक्त है वह शंकर जी का जाप तोड़ सकता है तो कपटता से आकाशवाणी कराई जाती हैं है कि रावण तेरी बहन कुम्भनी को मयदानव राक्षस उठाकर ले जा रहा है तभी रावण धनुष यज्ञ से बिना धनुष तोड़े वापस चला जाता है और कहता है कि पहले अपनी बहन की रक्षा करूंगा l किसी राजा के द्वारा शंभू चाप न तोड़े जाने पर जनक बहुत क्रोधित होते हैं और सभी को महल खाली करने का आदेश दे देते हैं वहीं दूसरी ओर सीताजी भी मन ही मन बहुत परेशान होती हैं क्रोधित जनक को देखकर लक्ष्मण जी से रुका नहीं जाता और वह जनक को खरी-खोटी सुना देते हैं जिस पर विश्वामित्र जी लक्ष्मण जी को शांत करते हैं और रामचंद्र जी को आदेश देते हैं 


कि शंकर भगवान का चाप आप तोड़कर इस कार्य को पूर्ण कीजिए और जिसके अनुपालन में श्री रामचंद्र जी गुरु विश्वामित्र जी का आदेश लेकर शंकर भगवान के चाप को तोड़ देते हैं जिस पर श्री रामचंद्र जी और सीता जी के विवाह संपन्न कराया जाता है शंकर जी के चाप को तोड़ने पर परशुराम जी को जब जानकारी होती है तो क्रोधित परशुराम जनक के महल में पहुंच जाते हैं और शंकर जी के चाप को तोड़ने वाले अपने दुश्मन के बारे में राजा जनक से पूछते हैं जिस पर लक्ष्मण जी परशुराम जी की मजाक बनाते हैं और कहते हैं कि ऐसे ऐसे धनुष हमने बचपन में बहुत तोड़े हैं और गुस्से से क्रोधित परशुराम जी गुस्से में अपनी फरसा राम लक्ष्मण की हत्या करने के लिए उठाते हैं परंतु वह अपनी फंरसा नहीं चला पाते तब उन्हें जानकारी होती है कि राम लक्ष्मण साधारण मालूम नहीं है बल्कि नारायण के अवतार हैं और नारायण से क्षमा याचना मांगते हैं 


वही रामलीला को देखने के लिए भारी संख्या में महिला और पुरुष पुरुष श्रद्धालु गण मौजूद रहे सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी पुलिस बल तैनात रहा l मुनादी का अभिनय पंडित वीरेंद्र वशिष्ठ जनक का अभिनय ऋषि पाल शेरवाल राम का सतीश प्रजापत लक्ष्मण का राकेश प्रजापत वशिष्ठ का आशु गर्ग सीता का शिवम गोयल सखी का शिवम धीरू महाराजाओं का का का वैभव सनी पुनीत गोयल राकेश सप्रेटा प्रमोद गोयल सोनू रावण का शगुन मित्तल परशुराम का नवीन शर्मा गुड्डू ने किया l

पुलिस का खौफ, जेल से जमानत पर आए युवक ने की अपराध से तौबा एसपी शामली अजय कुमार पांडे की सख्त कार्रवाई के चलते अपराधी छोड़ रहे हैं अपराधिक रास्ते

पुलिस का खौफ, जेल से जमानत पर आए युवक ने की अपराध से तौबा

एसपी शामली अजय कुमार पांडे की सख्त कार्रवाई के चलते अपराधी छोड़ रहे हैं अपराधिक रास्ते



रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

शामली । शनिवार

कैराना के हिस्ट्रीशीटर अपराधी आमिल पुत्र जमशेद ने आज शनिवार को एसपी शामली अजय कुमार पांडे के सम्मुख पेश होकर अपराधिक रास्ते छोडकर साधारण व सामान्य जीवन जीने की भीख मांगी और कहा कि वह कुसंगति के कारण गलत व अपराधिक रास्ते पर चला गया था । अब  अपने बच्चों को मेहनत मजदूरी करके उनका पालन पोषण करना चाहता है । वह हर रोज अपने कैराना थाने मे अपनी हाजिरी लगाने को तैयार है । शामली एसपी ने उसकी प्रार्थना स्वीकार करते हुए इंस्पेक्टर कैराना को जांच के आदेश दिए हैं ।‌
शामली एसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि आमिल के खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमे हैं वह दुर्दांत अपराधी और हिस्ट्रीशीटर कैराना थाना का हिस्ट्रीशीटर है हत्या के एक मामले में 4 साल की जेल काटकर अभी पांच रोज पहले अपने घर लौटा है ।


शामली पुलिस की ताबडतोड एवं सख्त कार्यवाही से अपराधियों ने टेक दिये घुटने


आमिल निवासी कैराना (शामली) ने मेरे ऑफिस में  पेश होकर अपराधिक जीवन छोडने एवं सामान्य जीवन जीने की इच्छा जताई है । और पुलिस ऐसे लोगों को सुधरने का मौका बिल्कुल देगी । कैराना इंस्पेक्टर से इस पर सतर्क निगाह रखने को कहा गया है । और जांच के आदेश दे दिए हैं । शामली जनपद के एसपी अजय कुमार पांडे ने एक बार फिर दोहराया कि शामली पुलिस दुर्दांत अपराधियों और कुख्यातों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए है । उन पर कमरतोड़ कार्रवाई करेगी । अब तक भी पुलिस ने जनपद के दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ क्रैकडाउन , ऑपरेशन कुंडली जैसे अभियान चलाये हुए है । और साथ ही जो अपराधी पुलिस पर गोली चलाते हैं पुलिस भी उनका जवाब उसी भाषा में देते हुए सख्त कार्रवाई कर रही है। अपराधियों पर की गई सख्त कार्रवाई से अपराधी अपराध करने का रास्ता छोड़ रहे हैं ।

मुनि विश्वामित्र के साथ वन में गए राम-लक्ष्मण ने रक्षसाें सहित ताड़का का वध कर किया उद्धार

मुनि विश्वामित्र के साथ वन में गए राम-लक्ष्मण ने रक्षसाें सहित ताड़का का वध कर किया उद्धार




कैराना  गौशाला भवन कैराना में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव के छठे दिन शुक्रवार को ताड़का वध और जनक नगरी में पहुंचे राम-लक्ष्मण की लीला का मंचन किया है गौशाला भवन रामलीला का मैदान श्रद्धालुओं से खचाखच भरा नजर आया सर्वप्रथम रामलीला मंचन में विश्वामित्र जी द्वारा राम लक्ष्मण को बताया गया कि सामने जो राक्षसी है 



वह ताड़का नामक राक्षसी है जो बहुत ही भयंकर तथा अत्याचारी प्रवृत्ति की है जिस पर राम लक्ष्मण जी और ताड़का का युद्ध होता है और भगवान राम ताड़का का वध कर देते हैं उसके उपरांत अहिल्या का उद्धार श्री राम लक्ष्मण जी के द्वारा किया गया के उपरांत जनकपुरी के राजा राजा जनक अपनी पुत्री सीता जी के स्वयंबर की विचार बनाते हैं जिसका न्योता वे गुरु विश्वामित्र जी को भी लेकर आते हैं इसी दौरान गुरु विश्वामित्र जी राम लक्ष्मण से पूजा-अर्चना करने हेतु पुष्प वाटिका से पुष्प तथा पूजा-अर्चना करने के लिए कहते हैं 


 जहां पर श्री राम लक्ष्मण माता रानी के दर्शन करते हुए पूजा आदि करते हैं इसी दौरान वहां पर सीता जी अपनी सखियों के साथ पहुंच जाती हैं जहां रामचंद्र जी और सीता जी एक दूसरे को देख कर मन ही मन बहुत प्रसन्न होते हैं सीता जी दुर्गा माता से प्रार्थना करती है कि माता रानी कल स्वयंवर के दौरान


 श्री रामचंद्र जी ही मेरे पति हो इस दौरान रामचंद्र जी का अभिनय सतीश प्रजापति लक्ष्मण जी का अभिनय राकेश प्रजापति सीता जी का विनय शिवम गोयल बावली सखी का विनय सागर मित्तल सनी शिवम विश्वामित्र जी का अभिनय आशु गर्ग ने किया वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से उप निरीक्षक धर्मेंद्र यादव भारी पुलिस बल के साथ रामलीला मैदान में मौजूद रहे l

Friday, September 27, 2019

राक्षसों के संहार के लिए दशरथ से राम लक्ष्मण को मांगकर ले गए विश्वामित्र

राक्षसों के संहार के लिए दशरथ से राम लक्ष्मण को मांगकर ले गए विश्वामित्र



कैराना। बृहस्पतिवार

कैराना । गौशाला भवन में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव के पांचवे दिन बृहस्पतिवार को बहुत ही सुंदर शाही दरबार की लीला का मंचन किया गया वही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।


 रामलीला महोत्सव में सर्वप्रथम दिखाया गया कि गुरु विश्वामित्र जी अपनी पूजा और तपस्या में विलीन रहते हैं तभी वहां पर सुभाऊ और मारीच जैसे दानव पहुंच जाते हैं और उनकी तपस्या को भंग करते हुए उन्हें  तंग व परेशान करते हैं जिससे क्रोधित गुरु विश्वामित्र सीधे महाराजा दशरथ के शाही दरबार में जाने का मन बनाते हैं वहीं दूसरी ओर राजा दशरथ द्वारा अपना शाही दरबार लगाया गया जिसमें राजा दशरथ द्वारा अपने नगर के सभी सेवकों को बुलाकर उनकी इच्छा अनुसार उनको उपहार आदि दिए जाते हैं।



 जिसमें पंडित रोहतास भारद्वाज द्वारा भिखारी की बहुत ही सुंदर झांकी प्रस्तुत किया गया साथ ही राकेश सप्रेटा और श्री प्रमोद गोयल जी द्वारा देशभक्ति की बहुत ही सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई इसी दौरान राजा दशरथ के दरबार में गुरु विश्वामित्र पहुंच जाते हैं और अपनी सारी समस्याओं को बताते हैं महाराजा दशरथ गुरु विश्वामित्र जी को कहते हैं कि आपकी रक्षा करना सूर्यवंशी का धर्म है इस कारण मैं आपके साथ चलने के लिए तैयार हूं परंतु गुरु विश्वामित्र जी राजा दशरथ को बोलते हैं कि आप राम लक्ष्मण को मेरे साथ भेज दीजिए जिस पर राजा दशरथ कहते हैं कि राम लक्ष्मण अभी नन्हे मुन्ने बच्चे हैं जिस पर विश्वामित्र जी उन्हें बताते हैं कि राम लक्ष्मण एक साधारण मनुष्य नहीं है।


 बल्कि नारायण भगवान का अवतार है परंतु राजा दशरथ पुत्र मोह में उन्हें भेजने से इनकार कर देते हैं जिससे क्रोधित विश्वामित्र जी जाने लगते हैं तभी वहां पर गुरु वशिष्ठ उन्हें रोक देते हैं और राजा दशरथ को अपने विचार करने के लिए बोलते हैं जिस पर राजा दशरथ गुरु की आज्ञा का पालन करते हुए विश्वामित्र जी के साथ राम लक्ष्मण को भेज देते हैं l इस दौरान राजा दशरथ का अभिनय रामअवतार मित्तल गुरु वशिष्ठ अभिनय मुंशी कैलाश चंद विश्वामित्र जी का आशु गर्ग  मारीच और सुभाऊ का राजेश नामदेव राकेश सप्रेटा मंत्री सुमंत का ऋषिपाल राम का सतीश लक्ष्मण का राकेश प्रजापति खजांची का राकेश वर्मा ने किया l इस दौरान जयपाल सिंह, विजय नारायण अमित अंकुर अभिषेक  गोयल आशु अतुल आदि मौजूद रहे l

तपस्या नारी सेवा समिति चैरिटी बल ट्रस्ट की जमालपुर (गुजरात) में मीटिंग हुई संपन्न

तपस्या नारी सेवा समिति चैरिटी बल ट्रस्ट की जमालपुर (गुजरात) में मीटिंग हुई संपन्न


रिपोर्ट- गुजरात। बृहस्पतिवार 

तपस्या नारी सेवा समिति चैरिटी बल ट्रस्ट की मीटिंग जमालपुर मे राष्ट्रीय अध्यक्ष रिशिदा ठाकुर कि अध्यक्षता में हुई। मीटिंग का संचालन संगठन मंत्री माधुरी बेन किया। मीटिंग का आयोजन हर्षा बेन ने किया। मिटिंग में  स्वास्थ सेवाओं व सामाजिक महिलाओं को सायबर क्राइम सहित विभिन्न जानकारियां दी गई।


 इस दौरान उपस्थित महिलाओं को नियम कानून व उनके अधिकार सहित मातृ शक्ति व विभिन्न विषयों की जानकारी से अवगत कराया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रिशिदा ठाकुर  ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। शासन द्वारा भी महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। 


महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने विभिन्न संगठनों द्वारा भी आर्थिक सहायता प्रदान कर रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने हक व अधिकार के लिए अपनी आवाज को बुलंद करना होगा। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व शोषण के खिलाफ संघर्ष करना चाहिए। मीटिंग को संबोधित करते हुए हर्षा बेन ने कहा कि बेटा-बेटी में भेदभाव न करे, बेटियां बेटों से भी अच्छी होती हैं, जो समय के रहते बुढ़ापे में मां-बाप का ज्यादा ध्यान रखती है। बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा देनी चाहिए। मीटिंग में महिलाएं उपस्थित रही।

Thursday, September 26, 2019

खबर का असर रामलीला मार्ग पर छाया था अंधेरा, कैराना पालिका के पदाधिकारी ने आनन-फानन में स्ट्रीट लाइट सही कराई चमक उठा रामलीला का मार्ग

खबर का असर

 रामलीला  मार्ग पर छाया था अंधेरा, कैराना पालिका के पदाधिकारी ने आनन-फानन में स्ट्रीट लाइट सही कराई

चमक उठा रामलीला का मार्ग



रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

कैराना। बृहस्पतिवार

कैराना की गौशाला भवन में आयोजित रामलीला मंचन कार्यक्रम के दौरान चौक बाजार से गौशाला मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाईट के खराब हो रही थी। खराब होने के कारण  अंधेरा छाया हुआ था। जिसकी खबर भारतीय स्वतंत्र पत्रकार पत्रिका ने प्रमुखता से प्रसारित की थी। आपको बता दें कि कैराना की गौशाला भवन में 22 सितंबर से रामलीला मंचन कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है। वहीं चौक बाजार से गौशाला भवन मार्ग पर लगी हुई स्ट्रीट लाइट खराब हो रही थी। भारतीय स्वतंत्र पत्रकार पत्रिका की खबर का असर बृहस्पतिवार  को जब  देखने को मिला। नगरपालिका कैराना के पदाधिकारी  ने बृहस्पतिवार कि सुबह आनन-फानन में स्ट्रीट लाइट सही करायी। बताया जाता है कि रामलीला मंचन कार्यक्रम को देखने के लिए कस्बे व दूरदराज से भारी संख्या में लोग आते हैं और महिलाएं वह बुजुर्ग का भी बड़े शौक से रामलीला देखने बड़ी संख्या में यहाँ पर आते है। अब रामलीला मंच का मार्ग प्रकाश से उजागर हो रहा है।  रात में शहर की सड़कों को रोशन करने की व्यवस्था खबर चलने के बाद से सही हो गई है। शहर के मुख्य मार्गो पर लगी । स्ट्रीट लाइटो को नगर पालिका ने सही करा दिया है। जिससे नगरवासियों में नगरपालिका के प्रति रोष समाप्त हो गया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैराना नगर में एक क्लीनिक पर मारा छापा किया सील, झोलाछाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैराना नगर में एक क्लीनिक पर मारा छापा किया सील, झोलाछाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप




रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 


कैराना।  बृहस्पतिवार को एसीएमओ डॉ अशोक हांडा व तहसीलदार रणवीर सिंह ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जिसमें टीम द्वारा मोहल्ला आलदरमियान स्थित डॉ इकबाल हसन क्लीनिक पर छापा मारा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैराना कोतवाली पुलिस को साथ लेकर  इकबाल हसन के क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की जहां   क्लीनिक में एलोपैथिक दवाइयां भी प्रयोग में होती पाई गई। 


जिसके बाद एसीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक  को  सील कर दिया।  टीम की छापे  के दौरान संबंधित चिकित्सक डॉ जाकिर के द्वारा अपना पंजीकरण आयुर्वेदिक व यूनानी कार्यालय मुजफ्फरनगर से होना बतलाया।  किंतु क्लीनिक में एलोपैथिक दवाइयां भी प्रयोग में होती पाई गई। 


जनपद शामली का पंजीकरण दिखलाया गया। जिसको पिछले 4 वर्षों से नवीनीकरण ना होना पाया गया।


                  सीएमओ संजय भटनागर

 वही क्लीनिक के डॉ जाकिर द्वारा आयुर्वेदिक पंजीकरण के आधार पर एलोपैथिक दवाइयों के इस्तेमाल किए जाने व जनपद शामली से 4 वर्षों से नवीनीकरण ना कराए जाने एवं निरंतर एलोपैथिक दवाइयों का प्रयोग नियम विरुद्ध किये  जाने के कारण  क्लीनिक को टीम द्वारा सील कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्यवाही से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा रहा।

Wednesday, September 25, 2019

दशरथ के घर जन्मे राम अयोध्या में बधाई

दशरथ के घर जन्मे राम अयोध्या में बधाई



कैराना । बुधवार

 गौशाला भवन कैराना में चल रहे श्री राम लीला महोत्सव के चौथे दिन श्री राम जन्म की बहुत सुंदर लीला का मंचन किया गया l आपको बता दें कि श्री राम की लीला को देखने के लिए गौशाला भवन  महिलाओं और पुरुषों श्रद्धालुओं से खचाखच भरा नजर आया l राजा दशरथ अपने कुल में कोई संतान की प्राप्ति न होने के कारण परेशान होकर अपने गुरु वशिष्ठ के पास जाकर संतान प्राप्ति के लिए उपाय पूछते हैं तो गुरु वशिष्ठ बताते हैं कि आपको पुत्र कामना यज्ञ कराना पड़ेगा और वह यज्ञ श्रगी ऋषि के द्वारा कराना पड़ेगा तो राजा दशरथ शृंगी ऋषि को प्रश्न करके लाने के लिए अप्सराओं को भेजते हैं तो श्रगी ऋषि यज्ञ करते हैं तब कौशिल्या को स्वपन दिखता है कि उसको विष्णु भगवान आशीर्वाद देते हैं कि मैं तुम्हारी कोक से जन्म लेकर संसार का उद्धार करुगा जिससे राजा दशरथ की रानीओ को चार पुत्र प्राप्त होते हैं जिस पर राजा दशरथ मन ही मन बहुत प्रश्न होते हैं तो और गुरु वशिष्ठ को बुलाकर उनके नाम कर्ण संस्कार करवाते हैं जिस पर गुरु जी उनके नाम क्रमशः राम लक्षमण भरत शत्रुघ्न रखते हैं l राम जन्म पर अयोध्या में खुशियों की लहर दौड़ पड़ती है और घरों में द्वीप जलाकर और अयोध्या नगरी को सजाया जाता है साथ ही राम जन्म पर बधाईया गाई जाती है ।



बधाईओ में सुंदर सुंदर भजन ढोल नगाड़ों पर नृत्य किया गया l वशिष्ठ का अभिनय आँशु बुक सेलर ,दशरथ का रामावतार मित्तल, शृंगी ऋषि राकेश, अप्सरा सन्नी, कौशल्या सागर मित्तल, विष्णु भगवान का सतीश ,मंत्री मोहित, तथा बधाईया जयपाल सिंह, सप्रेटा, रोहित, सन्नी, सागर, शिवम,अनिल कुगरवाल, पुनीत गोयल, टीटू, ने किया l इस दौरान राकेश वर्मा,दीपक, आशु, राजेश नामदेव अमित सोनू नेता संजू सुनील गोयल, नीलू डोली, रविता,अतुल अरविंद, बबलू, मोनू ,अभिषेक, काका, सोनू अंकित, आदि मौजूद रहे l सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपनिरीक्षक सुधीर कुमार मय पुलिस बल मौजूद रहे l

कैराना ,पालिका की सड़कों पर चमक दमक बिखेरने वाली व्यवस्था हुई ध्वस्त। रामलीला मार्ग पर छाया अंधेरा, पालिका के पदाधिकारी सोये कुभकर्णी नींद

कैराना ,पालिका की सड़कों पर चमक दमक बिखेरने वाली व्यवस्था हुई ध्वस्त।

रामलीला  मार्ग पर छाया अंधेरा, पालिका के पदाधिकारी सोये कुभकर्णी नींद



रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

कैराना। बुधवार

कैराना की गौशाला भवन में आयोजित रामलीला मंचन कार्यक्रम के दौरान चौक बाजार से गौशाला मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाईट के खराब होने से अंधेरा छाया हुआ है। आपको बता दें कि कैराना की गौशाला भवन में 22 सितंबर से रामलीला मंचन कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है। वहीं चौक बाजार से गौशाला भवन मार्ग पर लगी हुई स्ट्रीट लाइट खराब हो हो रही है। लेकिन नगरपालिका कैराना के पदाधिकारी  कुंभकरण की नींद सोये हुए है। बताया जाता है कि रामलीला मंचन कार्यक्रम को देखने के लिए कस्बे व दूरदराज से भारी संख्या में लोग आते हैं और महिलाएं वह बुजुर्ग का भी बड़े शौक से रामलीला देखने बड़ी संख्या में यहाँ पर आते है । इसके बावजूद भी नगरपालिका के पदाधिकारी लापरवाह नजर आ रहे हैं। रात में शहर की सड़कों को रोशन करने की व्यवस्था चौपट होने लगी है। शहर के मुख्य मार्गो पर लगी स्ट्रीट लाइटो पर नगर पालिका ने जरा सा भी ध्यान नहीं दिया! हालांकि बिजली गुल होते ही सड़कों पर अंधेरा होते देखा है मगर बिजली रहने के बावजूद भी सड़कों पर अंधेरा कायम रहता है। स्ट्रीट लाइटो के खराब होने के कारण मार्ग पर अंधेरे में किसी भी समय अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है। जिससे नगरवासियों में नगरपालिका के प्रति रोष व्याप्त है।

Sunday, September 22, 2019

काल के कायल है आज भी कैरानावासी श्री रामलीला का काल निकाला जायेगा आज साम्प्रदायिक सौहार्द-प्रेम व भाईचारे की मिसाल कायम करता काल

काल के कायल है आज भी कैरानावासी

श्री रामलीला का काल निकाला जायेगा आज

साम्प्रदायिक सौहार्द-प्रेम व भाईचारे की मिसाल कायम करता काल 



कैराना। श्री रामलीला महोत्सव पर काल जुलूस निकालने की परंपरा भले ही दम तोड़ चुकी हो, लेकिन कैराना का काल जुलूस आज भी निकाला जाता है। सदियों पुरानी इस परंपरा को जीवित रखने में हिन्दू ही नहीं, बल्कि मुस्लिम समुदाय भी पूरी जिम्मेदारी से साथ निभा रहा है। काल जुलूस यहां हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के सौहार्द, प्रेम व भाईचारे की मिसाल कायम कर रहा है। कैराना की यह मिसाल इसीलिए आज भी बेमिसाल है। कैराना में यह उत्सव सोमवार को आयोजित किया जायेगा। मजहबी दीवार पर रखी नफरत की नींव कैराना में आकर दफन हो जाती है। सालों से चली परंपरा को देखना हो तो कभी कैराना आइये। शामली जिला मुख्यालय से मात्र 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दानवीर कर्ण की इस नगरी में दोनों संप्रदाय के लोग देशभर में अनोखी मिसाल कायम कर दिखा रहे हैं। कैराना की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पूरे देश में देखने लायक है। हिन्दू परंपरा के अनुसार, श्री रामलीला महोत्सव अक्सर हर शहर में शुरू हो चुका है, लेकिन इसके बीच निकाले जाने वाले काल के जुलूस की परंपरा अब कहीं नहीं देखी जाती। कैराना देश में एकमात्र ऐसा नगर है, जहां यह परंपरा आज भी जारी है। विशेष बात यह है कि काल के इस जुलूस में हिन्दूओ के साथ साथ मुस्लिम भी बढ़-चढ़कर भाग लेते और जुलूस निकलाते हैं। यही नहीं, जहां तक होता है, वहां तक सहयोग भी प्रदान करते हैं। सोमवार को कैराना में श्री गौऊशाला भवन से  यह बड़ा जुलूस निकाला जायेगा। यह नगर के मुख्य चौक बाजार,जोडवा कुआं,सर्राफा बाजार,पुराना बाजार, जामा मस्जिद, मीना बाजार, पटटोवाला, गुम्बद, आलकलांं,पानीपत-खटीमा राजमार्ग,भगवान महावीर मार्ग व बाजार बेगमपुरा से होता हुआ वापस श्री गौऊशा

कैराना नगर में निकाली बड़ी धूमधाम से शंकर भगवान की बारात


कैराना नगर में निकाली बड़ी धूमधाम से शंकर भगवान की बारात



रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

कैराना। रविवार 

कैराना । राम लीला महोत्सव के तत्वावधान में रविवार  को भगवान शंकर महादेव की बारात ने धूम धाम से दर्जन भर विभिन्न देवी देवताओं के स्वरूपों से सजी झांकियां के साथ बैंड बाजों की धुन पर नगर भ्रमण किया। बारात शोभा यात्रा गौशाला भवन से चल कर, चौक बाजार से जुड़वा कुआं, पुराना बाजार, मुहल्ला गुंबद होकर शामली बस अड्डे पर आई। यहा करहल : राम लीला महोत्सव के तत्वावधान में रविवार को भगवान शंकर महादेव की बारात ने धूम धाम से दर्जन भर विभिन्न देवी देवताओं के स्वरूपों से सजी झांकियां के साथ बैंड बाजों की धुन पर नगर भ्रमण किया।


  इस शोभा यात्रा में शंकर जी के बारातियों में नारद मुनि, श्रीकृष्ण भगवान, दर्जनों की संख्या में भूत प्रेत एवं अन्य तमाम झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। बारात नगर के मुख्य मार्गो से होकर गौशाला भवन में पहुंची। यहां पर पं. वीरेंद्र कुमार ने शंकर पार्वती का विवाह सम्पन्न कराया। 


 इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद रही। खास बात यह रही कि बारात को देखने जन समूह उमड़ पड़ा। इस शोभा यात्रा में शंकर जी के बारातियों में नारद मुनि, श्रीकृष्ण भगवान, दर्जनों की संख्या में भूत प्रेत एवं अन्य तमाम झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं।



 इस दौरान रामलीला कमेटी के जयपाल सिंह  महासचिव राजेश नामदेव सोनू मित्तल अभिषेक गोयल संजू वर्मा अतुल गर्ग प्रमोद गोहर सोनू नेता नीरज गोयल अंशुल गोयल अर्पित गोयल आशु  सप्रेता  शिवम  जयपाल रोहित बच्चा शिवम गोयल शुभम सनी सागर मित्तल डॉ राम कुमार गुप्ता सुनील सिंघल  सतीश प्रजापति सुनील टिल्लू विजय नारायण अंकुर अंकित आकाश आदि बारात की पूरी व्यवस्थाएं देखते रहे। इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद रही। खास बात यह रही कि बारात को देखने जन समूह उमड़ पड़ा।

श्रीरामलीला का हुआ उद्घाटन नारद लीला दिखाई गई।

श्रीरामलीला का हुआ उद्घाटन नारद लीला दिखाई गई।





कैराना। कैराना स्थित गऊशाला भवन में श्रीरामलीला के प्रथम दिन श्रीनारद जी की लीला नाटिका के माध्यम से दिखाई गई। 

रविवार को देर सायं गऊशाला भवन में श्रीरामलीला का शुभारंभ किया गया जिसमें श्री अजय सिंघल और अनिल चौहान भाजपा नेता द्वारा दीप प्रज्वलित कर श्री राम लीला का शुभारंभ किया गया ।



  जिसमें प्रथम दिन नारद जी की लीला नाटिका के माध्यम से दिखाई गई। रामलीला मंचन में सर्वप्रथम नट ओर नटनी ने श्रीरामलीला का वर्णन किया। इसके बाद महाराजा इन्द्र का दरबार लगाया गया महाराज इन्द्र सिंघासन डोल जाता है और इन्द्र भयभीत हो जाते है जब इन्द्र को पता चलता है की नारद जी तपस्या में लीन है तब महाराज इन्द्र कामदेव व रम्भा आदि परियो को नारद की तपस्या भंग करने के लिये भेजते है लेकिन कामदेव अनेको शक्तिओ का प्रयोग कर व नृत्य करके भी नारद जी की तपस्या को भंग नही कर पाते तब नारद जी तपस्या पूर्ण होने पर उठते है और कामदेव महाराज इन्द्र से अपने कार्यो की क्षमा मांगते है ओर नारद जी कामदेव को क्षमा कर देते है इसके बाद नारद को पता चलता है की लक्ष्मी का स्वम्बर होने जा रहा है 



जिसके चलते नारद जी  भगवान विष्णु के पास पहुँचते है और नारायण रूप की मांग करते है तब विष्णु भगवान नारद जी को वानर रूप दे देते है और नारद जी प्रसन्नता पूर्वक स्वम्बर में भाग लेते है लेकिन लक्ष्मी जी भगवान विष्णु के गले मे माला डाल देती है जिसको देखकर नारद जी विष्णु जी के पास क्रोधित होकर पहुँचते है और भगवान विष्णु को श्राप दे देते है कि जिस प्रकार आज पत्नी के वियोग में मैं तड़प रहा हूं उसी प्रकार आप भी पत्नी के वियोग में तड़पे ले और आपने मुझे जो यह वानर रूप दिया है उस समय यह वानर ही आपकी सहायता करेंगे l नारद का अभिनय अनिल कुंगर्र्वाल, इन्द्र प्रमोद गोयल, नट राकेश सप्रेटा नटनी सागर मित्तल, भगवान विष्णु सतीश प्रजापति, लक्ष्मी शिवम गोयल व कामदेव पुनीत गोयल शीलनिधि ऋषिपाल शकर जी सोनू मित्तल गण आशुगर्ग ने किया। इस दौरान श्री राकेश वर्मा संजय कांबोज कैलाश चंद ईश्वरचंद बिल्लू जयपाल राजेश सोनू अभिषेक संजू वर्मा राजेंद्र गोयल अंशुल गोयल अंकित जिंदल अतुल गर्ग राहुल सिंघल नीरज गोयल सुधीर चौधरी सुशील सिंगल आदि मौजूद रहे l

Saturday, September 21, 2019

रामलीला मंच के आयोजन से 1 दिन पहले जनपद के आला अधिकारियों ने कैराना नगर में पैदल फ्लैग मार्च किया सपा विधायक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पीएससी/ पैरामिलिट्री के जवानों ने डाला कैराना में डेरा

रामलीला मंच के आयोजन से 1 दिन पहले जनपद के आला अधिकारियों ने कैराना नगर में पैदल फ्लैग मार्च किया

 सपा विधायक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पीएससी/ पैरामिलिट्री के जवानों ने डाला कैराना में डेरा




रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

 कैराना। शनिवार

रामलीला महोत्सव के आयोजन से 1 दिन पहले
डीएम अखिलेश सिंह, एसपी अजय कुमार पांडे, एडिशनल एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, कैराना एसडीएम डॉ अमित पाल शर्मा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ किया नगर में पैदल फ्लैग मार्च जनपद के आला अधिकारी पैदल फ्लैग मार्च करते हुए कैराना सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन के आवास तक पहुंचे, एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने  नगर की जनता से मुलाकात कर जाने  नगर के हालात, कैराना नगर की जनता से की  एसपी शामली अजय कुमार पांडे  ने अपील एसपी बोले अगर कोई झूठी अफवाह फैलाएं या शरारती तत्व के लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश करें  नगर के मुख्य मार्ग व बाजारों  में कोई मनचला दिखाई दे तो हंड्रेड डायल या कंट्रोल रूम कोतवाली कैराना को  दे कानून अपने हाथ में ना लें। झूठी अफवाह फैलाने वाले को हरगिस बख्शा नहीं जाएगा। शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर सुरक्षा व्यवस्था बनाने में कैराना की जनता करें पुलिस प्रशासन का सहयोग। किला गेट चौकी का निरीक्षण जनपद के आला अधिकारियों ने किया।



कैराना की जनता की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हजारों की संख्या में पुलिस व पीएसी पैरामिलेट्री बल को तैनात कर के अधिकारियों द्वारा पूरी  सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है।



पुलिस पीएसी/ पैरामिलिट्री के जवानों ने क्यों डाला कैराना में डेरा जानें पूरा मामला 👇👇



पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट हासिल कर विधायक के आवास पर दबिश दी। पुलिस ने विधायक नाहिद हसन के मकान को खंगाल मकान के आठों कमरों की ली तलाशी, चला घंटों तक सर्च अभियान। सपा विधायक नाहिद हसन अपनी गाड़ी व परिवार के साथ  पहले ही फरार हो चुके थे। विधायक के आवास को आरआरएफ के जवानों ने घेर रखा। कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट हासिल करने के बाद एसपी अजय कुमार के निर्देश पर सीओ प्रदीप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम में कई थाना इंचार्ज व फोर्स भी मौजूद रही। 



 एसडीएम डॉ. अमित पाल शर्मा व सीओ राजेश कुमार तिवारी के साथ में सपा विधायक नाहिद हसन ने गाड़ी के कागजात मांगने पर अभद्रता कर दी थी। इस मामले में विधायक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद विधायक को संदिग्ध गाड़ी के कागजात दिखाने, अपना पक्ष रखने व गाड़ी को जमा करने के लिए पुलिस ने विधायक को तीन बार समय दे चुकी है। उनके खिलाफ दो बार नोटिस भी जारी किया गया था।

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...