Showing posts with label फिरोज खान (मु.नगर). Show all posts
Showing posts with label फिरोज खान (मु.नगर). Show all posts

Thursday, September 26, 2019

भारतीय किसान यूनियन (अ०) का कुनबा भड़ा, जिला अध्यक्ष शाह आलम का फूल मालाओं से जोरदार किया कार्यकर्ताओं ने स्वागत

भारतीय किसान यूनियन (अ०) का कुनबा भड़ा, जिला अध्यक्ष शाह आलम का फूल मालाओं से जोरदार किया कार्यकर्ताओं ने स्वागत




रिपोर्ट- फिरोज खान

मुजफ्फरनगर। बृहस्पतिवार

 भारतीय किसान यूनियन अम्बावता की एक मीटिंग में जिला अध्यक्ष मौहम्मद  शाहआलम अपने साथियों के साथ शाहिद कुरैशी के आवास पर पहुंचे जहां शाहिद कुरैशी को संगठन  में शामिल करते हुए नगर सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। इस मौके पर शहीद कुरैशी ने तन- मन धन से पार्टी की सेवा करने पीड़ितों को न्याय दिलाने जन समस्याओं को शासन तक पहुंचाने उनका निदान करने का आश्वासन दिया। वही जिला अध्यक्ष शाहआलम का किसानों मजदूरों ने फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया व समस्याओ से संघटन को अवगत कराया। शाह आलम ने कहा की बिजली विभाग में फैली भ्रष्टाचारी व सरकार द्वारा बिजली की दरें बढ़ाकर किसान व मजदूर की कमर तोड़ने का काम किया है और अन्य समस्याएं भी हैं, शाहआलम ने मीटिंग को संबोधित करते हुए  2 अक्टूबर को सभी किसान मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली विजय घाट पर चलने की अपील की शाहआलम ने कहा गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए  2 अक्टूबर को पूरे भारत के किसान मजदूर दिल्ली विजय घाट पर पहूंचेगे इस मौके पर सभी किसान मजदूरो ने भारतीय किसान यूनियन की इमानदारी में अपनी आस्था जताई और हर लड़ाई को कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने का आश्वासन दिया। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन (अ) के कुनबे की संख्या बढ़ने से भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मचा हुआ है ।

Friday, September 20, 2019

पत्रकारिता का गिरता स्तर : जिम्मेदार कौन- जी सिद्दीकी

पत्रकारिता का गिरता स्तर : जिम्मेदार कौन- जी सिद्दीकी



पत्रकारिता जिसको लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ  समझा जाता है। आज कुछ चंद मुट्ठी भर लोगों ने इस समाज सेवा को कलंकित कर दिया है आखिरकार कौन है इसका जिम्मेदार यह तो भगवान ही जाने उक्त शब्द (गुलवेज सिद्दीकी कैराना) उप संपादक भारतीय स्वतंत्र पत्रकार पत्रिका ऑनलाइन चैनल ने कहा कि आजकल जहां एक और फर्जी पत्रकारों की बाढ़ सी आयी है वहीं दूसरी और कुछ लोगों ने इस समाज सेवा को कलंकित सा कर दिया है। कुछ लोग तो इस समाज सेवा को बदनाम करने पर तुले हुए हैं। जो एक पक्षीय आंख बंद करके किसी भी विभाग के पक्ष में या खिलाफ लिखकर जहां अपना उल्लू सीधा करते हैं और अधिकारियों की नजरों पर एक प्रतिष्ठित समझते हैं वह असलियत मे प्रतिष्ठित नहीं स्वार्थी होते हैं और बिना पेंदी के लोटे होते हैं और पत्रकारिता की छवि को खराब करते हैं कुछ ने ऐसे  कलंकित कर दिया है जो इस सेवा में अपने आप को जुड़ा हुआ बतला कर अधिकारी व कर्मचारियों को गुमराह करते हैं। जिनका समाचार पत्र से संबंध भी नहीं है और पत्रकार बताकर विभागों से उल्टी सीधी खबरें छपवाने का ठेका लेते हैं, कुछ विज्ञप्ति भी जनहित वाली प्रकाशन में अपना स्वार्थ  बीच लाते हैं। विभिन्न जनपदों के जिला अधिकारी व सहायक सूचना निर्देशक को चाहिए कि वह प्रत्येक क्षेत्रों में उनके प्रतिनिधियों को लिस्ट संपादकों से मंगवा कर समस्त समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाने वह वहीं लिस्ट समस्त तहसील हेड क्वार्टर पर एसडीएम व सीओ पुलिस को भिजवा देवें ताकि सत्यता उजागर हो सके तथा इस पत्रकारिता के गिरते स्तर  को सुधारने में अपना योगदान सके।

Thursday, September 19, 2019

भाकियू के कार्यकर्ताओं ने जानसठ तहसीलदार को अपने बीच बैठा कर सुनाई किसानों की समस्या जानसठ एसडीएम को सौंपा किसानों की 7 सूत्रीय मागो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

भाकियू के कार्यकर्ताओं ने जानसठ तहसीलदार को अपने बीच बैठा कर सुनाई किसानों की समस्या

जानसठ एसडीएम को सौंपा किसानों की 7 सूत्रीय मागो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन


रिपोर्ट- फिरोज खान, मुजफ्फरनगर 

मुजफ्फरनगर । जानसठ
गुरुवार । भारतीय किसान यूनियन अमबावता बावता के राष्ट्रीय महासचिव योगेंद्र राठी की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष मौ शाह आलम के नेतृत्व जानसठ तहसील में कार्यकर्ताओं ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील प्रांगण में  सात सूत्रीय मागो को लेकर धरना प्रदर्शन किया।


 किसानों की  मांगे  मीलों से गन्ना भुगतान दिलाया जाये व्हीकल एक्ट भारी जुर्माना वापस लो /60/वर्ष की आयु वालो को वर्धा पेंशन /5000/रूपये प्रति माह दिया जाये, स्वामी नाथंन रिपोर्ट सिटू के आधार लागू की बिजली की बढी दरो को तुरंत वापस किया जाये आदि समस्याओं को लेकर भाकियू अंबावता ने  ज्ञापन द्वारा उपजिलाधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम अपनी मांगे पूरी करवाने की मांग की जानसठ तहसील दार को किसानों के बीच बिठाया और सभी समस्याओं से अवगत कराया। तहसील दार ने आश्वासन दिया तो सभी की सहमती से ज्ञापन  दिया गया।


 इस मौके पर  महिला जिला अध्यक्ष सूदेश जी, यूवा मंडल महासचिव खलिक त्यागी, जिला उपाध्यक्ष जावेद, जिला महामंत्री सलमान काजी, जिला महासचिव शाह आलम,  जिला सचिव साजिद, जांनसठ तहसील उपाध्यक्ष मंजर अब्बास, बघरा ब्लाक अध्यक्ष जनेश कुमार, मोरना ब्लाक उपाध्यक्ष फकरूदीन, पुरकाजी ब्लाक उपाध्यक्ष सालिम त्यागी, महिला ललिता चौधरी, रानी सनतोश, रूकसाना, सचिन चौधरी, हाजी ईरशाद, अंकूल राठी सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Wednesday, September 18, 2019

गुरुवार को जानसठ तहसील में भाकियू के कार्यकर्ता करेंगे धरना प्रदर्शन

गुरुवार को जानसठ तहसील में भाकियू के कार्यकर्ता करेंगे धरना प्रदर्शन




रिपोर्ट- फिरोज खान मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन अमबावता के राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र राठी की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष शाह आलम के नेतृत्व में  किसानों की समस्या गन्ना भुगतान,  बिजली  दरें को बढ़ाना,  व्हीकल एक्ट आदि  समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अमबावता (कल) गुरुवार को सुबह 11:00 बजे जानसठ तहसील में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जानसठ एसडीएम को प्रेषित करेंगे। भारतीय किसान यूनियन अमबावता के जिला अध्यक्ष शाह आलम ने बताया कि किसानों का गन्ने का भुगतान नहीं हो पाया है और विद्युत विभाग की तरफ से बिजली के बिल में बढ़ोतरी कर दी गई है और विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं व्हीकल एक्ट जुर्माना वापस आदि की मांगों को लेकर जानसठ तहसील में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रेषित करेंगे।

Monday, September 9, 2019

भाकियू के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ग्राम जिसोई में हुई संपन्न

भाकियू के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ग्राम जिसोई में हुई संपन्न





रिपोर्ट - फिरोज खान, मुजफ्फरनगर


मुजफ्फरनगर। सोमवार

भारतीय किसान यूनियन (अमबावता) के पदाधिकारियों का फूल मालाओं से जोर दार स्वागत किया। भारतीय किसान यूनियन अमबावता की एक सभा बघरा ब्लाक के गांव जसोई में जिला अध्यक्ष मौ शाह आलम के नेतृत्व में हुई। जिसकी अध्यक्षता  बिरज दास जी ने की     और संचालन  जाबिर पटवारी ने   किया किसानों ने भाकियु अमबावता के पदाधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिसपर किसानों को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मौ शाह आलम ने सभी किसान भाईयों को संगठन की ताकत से अवगत कराया। वह सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। सभा के बाद जिला अध्यक्ष मौ शाह आलम ने जनेश कुमार को बघरा ब्लाक अध्यक्ष और प्रदीप कुमार को ब्लाक उपाध्यक्ष की कमान सोपी इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव यौगिंदर राठी जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुलजार अहमद जिला अध्यक्ष मौ शाह आलम यूवा जिला अध्यक्ष अंकूल राठी पूरकाजी ब्लाक अध्यक्ष परवेज सोनू पूरकाजी ब्लाक उपाध्यक्ष सालिम तियागी सोरव वसीम आदि सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।

Friday, September 6, 2019

""देश के पत्रकारों के मसीहा के रूप में आकाश जैसे बुलंदियों को छूते कैराना के लाल मुशर्रफ सिद्दीकी"" पत्रकारों की समस्याओं के लिए कर दिया अपना जीवन समर्पित

""देश के पत्रकारों के मसीहा के रूप में आकाश जैसे बुलंदियों को छूते कैराना के लाल मुशर्रफ सिद्दीकी""

पत्रकारों की समस्याओं के लिए कर दिया अपना जीवन समर्पित





फिरोज खान मुजफ्फरनगर 

वैसे तो उत्तर प्रदेश का पुराना तहसील मुख्यालय कैराना हमेशा चर्चाओं में रहा है। कभी राजा दानवीर कर्ण के कारण तो कभी बादशाह जहांगीर के कारण कभी लखनऊ के ग्रेट गेस्ट कांड में कैराना के सांसद चौधरी मुनव्वर हसन का नाम आने के कारण तो कभी भाजपा द्वारा पलायन के मुद्दे को लेकर, उसी धरती पर 11 नवंबर 1974 को जन्मे एक आध्यात्मिक एवं शिक्षित परिवार में उस समय पिता मुस्ताक अहमद एवं माता सईदा बेगम को भी यह मालूम नहीं होगा कि उनका यह लाल एक दिन देश और विदेश में अपना एक अहम मुकाम हासिल करेगा और परिवार और कैराना का नाम देश और विदेश में रोशन करेगा। आज कैराना के लाल मुशर्रफ सिद्दीकी को हिंदुस्तान के पत्रकारों के मसीहा के रूप में जाना जाता है। देश के अंदर अगर कहीं भी पत्रकार उत्पीड़न की कोई घटना होती है तो मुशर्रफ सिद्दीकी खड़े नजर आते हैं अगर व उस समय उपस्थित ना हो तो मुशर्रफ सिद्दीकी के भतीजा गुलवेज सिद्दीकी कैराना  तो खड़े नजर आते हैं। समाज का चौथा स्तंभ पत्रकारिता जगत यहां काफी लंबे अरसे से अपने आपको असहाय महसूस कर रहा था। मुशर्रफ सिद्दीकी ने देश के पत्रकारों के लिए संघर्ष का बिगुल बजाया और अपना पूरा जीवन पत्रकारिता को समर्पित करते हुए पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ना शुरू कर दिया। और आज पत्रकार सुरक्षा विधेयक को लेकर लगातार भारत सरकार पर दबाव बना रहे हैं। जहां पत्रकार जगत की कोई सुनने वाला नहीं था वहीं उनका संगठन भारतीय पत्रकार महासभा देश के सभी 29 राज्य एवं केंद्रीय शासित प्रदेशों में अपने पैर पसार चुका है। मुशर्रफ सिद्दीकी ने पत्रकारिता 1990 में कैराना से की थी और 7 जनवरी 1994 को अपना समाचार पत्र अमन के सिपाही साप्ताहिक के रूम में शुरू किया तभी से ही पत्रकार हितों की लड़ाई को लगातार लड़ते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में अनेकों आंदोलन की है। तथा स्थानीय राज्य एवं देश के अनेकों पत्रकार संगठनों में अहम पदों पर काम किया और 5 अप्रैल 2009 अपने समाचार पत्र का विस्तार करते हुए दैनिक के रूप में मुजफ्फरनगर से प्रकाशन शुरू किया और मुजफ्फरनगर में भी पत्रकार हितों की लड़ाई को लड़ा मुशायरा सिद्दीकी जहां कैराना प्रेस क्लब के संरक्षक के पद पर विराजमान है वहीं मुजफ्फरनगर मीडिया क्लब के अध्यक्ष एवं जिला प्रेस क्लब मुजफ्फरनगर संग रक्षक भी बनाए गए देशभर के करीब 40,000 पत्रकारों का नेतृत्व करने वाले भारतीय पत्रकार महासभा ने उनको सर्वेसम्माति से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया और सामाजिक संस्था संस्था कल्याणकारी संस्था के महासचिव सोशल लाइफ ओग्रोजेशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं नवजीवन लोक कल्याण संस्था केंद्रीय चेयरमैन अधिक पदों पर कार्य कर रहे हैं।

Wednesday, September 4, 2019

कुछ दिन पहले किसान से जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन के नाम पर की गई अवैध उगाही बीमार किसान का हाल चाल जानने पहुँचे भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम

कुछ दिन पहले किसान से जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन के नाम पर की गई अवैध उगाही

बीमार किसान का हाल चाल जानने पहुँचे भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम

(रिपोर्ट- फिरोज खान, मु. नगर)

मुजफ्फरनगर । बुधवार
जिला चिकित्सालय में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर था। मरीजो से ऑपरेशन व कही न कही अन्य के नाम से अवैध उगाही की जा रही थी। इस संबंध में जब भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम को पता लगा तो उन्होंने इस अवैध उगाही के विरोध में सीएमएस का घेराव भी किया। इसी कड़ी में कुछ दिन पूर्व एक मरीज से ऑपरेशन के नाम पर दलाल ने डॉक्टर के नाम पर अवैध वसूली की थी।

मरिज-  हननान

 जिस पर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के जिलाध्यक्ष मरीज से हाल चाल जानने पहुँचे व पूछा कि किसी तरह की कोई परेशानी तो नही। वही इस दौरान मरीज ने बताया कि उसके पैर में प्लेट पड़ी हुई थी। जिसे वो निकलवाने आया हुआ था। जिस पर दलाल बंटी ने उससे 20 हजार रुपये की डिमांड की, वही डॉक्टर ने अंदर ही प्लेट के पेंच तोड़ दिए है। व अब कह रहे है कि मेरठ चले जाओ। इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम ने बताया कि

                   जिला अध्यक्ष -शाह आलम

 हमारे एक किसान भाई है जिनसे पैसे की डिमांड की गई थी। जिसका हमने विरोध करते हुए सीएमएस से इस संबंध में बताया था। वही आज हम मरीज का हाल चाल जानने पहुँचे थे। इस दौरान हमे सीएमएस साहब नही मिल पाए व हमने उनसे फोन पर ही वार्ता की है। जिन्हने हमे मरीज के सम्बंध में पूरा आश्वाशन दिया है।

Wednesday, August 28, 2019

एम्बुलेंस मैं पैसे लेने की शिकायत पर डिप्टी सीएमओ व चालक को जेल भेजा जायेगा: सेल्वा कुमारी जे सीएचसी पीएचसी पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चत कराई जाए: जिलाधिकारी

एम्बुलेंस मैं पैसे लेने की शिकायत पर डिप्टी सीएमओ व चालक को जेल भेजा जायेगा: सेल्वा कुमारी जे

सीएचसी पीएचसी पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चत कराई जाए: जिलाधिकारी


रिपोर्ट- फिरोज खान (मु.नगर)
मुजफ्फरनगर-  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे जनपद की स्वास्थ्य सेवाओ के प्रति गम्भीर रूख अपनाते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को कडे निर्देश दिये अगर एम्बुलेंस में किसी के द्वारा पैसे मागे जाने की शिकायत प्राप्त हुई और जांच के उपरान्त शिकायत सही पाये जाने पर डिप्टी सीएमओ व ड्राईवर को जेल भेजा जायेगा। उन्होने कहा कि सभी एम्बुलेंस में निशुल्क सेवा का बोर्ड व उस पर शिकायत नम्बर लगा होना चाहिए। उन्होने कहा कि जांच कराई जायेगी।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे आज कलैक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग की डी एच एस की समीक्षा बैठक कर रही थी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय, सभी सी एच सी व पी एच सी पर सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चत कराई जाये। उन्होने कहा कि सभी सीएचसी व पीएचसी पर निरीक्षण कराया जायेगा। निरीक्षण में गडबडी मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि 102 व 108 का रिस्पोंस टाईम ठीक कराया जाये। एम्बुलेंस समय से मरीज तक पहुंचे। उन्होने निर्देश दिये कि सभी एम्बुलेंस ड्राईवर की लिस्ट उपलब्ध कराई जाये ताकि सम्बन्धित थानों को लिस्ट भेजी जा सके। उन्होने निर्देश दिये सभी आशा, आंगनबाडी व आशा संगिनी का पंजीकरण श्रम विभाग में कराया जाये। उन्हे प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना से भी जोडा जाये। उन्होने निर्देश दिये सभी आशओं की एक ग्रेडिग कराई जाये जो सही कार्य नही कर रही है उन्हे हटाया जाये। जेल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाये। उन्होने कहा कि सभी ग्रामों में एंटी फाॅगिग मशीन क्रय कराई जाये, सभी आंगनबाडी सैन्टर पर वजन मशीन, लम्बाई नापने आदि का सामान अनटाईडफंड से क्रय किया जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी प्राथमिक विधालयों में बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में अन्तर्गत अभियान चलाकर सभी बच्चों को स्वास्थ्य केन्द्र पर बुलाया जाये और उनकी आँखों, कान व अन्य बीमारियों की जांच कराई जाये। उन्होने निर्देश दिये कि बच्चों की दृष्टि कम पाये जाने, कम सुनने पर उन्हे निशुल्क चश्में, सुनने की मशीन उपलब्ध कराई जाये। उन्होने कहा कि बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि प्रतिदिन इसकी रिर्पोट प्रेषित करें कि कितने बच्चों की स्वास्थ्य जाच की गई। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी का प्रचार प्रसार किया जाये। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य येाजनाओं में विभिन्न मदों मंे प्राप्त धनराशि के खर्च की कमी पर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा नोडल अधिकारियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी पीएस मिश्रा, सीएमएस, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित एमओआईसी व चिकित्सक उपस्थित थे। 

Monday, August 26, 2019

किसानों की समस्या का समाधान ना हुआ तो एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करेंगे व चक्का जाम करेंगे: शाह आलम

किसानों की समस्या का समाधान ना हुआ तो एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करेंगे व चक्का जाम करेंगे: शाह आलम
जिला अध्यक्ष - शाह आलम



(रिपोर्ट- फिरोज खान, मु. नगर)
मुज़फ़्फ़रनगर। भारतीय किसान यूनियन अम्बावत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी रिशिपाल अम्बावत व जिला अध्यक्ष शाह आलम ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन धरना-प्रदर्शन कर जिलाप्रशासन को सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की कि गन्ने का समस्त भुगतान 31 अगस्त तक दिलाने के निर्देश जारी थे। व बिजली की दरें कम की जाए। एवं ट्यूबवेल के बिजली के बिल निशुल्क किए जाए। जब तक किसानों पर किसी भी प्रकार का दबाव व प्लेंटी ना लगाई जाए। किसान सम्मान निधि को ₹500 से लेकर ₹5000 प्रतिमाह  किया जाए। वृध्दावस्था  पेंशन ₹5000 प्रतिमाह होनी चाहिए आदि मुद्दों से धरना प्रदर्शन कर अवगत कराया। भाकियू के जिला अध्यक्ष शाह आलम ने कहां की इस सरकार में किसान आत्मदाह करने पर मजबूर है, अगर हमारी मांगे  पूरी नहीं हुई तो, हम एकजुट होकर  धरना प्रदर्शन करेंगे  एवं  चक्का जाम करेंगे । इस दौरान भाकियू के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Wednesday, August 21, 2019

26 अगस्त को भाकियू के कार्यकर्ता डीएम ऑफिस पर देंगे धरना।

26 अगस्त को भाकियू के कार्यकर्ता डीएम ऑफिस पर देंगे धरना।

मुजफ्फरनगर। बुधवार




रिपोर्ट- फिरोज खान  (मु. नगर)

भारतीय किसान यूनियन अमबावता के जिला अध्यक्ष शाह आलम ने ब्लॉक मोरना के किसानों से मिल  कर उन की समस्या सुनी।


किसानों की यह समस्या है कि अभी तक हमारा गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है और विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा हमें फर्जी मुकदमे में फसाया जा रहा है। एवं आए दिन हमारी टूवेल पर से मोटर चोरी होते रहते हैं जिसकी शिकायत हम संबंधित अधिकारी से करते हैं शिकायत करने के बावजूद भी हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।

किसानों की समस्या सुनकर जिला अध्यक्ष शाह आलम ने किसानों के बीच में बोलते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन अमबावता के पदाधिकारी व कार्यकर्ता 26 अगस्त दिन सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना देकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे।

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...