Showing posts with label नसीम कुरैशी. Show all posts
Showing posts with label नसीम कुरैशी. Show all posts

Sunday, September 8, 2019

विधायक ने मारिया द मर्डर मिस्ट्री मूवी का किया शुभ मुहुर्त, शिवानी चौधरी व वंदना की भी इस फिल्म में हुई एंट्री

विधायक ने मारिया द मर्डर मिस्ट्री मूवी का किया शुभ मुहुर्त, शिवानी चौधरी व वंदना की भी इस फिल्म में हुई एंट्री


दिल्ली (नसीम कुरैशी)। बीती शुक्रवार की देर शाम दिल्ली के प्रीतमपुरा में आप विधायक व पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने बालीवुड फिल्म मारिया दी मर्डर मिस्ट्री का शुभ मुहुर्त अपने हाथों से नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया। इस दौरान फिल्म की कई कास्ट भी नजर आई। इस फिल्म में कुछ कलाकारों की भी एंट्री की गई। बताया गया है कि दिल्ली के प्रीतमपुरा में बीती शुक्रवार की देर सायं बालीवुड फिल्म मारिया दी मर्डर मिस्ट्री का मुहुर्त किया गया। इस फिल्म के बारे में फिल्म के को- प्रोड्यूसर, कास्टिंग डायरेक्टर व मार्केटिंग मैनेजर जाकिर सिसोदिया ने पत्रकारों को बताया कि फिल्म में जबरदस्त तरीके का सस्पेंस है। इस फिल्म में एक ही स्टाइल में कई हत्यायें होती हैं। पुलिस केस खोलने के लिए तांत्रिक की सहायता भी लेती है। उन्होंने बताया कि अभी फिल्म में हीरो हीरोइन का चयन होना बाकी है। इस फिल्म में बालीवुड कलाकार सुनील पाल, मुश्ताक खान, मनोज बख्शी व हिमानी शिवपुरी के अलावा डाक्टर शाहिद लोधी, रेखा नागपाल, विक्की दादा, शमशेर पहलवान, मदनलाल खेड़ा, राजा खुराना व राशिद के अलावा गाजियाबाद की शिवानी चौधरी व वंदना को भी लिया गया है। शिवानी चौधरी व वंदना का फिल्म में करैक्टर रोल रहेगा। उन्होंने बताया कि फिल्म के हीरो हीरोइन का जल्दी ही चयन कर लिया जायेगा। शूटिंग दिवाली के बाद दिल्ली व मुंबई में की जायेगी। पहले फिल्म की शूटिंग दिल्ली की जायेगी। फिल्म के डायरेक्टर राजीव रंजन दास व प्रोड्यूसर असलम मिर्जा हैं। फिल्म में 4 गीत हैं जो एसआर भारती ने लिखे हैं। संगीत बाबा जागीरदार का है। फिल्म की अवधि सवा दो घंटे की है। फिल्म का बजट कुल ढाई करोड़ रुपए का है। एक महीने में फिल्म को पूरा करके फिल्म इसी साल रिलीज की जाएगी। इस अवसर पर सोशल एक्टिविस्ट पूनम, एन फार न्यूज के एडीटर नसीम कुरैशी आदि मौजूद रहे। दूसरी और यहां नसीम कुरैशी की शार्ट फिल्म प्रायश्चित को भी जाकिर सिसोदिया द्वारा रिलीज किया गया।

Sunday, August 25, 2019

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पूर्व मंत्री की स्मृति में किया वृक्षारोपण

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पूर्व मंत्री की स्मृति में किया वृक्षारोपण


मुजफ्फरनगर (नसीम कुरैशी)। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की स्मृति में आज रविवार के दिन मुजफ्फरनगर शहर की भरतिया कालोनी के वासियों द्वारा वृक्षारोपण का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सैंकड़ों पेड़ लगाकर पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अलावा नितिन मलिक, नवनीत गुप्ता, सोनू वर्मा व नीरज वर्मा आदि मौजूद रहे।

कश्यप समाज का तहसील बुढ़ाना में अनिश्चितकालीन धरना जारी, आज 13वें दिन भी डटे रहे लोग

कश्यप समाज का तहसील बुढ़ाना में अनिश्चितकालीन धरना जारी, आज 13वें दिन भी डटे रहे लोग

बुढ़ाना (नसीम कुरैशी)। कश्यप समाज अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 13 अगस्त से आज रविवार तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा हुआ है। परंतु शासन प्रशासन की ओर से खबर लेने वाला कोई भी अधिकारी या कर्मचारी उनके बीच तक नहीं पहुंचा। जिसको लेकर कश्यप समाज में सरकार को लेकर आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बीते 13 अगस्त की बडी पंचायत में तहसील परिसर में कश्यप समाज के गणमान्य लोगों ने यह चेतावनी देकर धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन कर दिया था कि जब तक जिलाधिकारी हमारे बीच में आकर हमारी समस्या को सुनकर उचित समाधान न करा दें तब तक हम अपना यह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। संगठन के अध्यक्ष मास्टर सुशील कश्यप ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के उपरांत भी हमारी 17 जातियों को अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं। जिसको लेकर हम तहसील बुढ़ाना में 13 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। जिस क्रम में आज शुक्रवार के दिन मास्टर सीताराम कश्यप की अध्यक्षता में कश्यप समाज तहसील बुढ़ाना में धरने पर उपस्थित रहा और चेतावनी देकर कहा कि यदि 27 अगस्त तक हमारे अनुसुचित जाति प्रमाण पत्र नहीं बनते तो आने वाली 28 तारीख को बुढ़ाना तहसील में कश्यप समाज महाआन्दोलन करेगा।आज के धरने पर मुख्य रूप से डॉक्टर सोनू कश्यप, प्रमोद कश्यप, विपुल, पवन, रामपाल, मास्टर तरसपाल, ज्योति कश्यप, सुक्खन सिंह कश्यप, बाबुराम कश्यप, डॉक्टर धनवीर कश्यप और रोहित सिंह कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।

श्री दुर्गा चांदनी वाला मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

श्री दुर्गा चांदनी वाला मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव





बुढ़ाना (नसीम कुरैशी)। बुढ़ाना कस्बे में श्री दुर्गा चांदनी वाला मंदिर के भव्य प्रांगण में बीती शनिवार की देर रात को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव बडी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में यहां पर विराजमान रहे बुढ़ाना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा के कद्दावर नेता जितेन्द्र त्यागी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बुढ़ाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय प्रकाश सिंह व बुढ़ाना के एमबीबीएस चिकित्सक डाक्टर सोनू कश्यप संयुक्त रूप से रहे। मिली जानकारी के आधार पर कस्बा बुढ़ाना के श्री दुर्गा चांदनी वाला मंदिर के प्रांगण में पिछले नौ वर्षों की भांति इस वर्ष भी महर्षि कश्यप समिति बुढ़ाना द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसका शुभारंभ बुढ़ाना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र त्यागी द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में सुन्दर-सुन्दर झांकियों के साथ साथ बाबा अमरनाथ की गुफा, माता वैष्णों देवी की गुफा के साथ साथ शिव कैलाश पर्वत का भव्य दृश्य प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में बुढ़ाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय प्रकाश सिंह ने माता वैष्णों के दरबार में दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर सोनू कश्यप, सीताराम कश्यप, मुकेश कश्यप (नानु), वेदपाल कश्यप, सुनील काश्यप, कल्लू कश्यप, अरुण कश्यप, पवन कश्यप, विपुल कश्यप व पप्पू कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे। डॉक्टर सोनू कश्यप ने कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया और अपनी टीम के साथ मिलकर विकास पुरुष की उपाधि से सुशोभित बुढ़ाना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र त्यागी को उनके जन्मदिवस की बधाईयां भी दी और उनको उपहार भेंट कर उनकी लंबी आयु की कामना ईश्वर से की। इस दौरान बुढ़ाना पुलिस भी उपस्थित रही। कुल मिलाकर उक्त धार्मिक कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

Monday, August 19, 2019

92वें साल के फिल्म संगीतकार खय्याम का हुआ निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

92वें साल के फिल्म संगीतकार खय्याम का हुआ निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर


नई दिल्ली (नसीम कुरैशी)। हिंदी सिनेमा के दिग्गज संगीतकार खय्याम का सोमवार को 92वें साल में निधन हो गया। समाचार एजेंसी एनएनआई के अनुसार खय्याम ने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खय्याम को 9:30 बजे कार्डियक अरेस्ट आया और तभी उनके दिल की धड़कनें थम गईं। गौरतलब है कि खय्याम पिछले काफी दिनों से आईसीयू में भर्ती थे। पिछले दिनों ही मशहूर संगीतकार को फेफड़ों में संक्रमण के चलते शहर के सुजय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खय्याम को त्रिशूल, नूरी तथा शोला और शबनम जैसी फिल्मों में शानदार संगीत देने के लिये पहचाना जाता है। वह 2007 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुके थे। खय्याम अपने म्यूजिक के लिए 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स ने नवाजे गए थे और 2011 में उन्हें पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया था। खय्याम उस वक्त भी चर्चा में आए थे जब उन्होंने शहीदों के परिवार वालों को आर्थिक मदद का ऐलान किया था। खय्याम ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए दिए थे। इस साल फरवरी में खय्याम ने अपना जन्मदिन भी 71 जवानों की शहादत के चलते नहीं मनाया था। उस दौरान उन्होंने कहा था पुलवामा में जो कुछ हुआ उससे मैं बहुत दुखी हूं इसलिए मुझे अपना जन्मदिन मनाने का मन नहीं हुआ। पंजाब के राहों गांव में पैदा होने वाले खय्याम ने संगीतकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत 1953 में की थी। इसी दरमियान फिल्म फिर सुबह होगी के जरिए उन्हे बतौर संगीतकार पहचान मिली थी। फिल्म के गानों को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा की तमाम फिल्मों में संगीत दिया। उनके निधन पर हिंदी शार्ट फिल्म प्रायश्चित की सहनायिका संजना वर्मा ने दुःख व्यक्त किया है।

हिंदी शार्ट फिल्मों की अभिनेत्री संजना वर्मा ने पत्रकारों के उत्पीड़न पर जताई चिंता

हिंदी शार्ट फिल्मों की अभिनेत्री संजना वर्मा ने पत्रकारों के उत्पीड़न पर जताई चिंता

नई दिल्ली (नसीम कुरैशी)। हिंदी शार्ट फिल्म प्रायश्चित में एक छोटी सी भूमिका निभाने वाली नवोदिता अभिनेत्री व सुपर मॉडल संजना वर्मा ने उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर आये दिन हो रहे जुल्म को लेकर पुलिस को कटघरे में खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री से पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की है। बीती रविवार के दिन कोशांबी में एक निजी प्रोग्राम में शामिल हुई अभिनेत्री संजना वर्मा ने एन फार न्यूज को बताया कि अभी उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी के द्वारा पिछले महीने बनाई गई हिंदी शार्ट फिल्म प्रायश्चित में स्टूडेंड की एक छोटी सी भूमिका निभाई है। ये फिल्म इसी माह अगस्त में यू ट्यूब पर गाजियाबाद में होने जा रहे एक फिल्मी समारोह में रिलीज करने की योजना है। इस फिल्म में अख्तर कुरैशी ने भी फिल्म की हीरोइन के पिता की भूमिका निभाई है। दो दिन पूर्व उनको अखबारों के माध्यम से सूचना मिली कि अख्तर कुरैशी को जिला शामली की निरंकुश पुलिस ने एक झूठे मामले में जेल भेजने से पहले उनको हथकड़ी लगाकर बाजार में घुमाकर उनका जुलूस निकालकर उनकी बेइज्जती की। फिर कुछ घंटे बाद पता चला की सहारनपुर जिले में एक पत्रकार व उसके भाई की हत्या कर दी। क्या है ये सब। जो समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं क्या पुलिस उन्हीं को प्रताड़ित करेगी। उनकी हत्यायें होंगी। अभिनेत्री संजना वर्मा यहीं पर ही नहीं रूकी उन्होंने पुलिस को आडे हाथों लेते हुए पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ से मांग की कि वे उत्तर प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कोई कानून बनायें। ताकि उनके उत्पीड़न में कमी आ सके।


ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...