Showing posts with label शमशाद चौधरी/ गुलवेज सिद्दीकी कैराना. Show all posts
Showing posts with label शमशाद चौधरी/ गुलवेज सिद्दीकी कैराना. Show all posts

Saturday, September 28, 2019

कैराना नगर में रंगदारी की मांग जोरों पर, डाँक्टर से मांगी जा रही है 5 लाख रंगदारी

कैराना नगर में रंगदारी की मांग जोरों पर, डाँक्टर  से मांगी जा रही है 5 लाख  रंगदारी




रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी, शमशाद चौधरी 

कैराना। शनिवार

कैराना  में दहशत का माहौल उस समय देखने को मिला जब एक डाँक्टर  के क्लीनिक  पर 5 लाख रुपये की रंगदारी मागने के लिए अज्ञात लोग शटर के नीचे चिट्ठी डालकर चले गए। इसको लेकर शहर के लोगों में दहशत का माहौल है। घटना शनिवार सुबह की है।



 कैराना नगर  के भूरा रोड पर लक्ष्यदीप क्लीनिक  के नाम क्लीनिक चलाने वाला डॉ मासूम  के क्लीनिक पर शनिवार कि सुबह  5 लाख रुपये की रंगदारी की चिट्ठी मिली, जिसकी सूचना डाँक्टर मासूम ने पुलिस को दे दी, जिस पर पुलिस गहराई से छानबीन में जुटी हुई है। शनिवार कि सुबह जब डाँक्टर के  कंपाउंडर ने क्लीनिक  का शटर उठाया तो उस को हाथ से लिखी हुई एक गुमनाम चिट्ठी मिली, उसमें लिखा था कि 5  लाख तेरे से पहले भी कहा तेरी समझ में नहीं आया अब की बार 5 दिन है है तेरे पर नहीं तो हम अपने आप ले ले गए तेरी आने जाने की खबर है और अपने हमारा भी पता है मैं कौन हूं



यह हाथ से एक पन्ने पर लिखी हुई चिट्ठी कंपाउंडर ने डॉ मासूम को दिखाएं। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी।



 वहीं कैराना सीओ  प्रदीप सिंह का कहना है कि मामला कि जांच शुरू कर दी है।

Monday, September 23, 2019

बरसों की परंपरा आज भी कैराना में कायम, रामलीला महोत्सव पर निकाला गया हिंदू - मुस्लिम एकता का प्रतीक काल

बरसों की परंपरा आज भी कैराना में कायम, रामलीला महोत्सव पर निकाला गया हिंदू - मुस्लिम एकता का प्रतीक काल



रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना, शमशाद चौधरी


कैराना । सोमवार

कैराना :  नगर में काल का जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान हजारों हिन्दू-मुस्लिम इसमें शामिल हुए। काल के जुलूस में नगरवासियों के अलावा अन्य शहरों से भी काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए गए थे।  शामली से 11 किमी दूरी पर दानवीर कर्ण की बसाई हुई बस्ती कैराना में
सोमवार  को कैराना नगर में हर वर्ष की भांति श्री रामलीला कमेटी द्वारा परंपरागत काल का जुलूस निकाला गया। जुलूस नगर में स्थित श्री बनखंडी महादेव मंदिर से दोपहर दो बजे निकाला गया।



 जुलूस नगर के चौक बाजार, पीपलोतला, गुंबद मोहल्ला, जोडवाकुआं, जामा मस्जिद, आलकलां आदि मोहल्लों में निकाला गया। काल के रूप में एक भारी भरकम शरीर के व्यक्ति काला रंग में होकर व पैरों में घुंघरू बांधकर अपने हाथ में तलवार लिए नगर में घूमा। काल बना कलाकार किसी को डराता तो किसी के माथे पर तिलक लगाकर उसे आशीर्वाद देता रहा। बड़े-बड़े कदमों से नगर में घूमकर काल के पीछे हजारों की भीड़ रही। जुलूस में हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शामिल रहे। जुलूस के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।


 वही कैराना रामलीला मंच का उद्घाटन 1 दिन पूर्व भाजपा नेता अनिल चौहान व अजय संगल के द्वारा किया गया था।


 रामलीला महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में कैराना नगर में हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक काल देश के विभिन्न शहरों में नहीं निकलता जिस धार्मिक परंपरा के अनुसार काल का निकाला जिसको मध्य नजर रखते हुए शामली पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम आर आर एफ के जवानों तैनात कर कैराना में शांति व्यवस्था बनाए रखने की व्यवस्था की वही कैराना नगर की जनता से एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने अपील भी की कैराना में रामलीला महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है


और अगर किसी किसी भी शरारती तत्व के लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है तो तुरंत सो नंबर या कैराना कोतवाली में सूचना दें।

Thursday, September 19, 2019

पर्दे भी नहीं रहते पराए, आशियाना में हमने उम्र गुजार दी किराये के मकानों में: रज्मी साहब मुफलीसिओ के साए में जी रहा, मशहूर शायर मुजफ्फर रज्मी का परिवार

 परिन्दे भी नहीं रहते पराये आशियाने में, और हमने उम्र गुजार दी किराये के मकानों में..!

 मुफलीसिओ के साए में जी रहा, मशहूर शायर मुजफ्फर रज्मी का परिवार



रिपोर्ट-  शमशाद चौधरी, गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

कैराना । शायरी की दुनिया में दानवीर कर्ण की नगरी से ऊंचा मुकाम हासिल किया है। यहां के शायर की जुबान से निकला एक एक लफ्ज़ दुनिया के कोने कोने में गुनगुनाया जाता रहा है। ऐसे ही थे विख्यात शायर मरहूम मुजफ्फर रज्मी  आम आदमी से लेकर देश के प्रधानमंत्री के लोगों पर भी उनकी शायरी ने राज किया। देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रज्मी सहाब के शायराना अंदाज को बेहद पसंद किया और उनके शेर संसद भवन में भी गूंजे गुरुवार (आज) उनकी सातवीं बरसी मनाई जा रही है।


 मुजफ्फर रज्मी  का जन्म 1940 में कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा में मोहम्मद इसहाक के यहां हुआ, वह 19 सितंबर 2012 में दुनिया छोड़ गए 12 साल की उम्र में मुजफ्फर रज्मी में शायरी की दुनिया में देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक नाम कमाया है। उन्होंने सैकड़ों गजलें  भी लिखी है। मुज़फ़्फ़र रज्मी अब दुनिया में तो नहीं रहे। लेकिन उनकी शायरी आज भी दिलों में ज़्यादा है। रज्मी  साहब को देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2004 2011 में खुद अपने पास बुलाकर मुलाकात थी। यहीं नहीं प्रधानमंत्री उनके शेर ये जब्र भी देखा है, तारीख की नजरों ने लम्हों ने खता की थी, सदियों ने सजा पाई को संसद भवन में खूब कहा उस वक्त प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें  आश्वस्त  किया था कि सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी। लेकिन आज तक उनके परिवार को कोई सहायता नहीं मिली। 


कैराना के इस मशहूर शायर मुजफ्फर रज्मी  के पास अपना घर तक नहीं था। आज भी उनके परिवार के लोग नगर पालिका के एक घर में किराए पर रहते हैं। जब हुकूमत से कुछ मदद नहीं मिली तब उन्होंने फिर से कहा पर्दे भी नहीं रहते पराए, आशियाना में हमने उम्र गुजार दी किराये के मकानों में वह दुनिया को अलविदा कह गए पर सहायता की आश आज भी उनका परिवार रख रहा है। लोग उनके दो और शेर मांगने वाला गुन्गा था, मगर देने वाला तू भी बहरा हो गया, तथा बात को सादगी भी मत कहिए लोग कमजोरी पकड़ते हैं।


 बड़े पसंद किए गए रज्मी साहब को सऊदी अरब, दुबई, पाकिस्तान समेत कई देशों में मुशायरा में बुलाया जाता था। उनकी धर्मपत्नी शाहजहां का भी वर्ष 2014 में इंतकाल हो गया। उनके तीन लड़के जावेद इकबाल, प्रवेज जमाल, नावेद तथा तीन लड़कियां अजरा, सना, हनी यहां किराये पर रह रहे हैं, जो सरकार से मदद की आस लगाए हुए हैं।

Monday, September 16, 2019

चीख-पुकार से गूंज उठा मलकपुर, पांच नवयुवकों की मौत पर योगी ने जताया दुख। 3 नवयुवकों के शव के बाद, लापता नवयुवकों के 2 शव यमुना नदी से सोमवार को मिले, क्षेत्र में मचा कोहराम, 1 शव की अब भी तलाश जारी।

चीख-पुकार से गूंज उठा मलकपुर, पांच नवयुवकों की मौत पर योगी ने जताया दुख।

 3 नवयुवकों के शव के बाद, लापता नवयुवकों के 2 शव यमुना नदी से सोमवार को मिले, क्षेत्र में मचा कोहराम, 1 शव की अब भी तलाश जारी।



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी, गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

कैराना । सोमवार

कैराना कोतवाली क्षेत्र के मौहम्मदपुर राई में यमुना नदी में  उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब क्षेत्र के मलकपुर गांव से रविवार सुबह 11:00 बजे लगभग 15 युवक एक दो पूर्व में चल रहे गोगा माड़ी के जागरण की हवन राख को विसर्जन करने गये। 15 युवकों में से अजय नाम का युवक  डूबने लगा। जिस को बचाने के चक्कर में 6 युवक यमुना नदी में कूद पड़े युवकों की चीख-पुकार सुनकर खेत में काम कर रहे, किसान के द्वारा अजय को बचा लिया गया। और बाकी छह युवक यमुना नदी में गहरे गड्ढे होने के कारण डूब गए।


 जिसमें विशाल, भारत, अनुज के शव को यमुना नदी में से निकाल लिया गया। सोमवार की सुबह लेकिन शुभम, रोबिन के शव यमुना नदी से निकाले गए। महेश की तलाश के लिए सोमवार में भी तलाश पीएसी फ्लड की टीम एवं गोताखोरों द्वारा अब भी जारी है। वहीं ग्रामीणों का आरोप था, कि लम्बे समय नगला राई, मोहम्मदपुर राई, खुरगान से चल रही थी रेत खन्न। रेत खन्न माफिया के द्वारा रेत की अवैध खुदाई से गहरे गड्ढे बन गए  जो  दुर्घटना का  कारण बने। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर अब भी रेत खनन चल गई तो नगला राई, मोहम्मदपुर राई, खुरगान आदि गांव खतरे में आ जाएंगे। युवकों की डूबने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच हुआ। मोहम्मद राई यमुना नदी पर डीएम अखिलेश सिंह, एडीएम अरविंद कुमार, एडिशनल एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार रणवीर सिंह, कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए थे। पुलिस प्रशासन के द्वारा पीएसी फ्लड की टीम एवं गोताखोरों को तीन युवकों की तलाश में यमुना नदी में लगाया गया था। युवकों की तलाश जारी थी। सोमवार की सुबह पीएसी फ्लड की टीम एवं गोताखोरों  के द्वारा 2 और नवयुवकों के शव यमुना नदी से निकाले गए। वही मलकपुर चीख पुकार से गूंजा हुआ है और क्षेत्र में गम का माहौल बना हुआ है। नव युवकों की मौत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है और परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा भी की है। अब भी एक युवक की तलाश जारी है। जिसके लिए प्रशासन ने पीएसी फ्लड की टीम एवं गोताखोरों  को यमुना नदी में युवक की तलाश के लिए लगा रखा है।

Sunday, September 15, 2019

रेत खन्न माफियो के द्वारा यमुना नदी में बनायें गये गहरे गठ्ठो ने ली 3 नवयुवकों की जान। पीएसी फ्लड की टीम एवं गोताखोरों के द्वारा 3 तीन नवयुवकों की तलाश जारी


रेत खन्न माफियो के  द्वारा यमुना नदी में बनायें गये गहरे गठ्ठो ने ली 3 नवयुवकों की जान।

पीएसी फ्लड की टीम एवं गोताखोरों  के द्वारा
3 तीन नवयुवकों की तलाश जारी




रिपोर्ट- शमशाद चौधरी,  गुलवेज सिद्दीकी कैराना 


कैराना । रविवार 

कैराना कोतवाली क्षेत्र के मौहम्मदपुर राई में यमुना नदी में  उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब क्षेत्र के मलकपुर गांव से रविवार सुबह 11:00 बजे लगभग 15 युवक एक दिन पूर्व में चल रहे गोगा माड़ी के जागरण की हवन राख को विसर्जन करने गये 15 युवकों में से अजय नाम का युवक डूबने लगा। 


जिस को बचाने के चक्कर में 6 युवक यमुना नदी में कूद पड़े युवकों की चीख-पुकार सुनकर खेत में काम कर रहे, किसान के द्वारा अजय को बचा लिया गया। और बाकी छह युवक यमुना नदी में गहरे गड्ढे होने के कारण डूब गए। जिसमें विशाल, भारत, अनुज के शव को यमुना नदी में से निकाल लिया गया।

लेकिन महेश, रोबिन, शुभम की तलाश पीएसी फ्लड की टीम एवं गोताखोरों द्वारा अब भी जारी है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है, कि लम्बे समय नगला राई, मोहम्मदपुर राई, खुरगान से चल रही थी रेत खन्न। रेत खन्न माफिया के द्वारा रेत की अवैध खुदाई से गहरे गड्ढे बन गए  जो  दुर्घटना का  कारण बने। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर अब भी रेत खनन चल गई तो नगला राई, मोहम्मदपुर राई, खुरगान आदि गांव खतरे में आ जाएंगे। युवकों की डूबने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। 

                     

मौहम्मदपुर राई यमुना नदी पर डीएम अखिलेश सिंह, एडीएम अरविंद कुमार, एडिशनल एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार रणवीर सिंह, कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस प्रशासन के द्वारा पीएसी फ्लड की टीम एवं गोताखोरों को तीन युवकों की तलाश में यमुना नदी में लगाया गया। युवकों की तलाश जारी। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


Sunday, September 8, 2019

गरीबों के साथ नहीं होने दिया जाएगा अन्याय: नाहिद - वेंडिंग जोन के विरोध में धरने पर बैठे ठेला मजदूर और मंडी आढती, जिला प्रशासन में हड़कंप - विधायक नाहिद हसन ने धरने पर पहुंचकर दिया समर्थन

गरीबों के साथ नहीं होने दिया जाएगा अन्याय: नाहिद
- वेंडिंग जोन के विरोध में धरने पर बैठे ठेला मजदूर और मंडी आढती, जिला प्रशासन में हड़कंप
- विधायक नाहिद हसन ने धरने पर पहुंचकर दिया समर्थन

कैराना: वेंडिंग जोन के विरोध में रेहड़ी-ठेली कार्मिकों और सब्जी मंडी के आढतियों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक नाहिद हसन ने धरने पर पहुंचकर उन्हें अपना समर्थन दिया। विधायक ने कहा कि गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी जाएगी। अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर, धरने को लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।


बाइट- कैराना सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी/ गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

 कैराना ।  रविवार को झिंझाना रोड पर स्थित सब्जी मंडी में आढती और रेहड़ी-ठेली कार्मिक एकत्र हुए। उन्होंने प्रशासन द्वारा बनवाए गए वेंडिंग जोन के विरोध में धरना देने का निर्णय लिया, जिसके बाद मंडी समिति के अध्यक्ष चौधरी मारूफ के नेतृत्व में सब्जी मंडी के गेट के बाहर दरा बिछाकर और शामियाना लगवाकर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान मजदूरों ने प्रशासन की कार्यशैली पर रोष व्यक्त किया। धरने की सूचना पर विधायक चौधरी नाहिद हसन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने धरने को अपना समर्थन दिया और धरनारत लोगों की समस्याएं जानीं। विधायक ने कहा कि वेंडिंग जोन से रेहड़ी-ठेली कार्मिकों का कारोबार ठप हो गया है। सब्जी मंडी में भी सब्जियां सड़ रही है, जिससे इन लोगों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह इस मामले में उच्चाधिकारियों से वार्ता करेंगे और समस्या का समाधान कराया जाएगा, क्योंकि यह गरीबों के पेट का सवाल है। ये लोग ऐसे हैं, जो दिनभर रेहड़ी-ठेलियों पर अपना सामान बेचकर शाम की रोजी-रोटी का जुगाड़ करते हैं। इस ओर प्रशासन को भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यह भी चेताया कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो फिर आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस दौरान मंडी समिति के राजेश कुमार, दिलशाद, वसीम, इमरान, राकेश, संदीप आढतियों के अलावा हाजी कासिम, नफीस अहमद, मुश्ताक, आलम, शहजाद, शमीम, हाजी शरीफ, मुस्तकीम, शाहिद, अनीस, हाजी अल्ताफ, हाजी रईस, मुबीन, हाजी इकबाल आदि मौजूद रहे।


प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम
विधायक नाहिद हसन के आश्वासन पर सुबह साढ़े नौ बजे से करीब बारह बजे धरना समाप्त कर दिया गया। हालांकि, अभी सब्जी मंडी और रेहड़ी-ठेली कार्मिकों ने हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है। इस दौरान आढतियों और ठेली कार्मिकों ने प्रशासन को समस्या के समाधान के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। यह भी कहा कि वह इस बीच में डीएम से भी समस्या के समाधान के लिए वार्ता करेंगे। यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो फिर बुधवार से आगे की रणनीति तय की जाएगी।



ठेली कार्मिक करेंगे भूख-हड़ताल
धरने के दौरान रेहड़ी-ठेली कार्मिकों ने प्रशासन के रवैये पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि डीएम ने एक महीने तक वेंडिंग जोन में सराय की भूमि पर रेहड़ी-ठेली लगाकर कारोबार देखने को कहा था और इसके बाद समस्या का समाधान का भी आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रेहड़ी-ठेली कार्मिकों ने समस्या का हल नहीं होने पर भूख-हड़ताल करने की चेतावनी भी दी है।


मंडी समिति को लगा लाखों का फटका
पिछले एक सप्ताह से रेहड़ी-ठेली कार्मिकों की हड़ताल और दो दिन से मंडी समिति में आढतियों की हड़ताल के चलते मंडी समिति को लाखों का नुकसान पहुंचा हैं। जिस प्रकार आढतियों, रेहड़ी-ठेली कार्मिकों ने चेतावनी दी है, उससे यह भी नहीं कहा सकता कि हड़ताल कब तक रहेगी। लेकिन, इससे नुकसान जरूर हो रहा है। इतना ही नहीं, ग्राहकों को भी परेशानियां उठानी पड़ रही थी। फल और सब्जियां खरीदने के लिए ग्राहकों को भटकता हुआ देखा जा रहा है।

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...