Showing posts with label सद्दाम खान. Show all posts
Showing posts with label सद्दाम खान. Show all posts

Saturday, October 26, 2019

शामली: शहीद मेजर देशराज सिंह के परिजनों से मिले भाजपा नेता अजय संगल

शामली: शहीद मेजर देशराज सिंह के परिजनों से मिले भाजपा नेता अजय संगल


रिपोर्ट- सद्दाम खान, शामली 

शामली : शामली में दीपावली पर घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भव्य सजावट तथा श्रद्धाभक्ति पूर्वक गणेश-लक्ष्मी पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की गई।


 इस मौके पर शामली भाजपा के अजय संगल, निशीकांत संगल, रेखा संगल, निशा शर्मा, मंजू आर्य, सुनीता, स्नेहा, रेखा शर्मा, सुरक्षा, आशा, भावना सैनी, सरिता  द्वारा बनता निवासी मेजर देशराज सिंह पुलवामा हमले में हुए शहीद के घर पहुंच कर मां सम्मान भाभी शहीद अमित कोरी के पिता से मिलकर भाजपा नेता अजय संगल शामली ने शुभकामनाएं दी। 



शामली जिला के वीर शहीद जवान मेजर देशराज सिंह व अमित कोरी के घर पहुंच कर परिवार के सदस्यों के बीच मिठाईयां भेंट की। इस मौके पर शहीद की भाभी और पिता  के साथ मिलकर शहीद के चित्र पर फूल माला चढ़ाई।
इस मौके पर  दर्जनों भाजपा नेत्री- नेता मौजूद रहे।

Saturday, October 5, 2019

युवक ने बंदर को गोली मारकर पहुंचाया मौत के घाट, आरोपी को भारी असला सहित किया गिरफतार गांव में तनाव का माहौल

युवक ने बंदर को गोली मारकर पहुंचाया मौत के घाट, आरोपी को भारी असला सहित किया गिरफतार गांव में तनाव का माहौल


रिपोर्ट- सद्दाम खान, झिझाना

झिंझाना। शनिवार

 मामला जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र गांव अब्दाल नगर का है। जहां पर एक विशेष समुदाय के युवक ने अपनी लाइसेंस दो नाली बंदूक से बंदर को गोली मारकर किया गंभीर रूप से घायल।



 बंदर की हालत गंभीर देख झिंझाना पुलिस और फॉरेस्ट विभाग ने बंदर को कराया हॉस्पिटल भर्ती वही उपचार के दौरान बंदर की मौत की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता ने किया हंगामा। झिंझाना कोतवाल ने कार्यकर्ताओं को शांत कर आरोपी को भारी असला सहित किया गिरफतार गांव में तनाव का माहौल ग्रामीणों ने बताया चार बंदर गांव में आए हुए हैं।

  बाइट, सन्नी सरोहा बजरंग दल कार्यकर्ता शामली

 बंदर उसके घर के करीब उछल कूद कर रहे थे तहस में आकर हफीज पुत्र वाहिद ने अपनी दो नाली बंदूक से बंदर को गोली मार कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने मौके पर आकर बंदर को हॉस्पिटल पहुंचाया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बजरंग दल के कार्यकर्ता का कहना है हफीज नाम के युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बंदर को गोली मारकर घायल कर दिया। जिसकी हालत गंभीर है और मरने की हालत में है
सीओ कैराना का कहना है


        बाइट- प्रदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी कैराना

झिंझाना क्षेत्र के अब्दान  नगर में एक युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बंदर को गोली मारकर घर घायल कर दिया जिसको पुलिस और फॉरेस्ट विभाग की टीम ने हॉस्पिटल भर्ती कर दिया। जिसका उपचार चल रहा है।






Monday, September 30, 2019

श्री राम बारात चौसाना में धूमधाम से निकली

 श्री राम बारात चौसाना में धूमधाम से निकली 




रिपोर्ट- सद्दाम खान, चौसाना

चौसाना । शनिवार

रामलीला महोत्सव में चल रहे लीला मंचन में भगवान श्रीराम की भव्य बारात निकाली गई। कस्बे के विभिन्न मार्गों से गुजरते समय बारात का पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने जगह-जगह आरती उतार कर प्रभु की पूजा अर्चना भी की। जनपद शामली के कस्बा चौसाना में चल रहे। रामलीला महोत्सव मे शनिवार को बैंड बाजो के साथ भगवान राम की बारात की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। 


शोभायात्रा कस्बे के मेन बाजार से होते हुवे पठानपुरा से सुन्दरनगर तक पहुची रास्ते मे कई जगह भगवान राम की बारात का स्वागत कि गया। जिसमे धर्मप्रेमीयो व नगर वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व भक्ती भाव से नाचते गाते सुन्दर व मनमोहक झाकीयो के साथ वापस रामलीला स्थल पर  पहुचे वही कार्यकर्म को निरविघन संपन्न कराने के लिये चौसाना चौकी प्रभारी दिनेश कुमार सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस दल के साथ मोजूद रहे।

Saturday, September 14, 2019

गांव पठानपुरा में चल रहे, तीन दिवसीय गूगा मेले में युवक के करंट लगने से दर्दनाक मौत




गांव पठानपुरा में चल रहे, तीन दिवसीय गूगा मेले में युवक के करंट लगने से दर्दनाक मौत



(रिपोर्ट- सद्दाम खान)

शामली। चौसाना

थाना झिंझाना की चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव पठानपुरा में चल रहे। तीन दिवसीय गूगा मेले में एक बड़ा हादसा उस समय हो गया। जब एक व्यक्ति अपनी दुकान उखाड़ रहा था।  उस समय व्यक्ति के जबरदस्त करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गयी।

 जिसमें चौसाना निवासी 24 वर्षीय जोगिंदर पुत्र ताराचन्द की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई,  गांव पठानपुरा में 3 दिन से दिवसीय गुगा मेले में चल रहा है। मेले मे युवक ने मिठाई की दुकान लगा रखी थी। जो शनिवार को मेले के समापन के दिन मृतक युवक अपना टेंट उखाड़ रहा था। उसी दौरान नाल का एक हिस्सा विद्युत लाइन में जा लगा। जिससे पूरे टेंट में करन्ट दौड़ गया, और युवक की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर चौसाना पुलिस मौके पर पहुंची और सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और युवक की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...