Showing posts with label अख्तर कुरेशी कांधला. Show all posts
Showing posts with label अख्तर कुरेशी कांधला. Show all posts

Friday, September 27, 2019

गन्ने की बुआई के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी

गन्ने की बुआई के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी




कांधला (अख्तर कुरैशी)। खंड विकास क्षेत्र के गांव जसाला में वैज्ञानिकों की टीम ने पहुंचकर ट्रेंच विधि से शरद कालीन गन्ने की बुआई के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर दर्जनों किसान मौजूद रहे। थाना क्षेत्र के गांव जसाला में शुक्रवार को किसान रणबीर सिंह के फार्म हाऊस पर वैज्ञानिक डाक्टर विकास कुमार, डाक्टर सतीश कुमार, केपी सिरोही व वीपी सिंह पहुंचे। टीम ने किसानों को ट्रेंच विधि से शरद कालीन गन्ने की बुआई के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसानों को बताया कि जैविक खेती को बढ़ावा नीम की फली, ट्राईकोड्रमा आदि से कीट और रोग को नियंत्रण करने के लिए उपयोग कर गन्ने की बुआई करे। वैज्ञानिकों की टीम ने गन्ने की फसल के साथ सहफसल में स्वीट कॉर्न, सरसों की ट्रे में पौधे तैयार कर ट्रांसप्लांट करने तथा मसूर दाल आदि फसलों की बुआई कर आय को दोगुना करने के लिए प्रेरित किया। टीम ने किसानों को रोगों के नियंत्रण कतेत लिए जैविक उपचार में ट्राइकोडर्मा और नीम की फली का बुआई के समय उपयोग करने की अपील की। इस मौके पर दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Sunday, September 22, 2019

राजकीय बालिका इंटर कालेज कांधला मे मंडलीय सीनियर एव सबं जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय  बालिका इंटर कालेज कांधला मे  मंडलीय सीनियर एव सबं जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का  आयोजन




 रिपोर्ट- अख्तर कुरैशी, कांधला


कांधला । रविवार

जनपद शामली के  राजकीय बालिका इंटर कालेज कांधला मे सहारनपुर मंडलीय सीनियर एवं सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
  प्रतियोगिता का उदघाटन संयुक्त रूप से प्रधानाचार्य कविता जयजान, प्रधानाचार्य सुशील कुमार ,  प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह ,संदीप पंवार ग्राम प्रधान भारसी , तथा जनपदीय क्रीड़ा सचिव ओमसिंह वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


प्रतियोगिता मे सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली जनपदो, की टीमों ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग मे मुजफ्फरनगर ने शामली को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सब जूनियर वर्ग मे शामली की टीम ने मुजफ्फरनगर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता मे से मंडलीय टीम मे निम्नलिखित खिलाडियों का चयन किया गया। सीनियर वर्ग मे 1,निकिता ,2 खुशी सहवावत ,3 अवन्तिका ,4 तनुशर्मा ,5 अपिति, मुजफ्फरनगर से 6 खुशी, 7 सरिता,8 मिस्बा, 9 पवनदीप,10 कविता,11 रिया,12 वर्षा, सहारनपुर से सुरक्षित खिलाड़ी काजल , शामली से रीना मुजफ्फरनगर से हनु पंवार ।



सब जूनियर वर्ग मे 1 तनु ,2 पूजा, 3 रतिका, 4 पूजा, 5 रितिका ,6 राखी, शामली से 7 नुशरत जंहा , 8 मनीषा,9 आकांक्षा,10 शिवानी,  मुजफ्फरनगर से 11 झुमकी, 12, अंशुल , सहारनपुर से सुरक्षित खिलाड़ी भावना सहारनपुर, नरगिश मुजफ्फरनगर का चयन किया गया है। उक्त चयनित खिलाड़ी 3 से 5 अक्टूबर को झांसी मे होने वाली प्रदेशीय प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेगी।उक्त प्रतियोगिता मे अशोक कुमार बालियान,( व्यायाम शिक्षक ) चरण सिंह , यशपाल सिंह, पराग , उपेन्द्र , मोहित , सृष्टि, शिखा अग्रवाल, रीना आदि का सहयोग रहा।

Tuesday, September 17, 2019

प्रभारी मंत्री के नगर आगमन पर व्यापार मंडल व अन्य संस्थाओं ने कराया विभिन्न समस्याओं से अवगत

प्रभारी मंत्री के नगर आगमन पर व्यापार मंडल व अन्य संस्थाओं ने कराया विभिन्न समस्याओं से अवगत




कांधला।(अख्तर कुरैशी)। प्रभारी मंत्री के नगर में पहुंचने पर व्यापार मंडल व अन्य संस्थाओं ने उनको नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन देकर उनके निस्तारण की मांग की। प्रभारी मंत्री ने जल्द ही समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसरपर नगर के लगे चिकित्सा शिविर में पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री अमित सिंह पाल को नगर व्यापार मंडल ने ज्ञापन देते हुए कहा कि आपने बिजली की दरों में चहुं ओर जो वृद्धि की है उससे आम आदमी - व्यवसायी - किसान - उद्योग सभी में भारी रोष है। जबकि पडोसी राज्यों में दरें कम है, उत्तर प्रदेश में पहले ही बिजली काफी मंहगी है। यहां तक कि दिल्ली के मुख्यमंत्री तो काफी घटा रहे है। इससे यू0पी0 के उद्योग धन्धे पलायन नही करेगें तो क्या करेंगें। वही संजीव अडवाणी ने ज्ञापन देते हुए बताया कि जनपद शामली में प्रोफेशल कोर्स अथवा अन्य कोर्सो के लिए कोई भी हाॅस्टल की सुविधा नही है। यहां से इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्राओं को अगर प्रोफेशल कोर्स करना होता है तो उसके लिए प्रदेश में मेरठ, मुजफ्फरनगर से पहले कोई भी हाॅस्टल नही है। इसके अतिरिक्त छात्राओं को इसके लिए यहां तो हरियाणा राज्य के जनपद सोनीपत, पानीपत, करनाल, यमुनानगर आदि का रूख करना पडता है या दिल्ली राज्य का। जिस कारण छात्राओं के अभिभावकों पर बहुत परेशानी के साथ आर्थिक बोझ वहन करना पडता है। वही गोरख नाथ सेवा समिति ने नगर के पूर्वी यमुना नहर पर स्थित श्रीमन कामेश्वर नील कंठ महादेव शिव मंदिर के सामने सी सी रोड निर्माण के साथ पूर्वी यमुना नहर की पटरी के निर्माण व सौन्दर्यकरण कराए जाने की मांग की।

राहगीरों के साथ लूट के इरादे से घूम रहे बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

राहगीरों के साथ लूट के इरादे से घूम रहे बदमाशों को पुलिस ने दबोचा



कांधला।(अख्तर कुरैशी)। एसपी के आदेश पर वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को अवैध तमंचे और चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। 
सोमवार की शाम को एसपी अजय कुमार पांडेय के आदेश पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा पुलिस बल के साथ क्षेत्र के गांव जिड़ाना के निकट संदिग्ध लोगों और वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों युवकों को रूकने का इशारा किया तो दोनों युवक ईंंख के खेत में घुस गए। पुलिस ने ईंंख के खेत की घेराबंदी कर दोनों संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक चाकू बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों बदमाशों ने बताया कि वह राहगीरों को लूटने की नियत से घूम रहे थे। लूट करने से पहले हीं दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों बदमाशों ने अपने नाम महताब उर्फ नन्हा निवासी मोहल्ला खैल व दूसरे ने अपना नाम घोलू उर्फ आकिब निवासी मोहल्ला गुजरान कांधला बताया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। 

प्रधानमंत्री जन विकास योजना के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

प्रधानमंत्री जन विकास योजना के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन





कांधला(अख्तर कुरैशी)। प्रधानमंत्री जन विकास योजना के अंतर्गत अपकार इंडिया फाउंडेशन ने एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट अकरम उत्तर चौधरी ने की और साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय से आए विशाल  प्रताप सिंह देव ने भी लोगों को विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान 
 कार्यक्रम का संचालन रिजवान सैफी ने किया जिसमें अश्वनी सिंह और कुर्बान अली ने भी अपनी भागीदारी निभाई कार्यक्रम  स्थल बाईपास रोड अपकार इंडिया फाउंडेशन के मुख्य ऑफिस पर रखा गया !
 दर्जनों की संख्या में क्नगर व आसपास के क्षेत्र के गांव के लोग सम्मिलित रहे।इस दौरान
 एडवोकेट अकरम अख्तर चौधरी ने कहा- अल्पसंख्यकों में जागरूकता की कमी के कारण यह लोग अपना अधिकार नहीं जान पा रहे हैं।और ना ही अधिकारों को प्राप्त कर पा रहे हैं,  बताया कि हम लोगों को जागरूक होकर सरकार से अपने अधिकारों की मांग करने चाहिए और अपनी गली मोहल्ले गांव के क्षेत्र की सड़कें बिजली पानी रोजगार शिक्षा चिकित्सा सुरक्षा आदि पर एक समिति गठित करके विभागीय अधिकारियों को लिखित रूप में अपनी मांग का प्रस्ताव पेश करना चाहिए जिस पर प्रशासन भी जल्द से जल्द उचित कार्रवाई कर हम लोगों को लाभ  दिलाने पर प्रयास किया जाए।
एडवोकेट अकरम अख्तर चौधरी ने बताया कि हमारी जागरूकता के कारण हमारे क्षेत्र में लगने वाले सरकारी स्कूल कॉलेज आदि उन क्षेत्रों में लगा दिया जाते हैं जो अल्पसंख्यक बहुल इलाका नहीं होता यह बहुत बड़ा कारण है।कि अल्पसंख्यक आयोग के निधि से बने इन सरकारी संस्थानों को ऐसी जगह पर स्थापित कर दिया जाता है।जहां पर यह अल्पसंख्यक वर्ग इसका लाभ न उठा सके, और साथ ही साथ अल्पसंख्यक समुदाय में सामाजिक शैक्षणिक राजनीतिक आर्थिक पिछड़ापन बना रहता है इसलिए हम लोगों को आवाज उठानी चाहिए की हमारे हक्का पैसा हमारे क्षेत्र में ही लगाया जाए। साथ ही रिजवान सैफी ने कार्यशाला में आए लोगों की समस्या पर जनसुनवाई में शिकायत दर्ज की और लिखित रूप में समस्या आधारित बिंदुओं पर शिकायत पत्र तैयार कर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा जिसमें एमएसडीपी से संबंधित सभी योजनाओं को अपने अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में स्थापित किए जाने की मांग रखी जाएगी।
फोटो..

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आ प्रधानमंत्री मोदी के 




(रिपोर्ट-अख्तर कुरैशी)


कांधला। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एक हजार से ज्यादा मरीजों का चैकअप कर दवाईयां वितरित की गई।
मंगलवार को नगर की जैन स्थानक धर्मशाला के सुधर्मा सभागार में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शामली व ग्लोबल शांति केयर हाॅस्पिटल शामली के द्वारा एक चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में ग्लोबल शांति केयर हाॅस्पिटल कें डाक्टरों के द्वारा स्वास्थ्य जांच परामर्श, आंखों का चैकअप, स्त्री रोग, जरनल फीजिशियन, हड्डी, हैम्योपैथी, योगा, खून की जांच, शुगर, ईसीजी, कैल्शियम, चर्म रोग, सहित अन्य बीमारियों की फ्री जांच कर निशुल्क दवाईयां वितरित की जाएगी। ग्लोबल शांति केयर हाॅस्पिटल के डायरेक्टर डा कुशांक चैहान ने बताया कि चिकित्सा शिविर में ऐतिहासिक रूप से 1108 मरीजों का चैकअप कर दवाईयां वितरित की गई। जिसमें 587 महिलाएं तथा 521 पुरूषों का चैकअप किया गया। चिकित्सा शिविर में भाजपा जिला प्रभारी मंत्री अमित सिंह पाल ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है। हम एक ऐसी शख्यिसत का जन्म दिवस बना रहे है। जिसने विदेशों में खोए भारत के गौरव को दोबारा जिन्दा कर दिया। गुजरात के उस लाल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करते हुए कश्मीर से धारा 370 हटाते हुए जम्बू काश्मीर को भारत का पूर्ण राज्य बनाते हुए अखण्ड भारत के सपने को साकार करने का काम किया। उन्होंने ग्लोबल शांति केयर के डाक्टर डा0 कुशांक चैहान के चिकित्सा शिविर के दिए योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि समय समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। जिससे गरीब आम जनमानस को प्रधानमंत्री की योजनाओं का फायदा मिल सकें। उन्होंने कहा कि आज उनका जिले के साथ - साथ नगर में प्रथम आगमन है, वह यहां के लोगों से मिले स्नेह के कायल हो गए है। एम एल सी विरेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा व सडकों के क्षेत्र में हमारा जिला काफी अग्रणी है। एक दिल्ली सहारनपुर रोड ही मात्र हमारे इलाके में खराब है। उस पर भी कार्य चल रहा है। अगर चिकित्सा के क्षेत्र मे हम थोडा और प्रयास करें तो जनपद शामली देश का नम्बर 01 जिला बन सकता है। विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि आज हम ऐसी महान हस्ती का जन्म दिवस बना रहे है। जिन्होंने अपना जन्मदिवस कभी आंडरों से नही बल्कि हर वर्ष सादगी से बनाया है। उन्होंने हर वर्ष सेना में तैनात जवानों, स्कूली बच्चों, गरीब मजलूमों के साथ अपना जन्म दिवस बनाया है। उनकी प्राथमिकता थी कि इस वर्ष उनके जन्म दिवस पर दो जगह जिला मुख्यालय व विशेष रूप से कांधला में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाए। यहां के चिकित्सा शिविर में आए मरीजों को देखकर उनके दिल को प्रसन्ता है कि उनका यह निर्णय सही साबित हुआ, और प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर गरीब लोगों को चिकित्सा सेवा का लाभ मिल सका। इस दौरान जिलाध्यक्ष पवन तरार, क्षेत्रीय मंत्री हरबीर सिंह मलिक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चैहान, पूर्व जिला मंत्री पंकज राणा, विपिन कौशिश, सीएमओ शामली, चिकित्सा प्रभारी कांधला, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्यबीर सिंह मलिक, ने अपने विचार रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ्य व दीद्यायु होने की कामना की। कार्यक्रम का संचालन डा अनुराग शर्मा ने किया। कार्यक्रम के बाद ग्लोबल शांति केयर के डायरेक्टर कुशांक चैहान व एस एस जैन सभा के अध्यक्ष डा रश्मि कांत जैन ने सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान ईश्वर दयाल कसंल, गुलशन खन्ना, राजीव जैन, संजीव सैनी, जहागीर सभासद, प्रदीप भारद्वाज, नवीन मलिक, देवेन्द्र जैन, पराग जैन, अजय जैन, पवन जैन, युवा मोर्चा अध्यक्ष सिद्धार्थ जैन, राहुुल जैन सहित उनकी पूरी टीम कैम्प में व्यवस्था बनाने में लगे रहे।

Monday, September 16, 2019

जिला स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

जिला स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन




(रिपोर्ट- अख्तर कुरैशी, कांधला)


कांधला । सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला शामली में जिला स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन संयुक्त रूप से प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ सीमा वर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रेखा सिंह, डॉक्टर अमित मलिक, (प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कंडेला) व प्रधानाचार्य श्रीमती कविता जयजान द्वारा किया गया। सीनियर में सब जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला आर्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज किवाना, बलवंती देवी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर, लाड्डो देवी इण्टर कॉलेज जसाला आरएमएस कॉलेज झिंझाना, पंडित दीनदयाल राजकीय मॉडल स्कूल आल्दी, राजकीय इंटर कॉलेज ईशोपुर खुरगान, लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज थाना भवन, व सब जूनियर वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला वह बलवंती देवी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया। सीनियर व सब जूनियर वर्ग में फाइनल मैच में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला ने बलवंती देवी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर की दोनों टीमों को कर्मशः 38-25 तथा 40-20 अंकों से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपदीय चैंपियनशिप जीती। उक्त प्रतियोगिता में सीनियर व सब जूनियर वर्ग में जनपदीय कबड्डी टीम ने निम्नलिखित छात्राओं का चयन किया गया।सीनियर वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला से सरिता ,खूशी, नगमा, रीना, मुस्कान जंग, मिस्बा, बलवंती देवी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर से शगुन, तनु, पवनदीप, वंशिका, होली चाइल्ड इंटर कॉलेज लपराना से कविता, आर्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज किवाना से काजल मलिक तथा सुरक्षित खिलाड़ी रिया (आर्यवेदिक कन्या इंटर कॉलेज किवाना) व मुस्कान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला से चयन किया गया। सब जूनियर वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला से तनु, पूजा, रितिका, राखी, संजना, आरती, माही, पूजा बलवंती देवी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर से रितिका, मधु, नेहा, निधि व सुरक्षित खिलाड़ी में खुशी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला से चयन किया गया। उक्त चयनित खिलाड़ी दिनांक 21 सितंबर 2019 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला में होने वाली मंडलीय स्तर की बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे उक्त प्रतियोगिता में डॉक्टर रवि वर्मा (प्रवक्ता विवि इंटर कॉलेज शामली) श्री अशोक कुमार, संदीप (प्रधान भारसी) ज्ञानेंद्र, आशु रामपाल, लोकेंद्र, घसीटा सिंह, धनवीर, पिंकी, सृष्टि, रीना, शिखा, शिखा अग्रवाल, सायमा व सुशील कुमार का सहयोग रहा।

Sunday, September 15, 2019

पोलियो वैक्सीन पिलाकर भारत को पोलियो मुक्त करने का संकल्प लिया




(रिपोर्ट-अख्तर कुरैशी)

कांधला । नगर के नौनिहालों को पोलियों वैक्सीन पिलाकर भारत को पोलियों मुक्त रखने के संकल्प को सुदृढ किया गया। रविवार को नौनिहालों को पोलियो वैक्सीन पिलाई गई। कस्बे के प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद कांधला देहात में पोलियो जागरूकता रैली का उद्घाटन करते हुए साजिद अहमद प्रधानाध्यापक ने बताया कि हमारे देश से स्वास्थ्य विभाग कार्यकर्ताओं बेसिक स्कूलों के अध्यापकों के सहयोग से पोलियो का उन्मूलन हो गया है। परंतु सावधानी के तौर पर अभी भी पोलियो की वैक्सीन बच्चों को पिलाई जा रही है। अगर हम अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाते हैं और पड़ोसी के बच्चों का ध्यान नहीं रखते उनको दवाई नहीं पिलाते हो सकता है। इससे पोलियो का हमारे परिवार के बच्चों में फैलने का खतरा बना रहता है। इसलिए हमें चाहिए कि हम स्वास्थ्य विभाग की सभी सेवाओं का लाभ उठाते हुए अपने बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कराएं और अपने बच्चों को इस तरह के रोगों से बचाने में अपना सहयोग दें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया प्रोग्राम के बारे में भी बच्चों को बताया गया। मैं स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक व्यायाम संतुलित भोजन बीमारी होने पर अच्छे डॉक्टर को दिखाना और बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कराना चाहिए। इससे बच्चों की टोलियां बनाकर छोटे-छोटे बच्चों को 5 साल तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर पोलियों वैक्सीन पिलाई गई। इस दौरान श्रीमती श्वेता जैन, सार्दुल सिंह हीरा महमूदा विनोद सभी अध्यापकों ने भरपूर सहयोग किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर लगाया जाएगा फ्री मेडिकल कैंप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर लगाया जाएगा फ्री मेडिकल कैंप



 (रिपोर्ट- अख्तर कुरैशी, कांधला)

कांधला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर नगर के जैन स्थानक में फ्री चैकअप कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जनपद शामली के डाक्टरों के द्वारा मरीजों का चैकअप किया जाएगा।



रविवार को सीएमओ डा0 सागर, डीपीएम आशुतोष कुमार, आयुष्मान जिला प्रभारी शंशाक कुमार श्री श्वेताम्बर जैन स्थानकवासी धर्मशाला के सभागार में पहुंचे, उन्होंने समाज के लोगों से बात करते हुए बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलब्क्ष में शामली के ग्लोबल शांति केयर हाॅस्पिटल की डाक्टरों की टीम के द्वारा नगर के एक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन जैन धर्मशाला में किया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य जांच परामर्श, जिसमें आंखों का चैकअप, स्त्री रोग, जरनल फीजिशियन, हड्डी, हैम्योपैथी, योगा, खून की जांच, शुगर, ईसीजी, सहित अन्य बीमारियों की फ्री जांच कर निशुल्क दवाईयां वितरित की जाएगी। कैम्प सुबह 09 बजे से 02 बजे आयोजित किया जाएगा। टीम के साथ ग्लोबल शांति केयर हाॅस्पिटल के डायरेक्टर कुशांक चैहान भी मौजूद रहे। श्री श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष डाक्टर रश्मिकांत जैन ने बताया कि कैम्प में भाग लेने वाले सभी मरीजों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्टेªशन 17 सितम्बर को सुबह 08 बजे से 09ः30 बजे तक धर्मशाला परिसर में ही किए जायेगें। इस दौरान ब्रिजेश जैन, विरेन्द्र जैन, अजय जैन, पराग जैन, पवन जैन, आदि लोग मौजूद रहे।

जैन समाज द्वारा रथ व गज यात्रा का नगर मे भव्य आयोजन

जैन समाज द्वारा रथ व गज यात्रा का नगर मे भव्य आयोजन



रिपोर्ट- अख्तर कुरैशी, कांधला


कांधला । काठ के हाथी से मशहूर श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा रथ व गज यात्रा का नगर मे भव्य आयोजन किया गया। जैन समाज के लोग श्री जी के रथ के सामने भक्ति के साथ नृत्य कर रहे थे।  एम एल सी विरेन्द्र सिंसह का समाज द्वारा स्वागत किया गया।

जैन मन्दिर पर दोपहर के समय श्री मन्दिर जी पर रथ व गज पर बैठने के लिए बोलिया प्रारम्भ हुई खलासी की बोली बीरबल दास सोहनपाल जैन : सारथी की राजारात रिन्कू जैन : कुबेर की राजा राम कंवर सैन जैन : इन्द्र की बिमल प्रसाद सुरेशचन्द जैन व कैलाश चन्द सुभाष चन्द जैन हाथी पर जिनवाणी मां के लिए ज्योति लाल संजीव कुमार जेन द्वारा लेकर पुण्य अर्जित किया। रथ यात्रा जैन मन्दिर से प्रारम्भ होकर जैन स्थानक बाजार मौहल्ला रायजादगान डिग्री कालेज रेलवे रोड होती हुई जैन मन्दिर पर पंहुची। रथ मे विराजमान श्री जी की प्रतिमा के सामने जैन समाज के युवा व लोग भक्ति भाव से नृत्य कर जयकारे लगा रहे थे। वही शहनाई के साथ भजन  मंडली श्री जी की भक्ति मे भजनो से ओत प्रोत हो रही थी । आगरा  मुजफ्फर नगर मीरापुर क बैण्डो की धर्मिक धुनो से रथ व गज यात्रा मे अपनी धूम मचाए हुए थें। थाना प्रभारी प्रभाकर कैन्तरा पी ए सी बल के साथ पुलिस वही महिला पुलिस व्यवस्था चांक चौक बन्द किए हुए थै।  रथ यात्रा मे गुणपाल जैन संजय जैन जीनेन्द्र जैन मनोज जैन अनिल जैन दीपक जैन प्रवीण जैन नत्थू मल जैन कवर सैन आदि के साथ महिलाए भी भक्ति भाव से श्री जी के रथ के साथ चल रही थी। मन्द्रिर जी पंहुचने पर श्री जी का अभिषेक किया गया। 

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...