Tuesday, March 4, 2025

जिला अध्यक्ष ने देशवासियों को रमज़ान उल माह की दी मुबारकबाद

 बिड़ौली/शामली। ऑल इंडिया मजलिस -ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन पार्टी के जिला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम ने सभी देशवासियों और जनपद वासियों को रमज़ान उल मुबारक की मुबारकबाद दी और उन्होंने कहा कि यह महीना बहुत-बहुत मुबारक सभी साथियों से एक गुजारिश है कि अल्लाह ने हमें मौका दिया है खूब इबादत करे। गुनाहों की तौबा करे अपने मुल्क की खुशहाली लिए दुआ करे हमारे घर परिवार रिश्तेदार अड़ोस पड़ोस यार और अकारीब जो इस दुनिया से चले गए हैं उनके लिए दुआएं मगफिरत करें जितना भी हो सकता है इबादत करें और हर बुराई से बचे सदका जकात फ़ितरा सही तरीके से निकल कर जरूरतमंद लोगो तक पहुंचाये ये आपकी ज़िम्मेदारी है मेरी नौजवान साथियों से गुजारिश है कि गली मोहल्ले में वक्त ना बिताए खूब इबादत करें. अपने लिए अपने घर वालों के लिए अपने यार रिश्तेदारों के लिए खूब दुआ करे। मेरी दुआ है कि आप सब हमेशा खुश-ओ-अबाद रहें।
#vidhayakdarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...