Showing posts with label पत्रकार. Show all posts
Showing posts with label पत्रकार. Show all posts

Monday, August 19, 2019

92वें साल के फिल्म संगीतकार खय्याम का हुआ निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

92वें साल के फिल्म संगीतकार खय्याम का हुआ निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर


नई दिल्ली (नसीम कुरैशी)। हिंदी सिनेमा के दिग्गज संगीतकार खय्याम का सोमवार को 92वें साल में निधन हो गया। समाचार एजेंसी एनएनआई के अनुसार खय्याम ने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खय्याम को 9:30 बजे कार्डियक अरेस्ट आया और तभी उनके दिल की धड़कनें थम गईं। गौरतलब है कि खय्याम पिछले काफी दिनों से आईसीयू में भर्ती थे। पिछले दिनों ही मशहूर संगीतकार को फेफड़ों में संक्रमण के चलते शहर के सुजय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खय्याम को त्रिशूल, नूरी तथा शोला और शबनम जैसी फिल्मों में शानदार संगीत देने के लिये पहचाना जाता है। वह 2007 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुके थे। खय्याम अपने म्यूजिक के लिए 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स ने नवाजे गए थे और 2011 में उन्हें पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया था। खय्याम उस वक्त भी चर्चा में आए थे जब उन्होंने शहीदों के परिवार वालों को आर्थिक मदद का ऐलान किया था। खय्याम ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए दिए थे। इस साल फरवरी में खय्याम ने अपना जन्मदिन भी 71 जवानों की शहादत के चलते नहीं मनाया था। उस दौरान उन्होंने कहा था पुलवामा में जो कुछ हुआ उससे मैं बहुत दुखी हूं इसलिए मुझे अपना जन्मदिन मनाने का मन नहीं हुआ। पंजाब के राहों गांव में पैदा होने वाले खय्याम ने संगीतकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत 1953 में की थी। इसी दरमियान फिल्म फिर सुबह होगी के जरिए उन्हे बतौर संगीतकार पहचान मिली थी। फिल्म के गानों को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा की तमाम फिल्मों में संगीत दिया। उनके निधन पर हिंदी शार्ट फिल्म प्रायश्चित की सहनायिका संजना वर्मा ने दुःख व्यक्त किया है।

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...