Showing posts with label मोनिश मुजफ्फरनगर. Show all posts
Showing posts with label मोनिश मुजफ्फरनगर. Show all posts

Sunday, September 8, 2019

छपार पुलिस को मिली बडी सफलता

छपार पुलिस को मिली बडी सफलता




मुजफ्फरनगर/छपार। छपार पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर अवैध शराब की भट्टी पकडी। गांव सिम्भालकी में काली नदी के पास भट्टी चलाकर कच्ची शराब तैयार करते दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया। ओर उनके पास से भारी मात्रा में जहरीली शराब, लहन, यूरिया, आदि शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए है।

Friday, September 6, 2019

कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह द्वारा बजरंग दल पर की गई झूठी व निराधार टिप्पणी करने पर बजरंग दल ने जोरदार प्रदर्शन किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल से पैदल मार्च करते हुए डीएम कार्यालय पर पहुंचकर महामहिम राज्यपाल महोदय को डीएम साहब के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।

कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह द्वारा बजरंग दल पर की गई झूठी व निराधार टिप्पणी करने पर बजरंग दल  ने जोरदार प्रदर्शन किया।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल से  पैदल मार्च करते हुए डीएम कार्यालय पर पहुंचकर महामहिम राज्यपाल महोदय को डीएम साहब के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।




रिपोर्ट- मोनिश - बसेडा 

मुजफ्फरनगर । गुरुवार

बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद लक्ष्मीनगर की जिला इकाई द्वारा बजरंग दल के जिला संयोजक पीयूष राणा के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह द्वारा बजरंग दल पर की गई झूठी व निराधार टिप्पणी करने पर बजरंग दल  ने जोरदार प्रदर्शन किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल से  पैदल मार्च करते हुए डीएम कार्यालय पर पहुंचकर महामहिम राज्यपाल महोदय को डीएम साहब के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। तथा ज्ञापन के माध्यम से बजरंग दल की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कृत्य से अवगत कराया गया।बजरंग दल के जिला संयोजक पीयूष राणा ने कहा की बजरंग दल राष्ट्रभक्त युवाओं का देशव्यापी सामाजिक संगठन है। जो वर्षों से लाखो यूनिट रक्तदान प्रतिवर्ष करता है, देश भर में देश विरोधी ताकतों के विरूद्ध समय-समय पर संघर्ष करता है, संस्कार सप्ताह के माध्यम से बजरंग दल युवाओं में संस्कार भरने का कार्य करता है।बजरंग दल का कार्यकर्ता कभी किसी देश विरोधी गतिविधि में कहीं भी लिप्त नहीं पाया गया। इसके बाद भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा ये कहां जाना कि बजरंगदल आतंकवादी संगठन ISI से पैसे लेता है। बेहद रोष पैदा करने वाला है। अपने निजी स्वार्थ में  गैरराजनीतिक संगठन बजरंग दल पर आरोप लगाना लाखों युवाओं गाली देने जैसा है। यह कतई बर्दाश्त योग्य नही है। दिग्विजय सिंह जैसे नेता अपनी मानसिकता को बदल कर राष्ट्रहित के बारे में सोचे।
ज्ञापन देने वालों में विहिप जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता, जिला मंत्री अतुल त्यागी, अंकुर गुप्ता, मनोज कंसल, अंकुर राणा, शैंकी शर्मा, कार्तिक जोहरी, विपिन वर्मा, रविकांत, अक्षय, हेमांग, आकाश बंसल, विशाल लोधी अंकुर शर्मा, अंकित पाल, सौरभ, विवेक, आर्यन मनीष आदि कार्यकर्ता रहे।

Wednesday, September 4, 2019

पुरकाजी ग्राम फलौदा ब्लॉक पुरकाजी मैं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी आज पोषण दिवस का शुभारंभ किया गया।

पुरकाजी
ग्राम फलौदा ब्लॉक पुरकाजी मैं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी आज पोषण दिवस का शुभारंभ किया गया।

(मोनिश -बसेडा)

मुजफ्फरनगर ।पुरानी

 जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज पोषण माह ब्लॉक पुरकाजी ग्राम फलौदा में सुपोषण दिवस का शुभारंभ किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जी फीता काटकर शुभारंभ किया। एवं छोटे बच्चों के ऊपर आहार सम्बन्ध मैं महिलाओं को जागरूक किया गया। इस इस पर विभिन्न विभागां दोबारा अपने अपने विभाग की संचालित कल्याणकारी योजनाओं से उपस्थित जनसमूह को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि 6 माह के ऊपर के छोटे बच्चों को आगे देश का भविष्य है। उनके पोषण का पूर्ण ध्यान रखा जाये। बच्चे के 6 माह पूर्ण होने पर उसे ऊपर आहार दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि इस परिवार के सभी सदस्यों को ध्यान देना चाहिए उन्होंने कहा कि यह बच्चे जो आगे युवा बनेंगे अगर युवा ही कमजोर होगा तो जनपद प्रदेश वह देश का भविष्य कैसे होगा इसलिए इस और बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है खासकर 6 महा के बाद के बच्चों पर पोषण का पूर्ण ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा पोषण के माह के दौरान प्रत्येक सप्ताह दिनांक वार गतिविधि संबंधी कैलेंडर जारी किया गया है जिसके अनुसार माह सितंबर के प्रथम सप्ताह को पुरुष भागीदारी सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 1 दिसंबर 2019 को आंगनबाड़ी केंद्र को 0 से 0 5 वर्ष आयु के बच्चों का वजन लेते हुए ग्रोथ चार्ट में दर्ज किया  जायेगा। एवं वजन के अनुसार स्वास्थ्य पोषण श्रेणी (लाल पीली हरी श्रेणी) का निर्धारण किया जाएगा। 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक साथ समूह में बिठा कर खाना खिलाया जाएगा इसके लिए माताएं अपने घर से स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर लाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना में स्वास्थ्य विभाग. पंचायत राज विभाग. खाद्य एवं सरद विभाग. शिक्षा विभाग आदि संबोधित विभाग आपसी सवन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। बच्चों में कुपोषण की गंभीरता 6 माह से02 मध्य तेजी से बढ़ती है जिस में सुधार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष पोषण माह की थीम -उपरी आहार रखी गई है इसके अंतर्गत 0 से 2 वर्ष तक बच्चों में कुपोषण एवं बीमारी की रोकथाम हेतु जागरूकता किया जाएगा।


इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र प्रसाद. सीएमओ पीएस मिश्रा. उप अधिकारी सदर धर्मेंद्र कुमारV. डीपीआरओ. बीएसए. डीएसओ. जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा. ग्राम प्रधान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बाईट डीएम सेल्वा कुमारी जी

Thursday, August 22, 2019

उत्तर प्रदेश पुलिस मुजफ्फरनगर थाना छपार ,की चौकी इंचार्ज रविकरण पर लगा ₹40000 लेकर निर्दोष व्यक्ति को हिरासत से छोड़ने का आरोप,,

उत्तर प्रदेश पुलिस मुजफ्फरनगर थाना छपार ,की चौकी इंचार्ज रविकरण पर लगा ₹40000 लेकर निर्दोष व्यक्ति को हिरासत से छोड़ने का आरोप,,


रिपोर्ट- मोनिश मुजफ्फरनगर




मुजफ्फरनगर । थाना  छपार के बसेड़ा चौकी का है जहां एक पीड़ित व्यक्ति ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर बताया कि 2 दिन पूर्व हुए दो आपसी भाइयों के झगड़े में घायल व्यक्ति के साथ प्रार्थी जिला हॉस्पिटल चला गया जहां चौकी इंचार्ज ने उसको तहरीर देने के लिए बोला प्रार्थी ने कहा कि मैं केवल मिलने चलने वाला व्यक्ति हूं और तहरीर के विषय में घायल व्यक्ति के परिवार वाले बताएंगे इतना कहते ही चौकी इंचार्ज रवि करण आग बबूला हो गया और प्रार्थी को उसी रात घर से लगभग 2:30 बजे उठाकर लॉकअप में बंद कर दिया और प्रार्थी पर किसी झूठे मुकदमे में फंसाने का दबाव बनाते हुए प्रार्थी के परिवार वालों से प्रार्थी को छोड़ने के नाम पर ₹40000 चौकी इंचार्ज  बसेड़ा रवि करण ने ले और यह भी धमकी देते हुए छोड़ा कि यदि किसी को बताया तो तुम्हें किसी झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दूंगा आज पीड़ित परिवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दफ्तर पहुंच कर सारा हाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सुनाया जिन्होंने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की बात कही है अब सवाल यह उठता है कि एक और उत्तर प्रदेश में योगी कि पुलिस बदमाशों से लगातार लोहा ले रही है तो वही जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार के चौकी इंचार्ज रवि करण पर जो पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया गया है यदि यह सत्य है तो जनपद मुजफ्फरनगर थाना छपार पुलिस की साख पर सवाल उठने लाजमी है ।

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...