बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैनात,आदि समस्याओं को लेकर अवगत कराया और जल्द निस्तारण का आश्वासन मिला।
ग्राम पंचायत बिडौली सादात के बीड़ीसी अच्छू मियां,समाज सेवी बाकर अली ने ब्लॉक प्रमुख रामपाल सिंह से उनके आवास शामली पर मुलाकात की मुलाकात में अवगत कराया कि गांव में नाला टूटा पड़ा था जिसका प्रस्ताव प्रमुख साहब की निधि से पास किया गया है हम उनका शुक्रिया करते है इसके साथ गांव की समस्या से अवगत कराया जिसमे गलियां में कीचड़ गंदगी भरी हैं गलियों की सफाई काफी दिनों से नही हो रही है। सफाईकर्मी तैनात नही है वहीं गांव में हर तरफ गंदगी फैली हुई है। जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है कच्चा रास्ता मिट्टी कार्य, निर्माण, अलग-अलग 400 मीटर सड़क की मांग की है। ब्लॉक प्रमुख ने गांव की समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
#vidhayakdarpan
8010884848