Sunday, September 8, 2019

छपार पुलिस को मिली बडी सफलता

छपार पुलिस को मिली बडी सफलता




मुजफ्फरनगर/छपार। छपार पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर अवैध शराब की भट्टी पकडी। गांव सिम्भालकी में काली नदी के पास भट्टी चलाकर कच्ची शराब तैयार करते दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया। ओर उनके पास से भारी मात्रा में जहरीली शराब, लहन, यूरिया, आदि शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए है।

No comments:

Post a Comment

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...