Thursday, February 18, 2021
विधायक नाहिद हसन एवं तबस्सुम हसन के समर्थन में किसानों ने कैराना एसडीम को सौंपा ज्ञापन
पूर्व सांसद तबस्सुम हसन एवं विधायक नाहिद हसन के समर्थन में वीरवार को किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कैराना उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा जिसमें पूर्व सांसद तबस्सुम हसन व विधायक नाहिद हसन पर गैंगस्टर की कार्रवाई को वापस लेने
की मांग की ज्ञापन में लिखा कि विधायक नाहिद हसन का परिवार एक सम्मानित एवं राजनीतिक परिवार है जो लंबे समय से क्षेत्र की सेवा कर रहा है और गरीब मजलूम किसान की आवाज को उठाने का कार्य कर रहा है जिसके चलते प्रदेश सरकार ने विधायक नाहिद हसन और पूर्व
सांसद तबस्सुम हसन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है उन्होंने कहा कि कार्रवाई के चलते क्षेत्र के किसानों में एवं क्षेत्र के सम्मानित प्रधान एवं पूर्व प्रधानों में रोष व्याप्त है उन्होंने राज्यपाल से गैंगस्टर की कार्रवाई को
वापस लेने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से चौधरी मुरसलीन सभासद, अब्बास, मेहराब,समरयाब, जहांगीर चौहान, चौधरी हारून सुनहेठी, कलीम हसन, जय कुमार, फरजंद अली समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Subscribe to:
Posts (Atom)
ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात
बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...
-
बिड़ौली/शामली। ऑल इंडिया मजलिस -ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन पार्टी के जिला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम ने सभी देशवासियों और जनपद...
-
बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...
-
राष्ट्रीय लोकदल शामली के सभी सम्मानित पूर्व सांसदों,पूर्व एवं वर्तमान विधायकों,पूर्व एवं वर्तमान ब्लॉक प्रमुखों,पूर्व एवं वर्तमा...