जैन समाज द्वारा रथ व गज यात्रा का नगर मे भव्य आयोजन
रिपोर्ट- अख्तर कुरैशी, कांधला
कांधला । काठ के हाथी से मशहूर श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा रथ व गज यात्रा का नगर मे भव्य आयोजन किया गया। जैन समाज के लोग श्री जी के रथ के सामने भक्ति के साथ नृत्य कर रहे थे। एम एल सी विरेन्द्र सिंसह का समाज द्वारा स्वागत किया गया।
जैन मन्दिर पर दोपहर के समय श्री मन्दिर जी पर रथ व गज पर बैठने के लिए बोलिया प्रारम्भ हुई खलासी की बोली बीरबल दास सोहनपाल जैन : सारथी की राजारात रिन्कू जैन : कुबेर की राजा राम कंवर सैन जैन : इन्द्र की बिमल प्रसाद सुरेशचन्द जैन व कैलाश चन्द सुभाष चन्द जैन हाथी पर जिनवाणी मां के लिए ज्योति लाल संजीव कुमार जेन द्वारा लेकर पुण्य अर्जित किया। रथ यात्रा जैन मन्दिर से प्रारम्भ होकर जैन स्थानक बाजार मौहल्ला रायजादगान डिग्री कालेज रेलवे रोड होती हुई जैन मन्दिर पर पंहुची। रथ मे विराजमान श्री जी की प्रतिमा के सामने जैन समाज के युवा व लोग भक्ति भाव से नृत्य कर जयकारे लगा रहे थे। वही शहनाई के साथ भजन मंडली श्री जी की भक्ति मे भजनो से ओत प्रोत हो रही थी । आगरा मुजफ्फर नगर मीरापुर क बैण्डो की धर्मिक धुनो से रथ व गज यात्रा मे अपनी धूम मचाए हुए थें। थाना प्रभारी प्रभाकर कैन्तरा पी ए सी बल के साथ पुलिस वही महिला पुलिस व्यवस्था चांक चौक बन्द किए हुए थै। रथ यात्रा मे गुणपाल जैन संजय जैन जीनेन्द्र जैन मनोज जैन अनिल जैन दीपक जैन प्रवीण जैन नत्थू मल जैन कवर सैन आदि के साथ महिलाए भी भक्ति भाव से श्री जी के रथ के साथ चल रही थी। मन्द्रिर जी पंहुचने पर श्री जी का अभिषेक किया गया।
रिपोर्ट- अख्तर कुरैशी, कांधला
कांधला । काठ के हाथी से मशहूर श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा रथ व गज यात्रा का नगर मे भव्य आयोजन किया गया। जैन समाज के लोग श्री जी के रथ के सामने भक्ति के साथ नृत्य कर रहे थे। एम एल सी विरेन्द्र सिंसह का समाज द्वारा स्वागत किया गया।
जैन मन्दिर पर दोपहर के समय श्री मन्दिर जी पर रथ व गज पर बैठने के लिए बोलिया प्रारम्भ हुई खलासी की बोली बीरबल दास सोहनपाल जैन : सारथी की राजारात रिन्कू जैन : कुबेर की राजा राम कंवर सैन जैन : इन्द्र की बिमल प्रसाद सुरेशचन्द जैन व कैलाश चन्द सुभाष चन्द जैन हाथी पर जिनवाणी मां के लिए ज्योति लाल संजीव कुमार जेन द्वारा लेकर पुण्य अर्जित किया। रथ यात्रा जैन मन्दिर से प्रारम्भ होकर जैन स्थानक बाजार मौहल्ला रायजादगान डिग्री कालेज रेलवे रोड होती हुई जैन मन्दिर पर पंहुची। रथ मे विराजमान श्री जी की प्रतिमा के सामने जैन समाज के युवा व लोग भक्ति भाव से नृत्य कर जयकारे लगा रहे थे। वही शहनाई के साथ भजन मंडली श्री जी की भक्ति मे भजनो से ओत प्रोत हो रही थी । आगरा मुजफ्फर नगर मीरापुर क बैण्डो की धर्मिक धुनो से रथ व गज यात्रा मे अपनी धूम मचाए हुए थें। थाना प्रभारी प्रभाकर कैन्तरा पी ए सी बल के साथ पुलिस वही महिला पुलिस व्यवस्था चांक चौक बन्द किए हुए थै। रथ यात्रा मे गुणपाल जैन संजय जैन जीनेन्द्र जैन मनोज जैन अनिल जैन दीपक जैन प्रवीण जैन नत्थू मल जैन कवर सैन आदि के साथ महिलाए भी भक्ति भाव से श्री जी के रथ के साथ चल रही थी। मन्द्रिर जी पंहुचने पर श्री जी का अभिषेक किया गया।
No comments:
Post a Comment