Wednesday, October 23, 2019

दुःखद खबर : डॉक्टर ज़ाकिर के निधन से कैराना में शोक की लहर

दुःखद खबर : डॉक्टर ज़ाकिर  के निधन से कैराना  में शोक की लहर






रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

कैराना । नगर के डा. इकबाल  क्लीनिक के  डॉ ज़ाकिर  का आज शाम 7:00 बजे शामली के अस्पताल में  निधन हो गया। 48 वर्षीय डॉ जाकिर पुत्र इकबाल बीते कुछ दिनों  से अस्वस्थ चल रहे थे। आज शाम शामली निजी अस्पताल  में  ही उन्होंने अंतिम सांस ली मिलनसार व्यक्तित्व के धनी डॉ ज़ाकिर  ने कैराना  क्षेत्र में वर्तमान तथा इसके पूर्व में भी कई वर्षों तक अपनी सेवाएं दी थी, जिस कारण कैराना ब्लाक मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण के सैकड़ों परिवारों से वह सीधे जुड़ चुके थे । आज शाम उनकी असामयिक मौत की खबर से पूरे कैराना  में शोक की लहर दौड़ गई। उनके आवास के समीप परिचितों और शुभचिंतकों का जमावड़ा लगने लगा ।

No comments:

Post a Comment

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...