कैराना नगर में रंगदारी की मांग जोरों पर, डाँक्टर से मांगी जा रही है 5 लाख रंगदारी
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी, शमशाद चौधरी
कैराना। शनिवार
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी, शमशाद चौधरी
कैराना। शनिवार
कैराना में दहशत का माहौल उस समय देखने को मिला जब एक डाँक्टर के क्लीनिक पर 5 लाख रुपये की रंगदारी मागने के लिए अज्ञात लोग शटर के नीचे चिट्ठी डालकर चले गए। इसको लेकर शहर के लोगों में दहशत का माहौल है। घटना शनिवार सुबह की है।
कैराना नगर के भूरा रोड पर लक्ष्यदीप क्लीनिक के नाम क्लीनिक चलाने वाला डॉ मासूम के क्लीनिक पर शनिवार कि सुबह 5 लाख रुपये की रंगदारी की चिट्ठी मिली, जिसकी सूचना डाँक्टर मासूम ने पुलिस को दे दी, जिस पर पुलिस गहराई से छानबीन में जुटी हुई है। शनिवार कि सुबह जब डाँक्टर के कंपाउंडर ने क्लीनिक का शटर उठाया तो उस को हाथ से लिखी हुई एक गुमनाम चिट्ठी मिली, उसमें लिखा था कि 5 लाख तेरे से पहले भी कहा तेरी समझ में नहीं आया अब की बार 5 दिन है है तेरे पर नहीं तो हम अपने आप ले ले गए तेरी आने जाने की खबर है और अपने हमारा भी पता है मैं कौन हूं
यह हाथ से एक पन्ने पर लिखी हुई चिट्ठी कंपाउंडर ने डॉ मासूम को दिखाएं। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी।
वहीं कैराना सीओ प्रदीप सिंह का कहना है कि मामला कि जांच शुरू कर दी है।
वहीं कैराना सीओ प्रदीप सिंह का कहना है कि मामला कि जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment