Thursday, September 26, 2019

भारतीय किसान यूनियन (अ०) का कुनबा भड़ा, जिला अध्यक्ष शाह आलम का फूल मालाओं से जोरदार किया कार्यकर्ताओं ने स्वागत

भारतीय किसान यूनियन (अ०) का कुनबा भड़ा, जिला अध्यक्ष शाह आलम का फूल मालाओं से जोरदार किया कार्यकर्ताओं ने स्वागत




रिपोर्ट- फिरोज खान

मुजफ्फरनगर। बृहस्पतिवार

 भारतीय किसान यूनियन अम्बावता की एक मीटिंग में जिला अध्यक्ष मौहम्मद  शाहआलम अपने साथियों के साथ शाहिद कुरैशी के आवास पर पहुंचे जहां शाहिद कुरैशी को संगठन  में शामिल करते हुए नगर सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। इस मौके पर शहीद कुरैशी ने तन- मन धन से पार्टी की सेवा करने पीड़ितों को न्याय दिलाने जन समस्याओं को शासन तक पहुंचाने उनका निदान करने का आश्वासन दिया। वही जिला अध्यक्ष शाहआलम का किसानों मजदूरों ने फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया व समस्याओ से संघटन को अवगत कराया। शाह आलम ने कहा की बिजली विभाग में फैली भ्रष्टाचारी व सरकार द्वारा बिजली की दरें बढ़ाकर किसान व मजदूर की कमर तोड़ने का काम किया है और अन्य समस्याएं भी हैं, शाहआलम ने मीटिंग को संबोधित करते हुए  2 अक्टूबर को सभी किसान मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली विजय घाट पर चलने की अपील की शाहआलम ने कहा गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए  2 अक्टूबर को पूरे भारत के किसान मजदूर दिल्ली विजय घाट पर पहूंचेगे इस मौके पर सभी किसान मजदूरो ने भारतीय किसान यूनियन की इमानदारी में अपनी आस्था जताई और हर लड़ाई को कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने का आश्वासन दिया। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन (अ) के कुनबे की संख्या बढ़ने से भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मचा हुआ है ।

No comments:

Post a Comment

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...