Monday, September 30, 2019

श्री राम बारात चौसाना में धूमधाम से निकली

 श्री राम बारात चौसाना में धूमधाम से निकली 




रिपोर्ट- सद्दाम खान, चौसाना

चौसाना । शनिवार

रामलीला महोत्सव में चल रहे लीला मंचन में भगवान श्रीराम की भव्य बारात निकाली गई। कस्बे के विभिन्न मार्गों से गुजरते समय बारात का पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने जगह-जगह आरती उतार कर प्रभु की पूजा अर्चना भी की। जनपद शामली के कस्बा चौसाना में चल रहे। रामलीला महोत्सव मे शनिवार को बैंड बाजो के साथ भगवान राम की बारात की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। 


शोभायात्रा कस्बे के मेन बाजार से होते हुवे पठानपुरा से सुन्दरनगर तक पहुची रास्ते मे कई जगह भगवान राम की बारात का स्वागत कि गया। जिसमे धर्मप्रेमीयो व नगर वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व भक्ती भाव से नाचते गाते सुन्दर व मनमोहक झाकीयो के साथ वापस रामलीला स्थल पर  पहुचे वही कार्यकर्म को निरविघन संपन्न कराने के लिये चौसाना चौकी प्रभारी दिनेश कुमार सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस दल के साथ मोजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...