गांव पठानपुरा में चल रहे, तीन दिवसीय गूगा मेले में युवक के करंट लगने से दर्दनाक मौत
(रिपोर्ट- सद्दाम खान)
शामली। चौसाना
थाना झिंझाना की चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव पठानपुरा में चल रहे। तीन दिवसीय गूगा मेले में एक बड़ा हादसा उस समय हो गया। जब एक व्यक्ति अपनी दुकान उखाड़ रहा था। उस समय व्यक्ति के जबरदस्त करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गयी।
जिसमें चौसाना निवासी 24 वर्षीय जोगिंदर पुत्र ताराचन्द की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई, गांव पठानपुरा में 3 दिन से दिवसीय गुगा मेले में चल रहा है। मेले मे युवक ने मिठाई की दुकान लगा रखी थी। जो शनिवार को मेले के समापन के दिन मृतक युवक अपना टेंट उखाड़ रहा था। उसी दौरान नाल का एक हिस्सा विद्युत लाइन में जा लगा। जिससे पूरे टेंट में करन्ट दौड़ गया, और युवक की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर चौसाना पुलिस मौके पर पहुंची और सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और युवक की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
No comments:
Post a Comment