कैराना ,पालिका की सड़कों पर चमक दमक बिखेरने वाली व्यवस्था हुई ध्वस्त।
रामलीला मार्ग पर छाया अंधेरा, पालिका के पदाधिकारी सोये कुभकर्णी नींद
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
कैराना। बुधवार
रामलीला मार्ग पर छाया अंधेरा, पालिका के पदाधिकारी सोये कुभकर्णी नींद
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
कैराना। बुधवार
कैराना की गौशाला भवन में आयोजित रामलीला मंचन कार्यक्रम के दौरान चौक बाजार से गौशाला मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाईट के खराब होने से अंधेरा छाया हुआ है। आपको बता दें कि कैराना की गौशाला भवन में 22 सितंबर से रामलीला मंचन कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है। वहीं चौक बाजार से गौशाला भवन मार्ग पर लगी हुई स्ट्रीट लाइट खराब हो हो रही है। लेकिन नगरपालिका कैराना के पदाधिकारी कुंभकरण की नींद सोये हुए है। बताया जाता है कि रामलीला मंचन कार्यक्रम को देखने के लिए कस्बे व दूरदराज से भारी संख्या में लोग आते हैं और महिलाएं वह बुजुर्ग का भी बड़े शौक से रामलीला देखने बड़ी संख्या में यहाँ पर आते है । इसके बावजूद भी नगरपालिका के पदाधिकारी लापरवाह नजर आ रहे हैं। रात में शहर की सड़कों को रोशन करने की व्यवस्था चौपट होने लगी है। शहर के मुख्य मार्गो पर लगी स्ट्रीट लाइटो पर नगर पालिका ने जरा सा भी ध्यान नहीं दिया! हालांकि बिजली गुल होते ही सड़कों पर अंधेरा होते देखा है मगर बिजली रहने के बावजूद भी सड़कों पर अंधेरा कायम रहता है। स्ट्रीट लाइटो के खराब होने के कारण मार्ग पर अंधेरे में किसी भी समय अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है। जिससे नगरवासियों में नगरपालिका के प्रति रोष व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment