खबर का असर
रामलीला मार्ग पर छाया था अंधेरा, कैराना पालिका के पदाधिकारी ने आनन-फानन में स्ट्रीट लाइट सही कराई
चमक उठा रामलीला का मार्ग
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
कैराना। बृहस्पतिवार
रामलीला मार्ग पर छाया था अंधेरा, कैराना पालिका के पदाधिकारी ने आनन-फानन में स्ट्रीट लाइट सही कराई
चमक उठा रामलीला का मार्ग
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
कैराना। बृहस्पतिवार
कैराना की गौशाला भवन में आयोजित रामलीला मंचन कार्यक्रम के दौरान चौक बाजार से गौशाला मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाईट के खराब हो रही थी। खराब होने के कारण अंधेरा छाया हुआ था। जिसकी खबर भारतीय स्वतंत्र पत्रकार पत्रिका ने प्रमुखता से प्रसारित की थी। आपको बता दें कि कैराना की गौशाला भवन में 22 सितंबर से रामलीला मंचन कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है। वहीं चौक बाजार से गौशाला भवन मार्ग पर लगी हुई स्ट्रीट लाइट खराब हो रही थी। भारतीय स्वतंत्र पत्रकार पत्रिका की खबर का असर बृहस्पतिवार को जब देखने को मिला। नगरपालिका कैराना के पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार कि सुबह आनन-फानन में स्ट्रीट लाइट सही करायी। बताया जाता है कि रामलीला मंचन कार्यक्रम को देखने के लिए कस्बे व दूरदराज से भारी संख्या में लोग आते हैं और महिलाएं वह बुजुर्ग का भी बड़े शौक से रामलीला देखने बड़ी संख्या में यहाँ पर आते है। अब रामलीला मंच का मार्ग प्रकाश से उजागर हो रहा है। रात में शहर की सड़कों को रोशन करने की व्यवस्था खबर चलने के बाद से सही हो गई है। शहर के मुख्य मार्गो पर लगी । स्ट्रीट लाइटो को नगर पालिका ने सही करा दिया है। जिससे नगरवासियों में नगरपालिका के प्रति रोष समाप्त हो गया।
No comments:
Post a Comment