Tuesday, August 20, 2019

ऊन तहसील के पत्रकारों ने सहारनपुर पत्रकार हत्याकांड में सीएम योगी आदित्य के नाम ऊन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ऊन तहसील के पत्रकारों ने सहारनपुर पत्रकार हत्याकांड में सीएम योगी आदित्य के नाम ऊन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

शामली। ऊन

सहारनपुर में दिनदहाड़े हुई पत्रकार आशीष जनवाणी व उसके भाई की गोलियों से भूनकर हत्या मंगलवार को ऊन तहसील के पत्रकारों ने एक मंच पर आकर आशीष जनवाणी के हथियारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की वहीं मृतक के परिजनों को 51 लाख रुपए की व एक-एक सरकारी नौकरी की भी मांग की ऊन एसडीएम को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्य के नाम ज्ञापन दिया।

इस मौके पर प्रेस क्लब ऊन के अध्यक्ष नरेंद्र चिकारा, प्रेस क्लब झिंझाना के अध्यक्ष सुमित राठी, मीडिया क्लब के अध्यक्ष रवि गहलोत व योगेश चौहान, प्रवीण खुबियांन, पंकज चौहान, विकास, अमित गोयल, अमित अरोरा, विनोद जैन, राहुल राठी, ए के शर्मा समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सलीम फारूकी कैराना 

No comments:

Post a Comment

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...