Monday, August 19, 2019

तीन माह पूर्व अपनी ननिहाल में आया बालक नहीं मिला। कैराना कोतवाली पुलिस ने पिता द्वारा दी गई अपहरण तहरीर के आधार पर दो को गिरफ्तार कर किया चालान।

कैराना शामली ।

तीन माह पूर्व अपनी ननिहाल में आया बालक नहीं मिला।
कैराना कोतवाली पुलिस ने पिता द्वारा दी गई अपहरण तहरीर के आधार पर दो को गिरफ्तार कर किया चालान।

अपहरण के मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि लगभग 3महीने पहले सहारनपुर निवासी अबुजर 4 वर्ष का अपनी माता के साथ लापता हो गया था। बालक के पिता की ओर से कोतवाली थाने में अपहरण की तहरीर दी गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया था।
सोमवार को फरार चल रहे नामजद दिलशाद तथा सादिक कांधला बस अड्डे से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
जबकि कैराना कोतवाली पुलिस बच्चे का कुछ पता नहीं लगा स्की।

रिपोर्ट- सलीम फारूकी कैराना 

No comments:

Post a Comment

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...