Sunday, August 18, 2019

कैराना कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी अवैध शराब।

कैराना शामली ।
कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी अवैध शराब।

 शनिवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने हरियाणा यूपी सीमा पर स्थित यमुना ब्रिज पर वाहनों की चेकिंग की चेकिंग करते समय हरियाणा की ओर से आ रही एक गाडी दिखाई दी पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो गाडी चालक गाड़ी लेकर भागने लगा तभी पुलिस ने पिछा करते हुए चालक सहित गाड़ी को धरदबोचा। तलाशी लेने पर हरियाणा मार्का की गाड़ी से 40 पेट्टी बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़े आरोपी ने बताया कि यह शराब सहारनपुर जानी थी।
वहीं पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपीयों अपने नाम शावैज तथा रविंद्र बताया।
पुलिस नै दोनों का चालान कर दिया है

No comments:

Post a Comment

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...