शामली पुलिस की शानदार सफलता...
थाना बाबरी क्षेत्र में आज प्रात: 7:00 बजे के आसपास एक 25 वर्ष के युवक को अज्ञात के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी...
*शामली पुलिस की टीम वर्क के द्वारा इस अज्ञात मामले को 5 घण्टे के रिकॉर्ड टाइम में वर्क ऑउट कर लिया गया।*
* इतना ही नहीं, मुख्य अभियुक्त संजीव पुत्र हरबीर को 315 बोर के अवैध तमंचे व दो कारतूसों के साथ दबोच लिया गया है।*
*इसके सह-अभियुक्त का नाम प्रकाश में आने के 2 घण्टे के भीतर ही दूसरे अभियुक्त (सह अभियुक्त) बिट्टू (रिटायर्ड फ़ौजी) को भी दबोच लिया गया।*
*मृतक रोहित, गिरफ़्तार अभियुक्त संजीव के गाँव का ही रहने वाला है; मृतक रोहित, आरोपी की बेटी से प्रेम करता था; इसी से तंग आकर उसकी हत्या की बात आरोपी ने क़ुबूल की है।*
No comments:
Post a Comment