Tuesday, August 20, 2019

फसलों की बर्बादी। क्षेत्र के गांव रामडा में किसानों की खड़ी ईख, मिर्च, गोभी तथा पशुओं के चारे में देर रात्रि घुस गया यमुना नदी का पानी।

कैराना शामली ।

फसलों की बर्बादी।
क्षेत्र के गांव रामडा में किसानों की खड़ी ईख, मिर्च, गोभी तथा पशुओं के चारे में देर रात्रि घुस गया यमुना नदी का पानी।










(रिपोर्ट- सलीम फारूकी कैराना)

किसानों ने सरकार से फसलों के नुकसान को लेकर मुआवजा देने की मांग की।

कैराना क्षेत्र के यमुना तट पर बसे गांवों की किसानों की अधिकांश भूमि खेती की है जिस में गत रात्रि हत्थनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी फसलों में घुस आया जहां पानी के आने से ईख, अमरुद, मिर्च आदि की फसलें बर्बाद हो गयीं। यमुना नदी के किनारे पर बसे गांव रामडा में कई किसानों की खड़ी फसलें यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण फसलें तबाह हो गयीं।
किसानों ने उत्तर प्रदेश सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...