सहारनपुर में पत्रकार की हत्या की अल - तहजीब सेवा ट्रस्ट के प्रबंधक सनव्वर सिद्दीकी ने की कठोर निंदा
कैराना । सहारनपुर में कूड़ा डालने के मामूली विवाद को लेकर दैनिक जागरण के संवाददाता आशीष जनवाणी व उसके छोटे भाई की घर में घुसकर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। सोमवार सुबह 10:00 बजे अल- तहजीब सेवा ट्रस्ट के प्रबंधक सनव्वर सिद्दीकी ने एक शोक सभा प्रकट कर आशीष जनवाणी पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रख श्रद्धांजलि अर्पित की और उत्तर प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की दुख प्रकट करने वालों में अध्यक्ष शमशाद चौधरी, साहिल सिद्दीकी, शाहिद आजाद, हिना नाज, अमन, अनिल अग्रवाल, आशुतोष तोमर, निखिल वर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-
गुलवेज सिद्दीकी कैराना
(उप- सम्पादक)
भारतीय स्वतंत्र पत्रकार पत्रिका
कैराना । सहारनपुर में कूड़ा डालने के मामूली विवाद को लेकर दैनिक जागरण के संवाददाता आशीष जनवाणी व उसके छोटे भाई की घर में घुसकर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। सोमवार सुबह 10:00 बजे अल- तहजीब सेवा ट्रस्ट के प्रबंधक सनव्वर सिद्दीकी ने एक शोक सभा प्रकट कर आशीष जनवाणी पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रख श्रद्धांजलि अर्पित की और उत्तर प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की दुख प्रकट करने वालों में अध्यक्ष शमशाद चौधरी, साहिल सिद्दीकी, शाहिद आजाद, हिना नाज, अमन, अनिल अग्रवाल, आशुतोष तोमर, निखिल वर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-
गुलवेज सिद्दीकी कैराना
(उप- सम्पादक)
भारतीय स्वतंत्र पत्रकार पत्रिका
No comments:
Post a Comment