Sunday, August 25, 2019

शामली जिले के 1 मान्यता प्राप्त पत्रकार समेत 4 के खिलाफ ठगी का मुकदमा

शामली जिले के  1 मान्यता प्राप्त पत्रकार समेत 4 के खिलाफ ठगी का मुकदमा

देहरादून की महिला से जमीन खरीद फरोख्त के नाम पर ठगे 19 लाख रुपए ।।

पीड़िता ने शामली एसपी से की शिकायत, एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज ।।



(रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना)

शामली। देहरादून की एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने 73 बीघा जमीन दिलाने के नाम पर 19 लाख रुपए ठगने के आरोप में जिले के 1 मान्यता प्राप्त सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज गया  है। महिला का आरोप है कि जिस जमीन को दिखाया गया वह पहले से ही बेच दी गई थी। शामली एसपी के आदेश पर चौसाना चौकी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उत्तराखंड प्रदेश के राजपुर देहरादून निवासी रीटा सिंह भल्ला पत्नी केदारनाथ भल्ला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि शौकत अली पुत्र असगर अली, जुल्फिकार पुत्र शौकत सहित एक मान्यता पत्रकार व एक अन्य व्यक्ति के नाई नगला में कृषि भूमि के खसरा नंबर 170 दिखाकर धोखाधड़ी कर ठग लिया। पीड़िता महिला का आरोप है कि दिसंबर 2018 में 73 बीघा जमीन को दिलवाने के लिए शौकत अली पुत्र असगर अली, जुल्फिकार पुत्र शौकत सहित पत्रकार व अन्य से महिला ने संपर्क किया। जमीन पसंद आने पर 19 लाख नगद 16 व 15 लाख के  फैडरल बैंक के 2 चेक शौकत व जुल्फिकार को दिए। जब बैनामा का समय आया तो उस जमीन पर किसी अन्य का कब्जा था। जिसके बाद महिला को धोखाधड़ी का पता लगा। पीड़िता व शौकत आदि  से संपर्क किया तो आरोप है कि महिला को धमकाया गया। पीड़िता शामली एसपी अजय कुमार पांडे से मिली, जिसके बाद चौसाना चौकी पर धोखाधड़ी व धमकाना सहित अन्य धाराओं में शौकत अली नाई नगला, जुल्फिकार नाई नगला समेत जिले के मान्यता पत्रकार व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...