Tuesday, August 27, 2019

*बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाने वाले, भीड़ का हिस्सा बनकर कोतवाली के बाहर हंगामा करने वाले, चार युवकों को कैराना पुलिस ने भेजा जेल

बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाने वाले, भीड़ का हिस्सा बनकर कोतवाली के बाहर हंगामा करने वाले, चार युवकों को कैराना पुलिस ने भेजा जेल




कैराना एसडीएम डॉ अमित पाल शर्मा



रिपोर्ट-
गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

कैराना । मंगलवार
कल शाम करीब 5:00 बजे कैराना के मोहल्ला अफगानान मे गुजरात निवासी पांच महिला अपने परिवार के पालन पोषण के लिए रस्सी बेचने आई थी। कुछ शरारती तत्वों के लोगों ने उनको देखकर बच्चा चोर का शोर मचाना शुरू कर दिया। उन महिलाओं के बच्चे भी छीनने का प्रयास किया गया। बच्चा चोरी के झूठी अफवाह पर एकजुट होकर मोहल्ले वासियों ने पांचों महिलाओं के साथ मार पिटाई कर महिलाओं को पुलिस के हवाले सौंप दिया था। पुलिस ने पांचों महिलाओं को कोतवाली लाकर पूछताछ की तो महिलाओं ने अपना को गुजरात निवासी हाल निवासी पानीपत बतलाया था। जिसके बाद कुछ शरारती तत्व के लोगों की भीड़ कैराना कोतवाली के बाहर लगी रही, जिस कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मंगलवार को कैराना  कोतवाली पुलिस  ने वायरल वीडियो के द्वारा 4 लोगों की पहचान  इरफान पुत्र अनवार निवासी रशीद नगर मेरठ, इमरान पुत्र शहीद अहमद, इंतजार पुत्र नफीस निवासी इस्लामनगर कैराना, मुरसलीन पुत्र जरीफ निवासी खेल कला कैराना से हुई। चारो युवकों को कैराना  कोतवाली लाया गया। चारों युवकों का गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

कैराना एसडीएम डॉ अमित पाल शर्मा ने बताया कि कल देर शाम एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें कुछ शरारती तत्व महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए नजर आए जिनकी पहचान कर उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...