Tuesday, August 27, 2019

एसओ छपरोली से जान का खतरा एडीजी मेरठ से लगाई पीड़ित ने सुरक्षा की गुहारबागपत एसपी की गिरी एसओ छपरोली पर गाज  किया लाइन हाजिरपीड़ित सोनू ने न्याय ना मिलने पर दी आत्मदाह की चेतावनी

एसओ छपरोली से जान का खतरा एडीजी मेरठ से लगाई सुरक्षा की गुहार

बागपत एसपी की गिरी एसओ छपरोली पर गाज  किया लाइन हाजिर

पीड़ित सोनू ने न्याय ना मिलने पर दी आत्मदाह की चेतावनी



रिपोर्ट- सालिम खान (छपरोली /बागपत)

बागपत। छपरोली
छपरोली थाना के एसओ चितवन कुमार पर लगा रिश्वत लेने का आरोप, सोशल मीडिया पर हुई वीडियो वायरल 

आपको बतला दे कि सोनू नाम का युवक छपरोली थाना में अपने पिता की सिफारिश के लिए गिया  हुआ था। सोनू का आरोप है। छपरोली एसओ चितवन कुमार ने सोनू के पिता पर फर्जी बलात्कार का मुकदमा लगाने की धमकी दे रहे थे, और सोनू से 2 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। केस को रफा-दफा करने की बात कर रहे थे। इस बीच सोनू के सामने खनन माफिया से किसी कॉन्स्टेबल के द्वारा 20 हजारों रुपये एसओ चितवन कुमार के पास आए और उस पूरी घटना की वीडियो सोनू ने बनाकर वायरल कर दी। सोनू ने एडीजी मेरठ कार्यालय पर तहरीर देते हुए बताया कि मुझे छपरोली एसओ चितवन कुमार से जान का खतरा है। सोनू ने अपनी सुरक्षा की मांग की है सोनू ने यह भी कहा है अगर मुझे न्याय ना मिला तो मैं आत्मदाह कर लूंगा। वहीं पूरा मामला एसपी बागपत ने संज्ञान में लेते हुए छपरोली एसओ चितवन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया और पूरे मामले की जांच बागपत एएसपी को सौंप दी गई है।

एसपी बागपत ने बतलाया कि छपरोली एसओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है पूरे मामले की जांच चल रही है

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...