Monday, August 19, 2019

सोमवार को उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा इकाई कैराना की एक मीटिंग एवरग्रीन जूनियर हाई स्कूल कैराना में आयोजित की गई।

कैराना शामली ।


सोमवार को उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा इकाई कैराना की एक मीटिंग एवरग्रीन जूनियर हाई स्कूल कैराना में आयोजित की गई।



  मिटिंग में सुनील कुमार धीमान की अध्यक्षता में निम्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया।
गत दिनों उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में चल रहे वाहन के संबंध में जो सरकार ने वाहनों पर नियम  लागू किए हैं उन पर विचार-विमर्श किया गया और सभी विद्यालयों ने 28 अगस्त से सभी वाहन बंद करने पर विचार रखा।

ताकि अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय में स्वयं छोड़ने का प्रबंध करें क्योंकि सरकार द्वारा व आरटीओ द्वारा जितने सख्त नियम बनाए गए कि कोई भी स्कूल प्रबंधक उन नियमों को फॉलो नहीं कर सकता और अभिभावक  ज्यादा फीस वाहन से संबंधित नहीं दे पाएगा वही सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना में अब बेटियां नहीं बनेगी भोज भ्रूण हत्या पर लगेगा अंकुश इसमें प्रथम श्रेणी ₹1000 वह बालिकाएं जिसका 1 वर्ष के भीतर एक अप्रैल 2019 या उसके पश्चात जन्म हुआ है लाभान्वित किया जाएगा इसी प्रकार छह श्रेणियों में बालिकाएं बारहवीं कक्षा पास होने के पश्चात एकमुश्त ₹5000 दिए जाएंगे इस पर भी विचार-विमर्श किया गया और सभी बच्चों के विद्यालयों द्वारा फार्म भरने हेतु सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया। जिसमें बीआरसी ऊंचा गांव से इकबाल हसन द्वारा सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया और इसके संबंध में सभी जानकारियां विद्यालयों को दी गई इसमें कैराना इकाई के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों  के प्रबंधक राजकुमार सेन, अफजाल सैफी, यशपाल पंवार, सुनील कुमार धीमान, सलीम अहमद असद, सिद्दीकी,  तनसीर सिद्दीकी, अलका तिवारी, पूरन सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- सलीम फारूकी

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...