Thursday, August 22, 2019

उत्तर प्रदेश पुलिस मुजफ्फरनगर थाना छपार ,की चौकी इंचार्ज रविकरण पर लगा ₹40000 लेकर निर्दोष व्यक्ति को हिरासत से छोड़ने का आरोप,,

उत्तर प्रदेश पुलिस मुजफ्फरनगर थाना छपार ,की चौकी इंचार्ज रविकरण पर लगा ₹40000 लेकर निर्दोष व्यक्ति को हिरासत से छोड़ने का आरोप,,


रिपोर्ट- मोनिश मुजफ्फरनगर




मुजफ्फरनगर । थाना  छपार के बसेड़ा चौकी का है जहां एक पीड़ित व्यक्ति ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर बताया कि 2 दिन पूर्व हुए दो आपसी भाइयों के झगड़े में घायल व्यक्ति के साथ प्रार्थी जिला हॉस्पिटल चला गया जहां चौकी इंचार्ज ने उसको तहरीर देने के लिए बोला प्रार्थी ने कहा कि मैं केवल मिलने चलने वाला व्यक्ति हूं और तहरीर के विषय में घायल व्यक्ति के परिवार वाले बताएंगे इतना कहते ही चौकी इंचार्ज रवि करण आग बबूला हो गया और प्रार्थी को उसी रात घर से लगभग 2:30 बजे उठाकर लॉकअप में बंद कर दिया और प्रार्थी पर किसी झूठे मुकदमे में फंसाने का दबाव बनाते हुए प्रार्थी के परिवार वालों से प्रार्थी को छोड़ने के नाम पर ₹40000 चौकी इंचार्ज  बसेड़ा रवि करण ने ले और यह भी धमकी देते हुए छोड़ा कि यदि किसी को बताया तो तुम्हें किसी झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दूंगा आज पीड़ित परिवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दफ्तर पहुंच कर सारा हाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सुनाया जिन्होंने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की बात कही है अब सवाल यह उठता है कि एक और उत्तर प्रदेश में योगी कि पुलिस बदमाशों से लगातार लोहा ले रही है तो वही जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार के चौकी इंचार्ज रवि करण पर जो पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया गया है यदि यह सत्य है तो जनपद मुजफ्फरनगर थाना छपार पुलिस की साख पर सवाल उठने लाजमी है ।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...