Monday, August 26, 2019

किसानों की समस्या का समाधान ना हुआ तो एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करेंगे व चक्का जाम करेंगे: शाह आलम

किसानों की समस्या का समाधान ना हुआ तो एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करेंगे व चक्का जाम करेंगे: शाह आलम
जिला अध्यक्ष - शाह आलम



(रिपोर्ट- फिरोज खान, मु. नगर)
मुज़फ़्फ़रनगर। भारतीय किसान यूनियन अम्बावत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी रिशिपाल अम्बावत व जिला अध्यक्ष शाह आलम ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन धरना-प्रदर्शन कर जिलाप्रशासन को सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की कि गन्ने का समस्त भुगतान 31 अगस्त तक दिलाने के निर्देश जारी थे। व बिजली की दरें कम की जाए। एवं ट्यूबवेल के बिजली के बिल निशुल्क किए जाए। जब तक किसानों पर किसी भी प्रकार का दबाव व प्लेंटी ना लगाई जाए। किसान सम्मान निधि को ₹500 से लेकर ₹5000 प्रतिमाह  किया जाए। वृध्दावस्था  पेंशन ₹5000 प्रतिमाह होनी चाहिए आदि मुद्दों से धरना प्रदर्शन कर अवगत कराया। भाकियू के जिला अध्यक्ष शाह आलम ने कहां की इस सरकार में किसान आत्मदाह करने पर मजबूर है, अगर हमारी मांगे  पूरी नहीं हुई तो, हम एकजुट होकर  धरना प्रदर्शन करेंगे  एवं  चक्का जाम करेंगे । इस दौरान भाकियू के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...