Monday, August 19, 2019

हिंदी शार्ट फिल्मों की अभिनेत्री संजना वर्मा ने पत्रकारों के उत्पीड़न पर जताई चिंता

हिंदी शार्ट फिल्मों की अभिनेत्री संजना वर्मा ने पत्रकारों के उत्पीड़न पर जताई चिंता

नई दिल्ली (नसीम कुरैशी)। हिंदी शार्ट फिल्म प्रायश्चित में एक छोटी सी भूमिका निभाने वाली नवोदिता अभिनेत्री व सुपर मॉडल संजना वर्मा ने उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर आये दिन हो रहे जुल्म को लेकर पुलिस को कटघरे में खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री से पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की है। बीती रविवार के दिन कोशांबी में एक निजी प्रोग्राम में शामिल हुई अभिनेत्री संजना वर्मा ने एन फार न्यूज को बताया कि अभी उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी के द्वारा पिछले महीने बनाई गई हिंदी शार्ट फिल्म प्रायश्चित में स्टूडेंड की एक छोटी सी भूमिका निभाई है। ये फिल्म इसी माह अगस्त में यू ट्यूब पर गाजियाबाद में होने जा रहे एक फिल्मी समारोह में रिलीज करने की योजना है। इस फिल्म में अख्तर कुरैशी ने भी फिल्म की हीरोइन के पिता की भूमिका निभाई है। दो दिन पूर्व उनको अखबारों के माध्यम से सूचना मिली कि अख्तर कुरैशी को जिला शामली की निरंकुश पुलिस ने एक झूठे मामले में जेल भेजने से पहले उनको हथकड़ी लगाकर बाजार में घुमाकर उनका जुलूस निकालकर उनकी बेइज्जती की। फिर कुछ घंटे बाद पता चला की सहारनपुर जिले में एक पत्रकार व उसके भाई की हत्या कर दी। क्या है ये सब। जो समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं क्या पुलिस उन्हीं को प्रताड़ित करेगी। उनकी हत्यायें होंगी। अभिनेत्री संजना वर्मा यहीं पर ही नहीं रूकी उन्होंने पुलिस को आडे हाथों लेते हुए पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ से मांग की कि वे उत्तर प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कोई कानून बनायें। ताकि उनके उत्पीड़न में कमी आ सके।


No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...