Friday, August 23, 2019

एसडीएम कैराना पर दबाव बनाने एवं बाजारों में ही ठेलिया लगवाने के नाम पर गरीब ठेली वालों से अवैध धन उगाही करने वाले कथित समाज सुधारक की जांच कराए जाने की मांग

एसडीएम कैराना पर दबाव बनाने एवं बाजारों में ही ठेलिया लगवाने के नाम पर गरीब ठेली वालों से अवैध धन उगाही करने वाले कथित समाज सुधारक की जांच कराए जाने की मांग




कैराना। नगर के मुख्य राज्य मार्ग एवं विभिन्न बाजारों से भीड़ कम करने हेतु जनप्रिय उप जिलाधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा द्वारा नगर की पुलिस चौकी किला गेट के सामने सराय के खाली पड़े मैदान को फल बाजार के रूप में विकसित कराकर वहां पर विभिन्न फलों की ठैलियां लगाने के निर्देश दिए जाने के बाद जहां सैकड़ों ठैलिया वालों ने अपनी ठेलियां लगाकर बिक्री भी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर इसी संबंध में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश मैं आया है कि उप जिलाधिकारी कैराना एसडीएम डॉ अमित पाल द्वारा जनहित में नगर में कराए जा रहे चौमुखी विकास कार्य अनेकों सफेदपोश को रास नहीं आ रहे हैं। साथ ही उनकी कुछ चल भी नहीं पा रही है। लेकिन इन सबसे अलग हटकर एक तथाकथित समाज सुधारक बहुत ही आगे कि चीज में निकला तथा उसने गरीब ठेली वालों के दर्द को महसूस करते हुए उन्हें यह कह कर कि वे ऐसे नेताओं को कैराना  में एक कार्यक्रम कर बुला रहे हैं। जो या तो एसडीएम कैराना पर दबाव बनाएं आएंगे अथवा एसडीएम डॉ अमित पाल शर्मा को कैराना  से हटवाने में भूमिका अदा करेंगे इन के लिए प्रत्येक ठेली वाले से युवा सर्व समाज एकता सेवा समिति सहारनपुर मंडल के नाम पर ₹50 की रसीद काटते हुए कई हजार रुपय की अवैध उगाही की है। उपरोक्त मामला तब प्रकाश में आया जब सभी ठेली वाले पानीपत खटीमा राजमार्ग एवं मेन बाजार, चौक बाजार सहित नगर के विभिन्न चौराहों एवं बाजारों से पुलिस एवं प्रशासन तथा नगरपालिका प्रशासन से संयुक्त सहयोग से पुलिस चौकी किला गेट के सामने सराय के मैदान में विकसित किए जैसे फल बाजार में ठेले लगाने जाने के लिए प्राप्त हुई तब जाकर ठेली वाले दिलशाद, जावेद, शहजाद, सलीम, रईस आदि ने मुंह खोलने शुरू किए कि हम सब से तो नगर के एक तथाकथित समाज सुधारक ने पूर्व समय में चंदा वसूली की है। तथा जब हमने अब उससे सहायता की गुहार की है। तो वह हमें इधर-उधर की बातों में उलझा रहा है। तथा हमारे जोर देने पर कहता है। कि अभी देखते जाओ मैं एसडीएम कैराना पर किस तरह से दबाव बनाता हूं तथा आप लोगों की ठैलियां फिर से बाजार   में ही लगवाकर दम लूंगा उपरोक्त मामला जहां नगर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं जागरूक नागरिकों ने मिडिया के माध्यम से जनप्रिय जिला अधिकारी अखिलेश कुमार एवं उप जिलाधिकारी कैराना डॉ अमित पाल शर्मा से इस ओर ध्यान देकर गरीब ठेली वालों से अवैध धन उगाही करने वाले तथाकथित सफेदपोश समाज सुधारक के क्रियाकलार्यो की जांच कराए जाने की मांग की है। तथा नगर में हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी सभी आमजन से अपील की गई है। समय रहते अगर इस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ध्यान ना दिया तो उपरोक्त समाज सुधारक एवं इसकी चैन मंडली कहीं नगर की शांति व्यवस्था को प्रभावित न कर दे

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...