इस्लाम धर्म के अगर कोई उर्दू में 12 महीनों के नाम बतला सकता है तो, नगद ले जाए 5, हजार का इनाम: शामली एसपी अजय कुमार पांडे
इस्लाम धर्म के उर्दू में 12 महीनों के नाम शामली पुलिस अधीक्षक ने बदला कर जीता मुसलमानों का दिल
उन 5 हजार रुपये को एसपी शामली ने गरीब बच्चों की मदद के लिए दरगाह के सचिव को देने की घॊषणा
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
झिंझाना। गुरुवार
शामली जनपद के झिंझाना कस्बे में 853 वे उर्स के मेले के उद्घाटन पर हिंदू व मुस्लिमों को कर रहे थे संबोधित, अपने धर्म की जानकारी युवाओं को भी दें। सभी 12 महीनों के नाम उर्दू में नहीं सुना पाया युवक, 5 हजार रुपये का ईनाम देने की एसपी ने की थी घोषणा। उर्दू भाषा में सभी 12 महीनों के नाम व मोहम्मद हजरत का नाम व आदि सुना कर जीत लिया हिंदू व मुस्लिमों का दिल, इस पर मौजूद सैकड़ो लोगों ने ताली बजाकर किया जोरदार स्वागत दरियादिली देखिये कि उन 5 हजार रुपये को एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने गरीब बच्चों की मदद के लिए दरगाह के सचिव बाबर हुसैन अल्वी को देने की घॊषणा । शामली एसपी अजय कुमार पांडे ने इतनी तालियां बटोरी कि झिंझाना वासी हिन्दु - मुस्लिम इनके मुरीद हो गये । इस तरह अजय कुमार पांडे यहा कि जनता के दिलो पर राज करने लगे है ।
इस्लाम धर्म के उर्दू में 12 महीनों के नाम शामली पुलिस अधीक्षक ने बदला कर जीता मुसलमानों का दिल
उन 5 हजार रुपये को एसपी शामली ने गरीब बच्चों की मदद के लिए दरगाह के सचिव को देने की घॊषणा
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
झिंझाना। गुरुवार
शामली जनपद के झिंझाना कस्बे में 853 वे उर्स के मेले के उद्घाटन पर हिंदू व मुस्लिमों को कर रहे थे संबोधित, अपने धर्म की जानकारी युवाओं को भी दें। सभी 12 महीनों के नाम उर्दू में नहीं सुना पाया युवक, 5 हजार रुपये का ईनाम देने की एसपी ने की थी घोषणा। उर्दू भाषा में सभी 12 महीनों के नाम व मोहम्मद हजरत का नाम व आदि सुना कर जीत लिया हिंदू व मुस्लिमों का दिल, इस पर मौजूद सैकड़ो लोगों ने ताली बजाकर किया जोरदार स्वागत दरियादिली देखिये कि उन 5 हजार रुपये को एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने गरीब बच्चों की मदद के लिए दरगाह के सचिव बाबर हुसैन अल्वी को देने की घॊषणा । शामली एसपी अजय कुमार पांडे ने इतनी तालियां बटोरी कि झिंझाना वासी हिन्दु - मुस्लिम इनके मुरीद हो गये । इस तरह अजय कुमार पांडे यहा कि जनता के दिलो पर राज करने लगे है ।
Moharram
ReplyDeleteSafar
Rabiu awwal
Rabiu saani
Jamati u awwal
Jamati u saani
Rajjab
saban
Sawwal
Ramzan
Jil qayda
Jil hijja