बधुपुरा के जंगल में कैराना कोतवाली पुलिस व गोकशी का आरोपी की मुठभेड़
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
कैराना । गुरुवार
शामली एसपी अजय कुमार पांडे के द्वारा चलाए जा रहे, अपराध विरोधी अभियान में कैराना पुलिस ने गुरूवार की सुबह क्षेत्र के गांव बुधपुरा के जंगल में हो रही गोकशी की सूचना पर पहुंची कैराना पुलिस ने कुख्यात गौकश बदमाश की घेराबन्दी कर दी । पुलिस को देखते ही बदमाश ने भी पुलिस पर फायर झोंक दिया तो पुलिस ने भी आत्म रक्षार्थ गोली चलाई । इस दौरान मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया । गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया । मौक़े से एक गाय का कटा हुआ सिर, चार कटे हुए पैर, खाल तथा अवशेष बरामद हुए हैं। साथ ही, बड़ा छुरा व गौकशी करने के अन्य धारदार हथियार भी पुलिस ने मौक़े से बरामद किये है। घायल अपराधी के क़ब्ज़े से 01 तमंचा और 04 कारतूस भी बरामद हुआ है। इस गोकशी के बदमाश की कुंडली चक्र के तहत कुंडली कंगाली गई तो कई अन्य थानों में भी आधा दर्जन से अधिक इस तरह के मामले दर्ज बताए गए। शामली पुलिस द्वारा इसकी पूरी आपराधिक कुँडली खँगाली जा रही है। एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने बदमाश पकड़ने वाली टीम को शाबाशी देते हुए बीस हज़ार रूपये के नक़द ईनाम की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment