इमाम हुसैन की शहादत पर शिया सोगवारो ने किया, कैराना में दहकते अंगारो पर मातम
(रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना)
आज मोहर्रम की 9वीं रात पर जहां दुनिया भर में रसूल के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर जगह-जगह सोगवारो द्वारा मातम कर ताजिया निकाली गयें। वहीं उत्तर प्रदेश के कैराना में शिया सोगवारों के द्वारा दहकते हुए, अंगारों पर मातम किया गया।
कैराना नगर के मोहल्ला अंसारियान स्थित इमामबारगाह खुर्द में बाद मजलिश दहकते हुए अंगारों पर मातम के साथ ताजिया निकाले गये। जो इमामबारगाह कला से निकाले गये। ताजियों का मिलाप सिदरयान चौराहे पर हुआ। जहां शिया सोगवारो ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए, जोरदार जंजीरो द्वारा मातम कर लहू-लुहान हो गये। इस मौके पर मीरा हवेली से अलम बरामद किया गया।
शिया सोगवारो में मुख्य रूप प्रसिद्ध शायर मोहम्मद हुसैन कौसर जैदी, पूर्व राज्यमंत्री अली हैदर जैदी, रजी हैदर जैदी, शराफत हुसैन, काजिम रजा जैदी, शाह रज़ा जैदी एडवोकेट, जावेद रजा जैदी, सबी हैदर, रहीस हैदर, यावर हुसैन, वसी हैदर, अज़हर हुसैन, नासिर अली आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment