Saturday, September 21, 2019

22 सितंबर (रविवार) से होगा कैराना में रामलीला महोत्सव 2019 का आगाज भाजपा नेता करेंगे रामलीला के मंच का उद्घाटन

22 सितंबर (रविवार) से होगा कैराना  में  रामलीला महोत्सव 2019 का आगाज

भाजपा नेता करेंगे रामलीला के मंच का उद्घाटन




रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना

कैराना । शनिवार


 कैरानाा रामलीला महोत्सव का कल  दिन रविवार  को शुभारम्भ होने जा रहा है। रात 8 बजे क्षेत्र के भाजपा नेता अनिल चौहान, अजय संगल सिल्वर बेल्स स्कूल परिवार के आतिथ्य में महोत्सव का उद्घाटन होगा।  लीला मंचन देखने हेतु दूर दराज के क्षेत्र से लोग आते हैं। इस बार लीला मंचन को भव्य रूप देने की विशेष तैयारियां की गयी हैं। नये सेट लगाकर दृश्य तैयार किये जायेंगे और नये पात्रों को अहम किरदार निभाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 

रामलीला का मंचन 22 सितंबर से 9 अक्टूबर तक होगा
    
22 सितंबर रविवार श्री राम लीला उद्घाटन नारद लीला शिव बारात दोपहर 2:00 बजे से संपन्न होगा। 8 अक्टूबर रावण दहन  धूमधाम से किया जायेगा। लीला प्रतिदिन रात 8: 00 पर प्रारम्भ होगी। समस्त रामलीला कमेटी कैराना ने सभी क्षेत्रवासियों से नियमित लीला दर्शन करने हेतु पधारने की अपील की है ।

No comments:

Post a Comment

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...