Thursday, September 5, 2019

कैराना में पांच तारीख मोहर्रम पर मातमी जुलुस निकाला

कैराना में पांच तारीख मोहर्रम पर मातमी जुलुस निकाला












रिपोर्ट- अहसान सैफी पत्रकार 

कैराना। मोहर्रम की पांच तारीख पर मजलिसो का अयोजन किया गया। इसके बाद जुलजुन्हा के साथ शिया सोगवारो ने मातमी जुलुस निकला जो बाद में करबला के मैदान में जाकर सम्पन्न हुआ।
मोहर्रम की पांच तारीख पर मौहल्ला आलकला स्थित रजा अली खां के अजाखाने पर मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस में खिताब करते हुए मौलाना गुलाम अली ने इमाम हुसैन के बेटे हजरत अली अकबर की शहादत के मसायब बयान किए। बाद में हजरत अली अकबर की सबी ए ताबूत तथस जुलजुन्हा बरामद हुए। इसके बाद जुलुस मातमदारो के साथ शामली स्टैण्ड होते हुए पब्लिक इंटर कालेज के सामने करबला के मैदान में जाकर सम्पन्न हुआ। जुलुस में कौशर जैदी, अली हैदर, बाकर रजा, कुर्त्त मेहंदी, हुसैन हैदर, गुलजार अली, मौहम्मद आगाज, मौहम्मद सुल्तान आदि ने नोहाखानी की। तथा मुद्दसिर अली ने साथियो के साथ मरसिया खानी की। वसी हैदर साकी ने पेशखानी की। इस अवसर पर नासिर हुसैन, सैयद मौहम्मद, सरवर हुसैन, नोनिहाल मेहंदी, मौहम्मद मेहंदी, काजिम हुसैन, जावेद रजा, नासिर अब्बास, मुनव्वर हुसैन, जर्रार हुसैन, चांद मिया, अजहर हुसैन, शराफत हुसैन आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...