कैराना सब्जी मंडी में चल रहा धरना पुलिस प्रशासन ने कराया खत्म
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
कैराना। सोमवार
कैराना एसडीम डॉ अमित पाल शर्मा
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
कैराना। सोमवार
कई दिनों से चल रहे रेहडी व मंडी आढ़तियों की हड़ताल को लेकर यहां प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं आज सोमवार को सूचना मिली कि झिंझाना रोड स्थित सब्जी मंडी में धरना प्रदर्शन जारी है, जिसको लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिस ओर तहसीलदार रणवीर सिंह व कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा पुलिस फोर्स के साथ वहां पर पहुंच गए और धरने को वहां से समाप्त कराया और 144 का हवाला देते हुए कल मोहर्रम के त्यौहार की शांतिपूर्ण जुलूस निकालने की भी अपील की वहीं ठेली व आढ़तियों के धरने को समाप्त कराया।
No comments:
Post a Comment