Monday, September 9, 2019

कैराना सब्जी मंडी में चल रहा धरना पुलिस प्रशासन ने कराया खत्म

कैराना सब्जी मंडी में चल रहा धरना पुलिस प्रशासन ने कराया खत्म




कैराना एसडीम डॉ अमित पाल शर्मा


रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 

कैराना। सोमवार

कई दिनों से चल रहे रेहडी व मंडी आढ़तियों की हड़ताल को लेकर यहां प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं आज सोमवार को सूचना मिली कि झिंझाना रोड स्थित सब्जी मंडी में धरना प्रदर्शन जारी है, जिसको लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिस ओर तहसीलदार रणवीर सिंह व  कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा पुलिस फोर्स के साथ वहां पर पहुंच गए और धरने को वहां से समाप्त कराया और 144 का हवाला देते हुए कल मोहर्रम के त्यौहार की शांतिपूर्ण जुलूस निकालने की भी अपील की वहीं ठेली व आढ़तियों के धरने को समाप्त कराया।

No comments:

Post a Comment

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...