Friday, September 13, 2019

विधायक नाहिद हसन के घर पहुंची कैराना कोतवाली पुलिस

विधायक नाहिद हसन के घर पहुंची कैराना कोतवाली पुलिस







(रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना)

कैराना । शुक्रवार

4 दिन पूर्व पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधायक  नाहिद हसन की तीखी बहस गाड़ी के कागजात दिखाने को लेकर हो गई थी। जिसके बाद शुक्रवार को सुबह सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। वहीं शुक्रवार की रात लगभग 9:30 बजे पुलिस विधायक के घर पर नोटिस देने के लिए पहुंची कैराना से विधायक चौधरी नाहिद हसन के साथ 9 सितंबर को झिंझाना रोड पर एसडीएम डॉ अमित पाल शर्मा व सीओ राजेश कुमार तिवारी के साथ गाड़ी के कागज को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई थी। वहीं पुलिस ने विधायक से गाड़ी के कागज उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था। लेकिन 4 दिन बाद तक भी विधायक अपनी गाड़ी के कागज को उपलब्ध नहीं कर पाया। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह उच्च अधिकारियों के आदेश पर कैराना कोतवाली पर विधायक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। शुक्रवार की रात लगभग 9:30 बजे विधायक के आवास पर कैराना सीओ राजेश कुमार तिवारी व कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा पुलिस फोर्स के साथ नोटिस देने के लिए पहुंचे कैराना सीओ राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि एक नोटिस 160 सीआरपीसी अपना पक्ष रखने के लिए नहीं दूसरा नोटिस 91 सीआरपीसी दस्तावेज उपलब्ध कराने के संबंध में दे गए हैं दोनों नोटिस ओं का समय 14 सितंबर है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी नोटिस नाहिद हसन के अधिवक्ता नसीम अहमद को दिए गए हैं। वहीं विधायक के घर पर पुलिस को देख शहर में तरह तरह की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों का तो यह कहना था कि विधायक साहब को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए आयी है। जिसकी सूचना पर कैराना क्षेत्र के लोग विधायक की कोठी पर इकट्ठा होने लगे।

No comments:

Post a Comment

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...