Saturday, September 14, 2019

सिंम्भावली पुलिस ने पूर्व 8 माह से वांछित चल रहे, हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

सिंम्भावली पुलिस ने पूर्व 8 माह से वांछित  चल रहे, हत्यारोपी को किया गिरफ्तार



(रिपोर्ट- रजत शर्मा, हापुड)

हापुड। शनिवार

हापुड। थाना सिम्भावली पुलिस ने लगभग 08 माह पूर्व थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, मासूम बच्ची की हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे हत्यारोपी को किया गिरफ्तार शनिवार को थाना सिम्भावली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 04/19 धारा 302/201 भादवि में वांछित चल रहे। हत्यारोपी को ग्राम हाजीपुर से बीबीनगर जाने वाले रोड से गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी जाकिर पुत्र आफताब निवासी ग्राम मुरादपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड ने पूछताछ करने पर बताया कि मैंने बच्ची का गला दबाकर हत्या कर उसके शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया था।
      
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार ओजस्वी, थाना सिम्भावली जनपद हापुड, मुख्य आरक्षी गया प्रसाद थाना सिम्भावली, आरक्षी हासिम अली थाना सिम्भावली, आरक्षी सुशील कुमार थाना सिम्भावली, आरक्षी आफताब थाना सिम्भावली, आरक्षी उमेश कुमार थाना सिम्भावली आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...