चर्चित दोहरे हत्याकांड का इनामी धरा
कैराना: बहुचर्चित शीबा-रिजवाना हत्याकांड में वांछित चल रहे इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। अगस्त 2014 में मोहल्ला अफगानान निवासी दिलशाद की दो पुत्रियों शीबा व रिजवाना की अपहरण के पश्चात हत्या कर दी गई थी। दोनों बहनों का शव चार दिन के अंतराल में बरामद हुआ था। उस समय नगर में बवाल हो गया था, जिसमें तत्कालीन कोतवाली प्रभारी अजय कुमार का सिर फोड़ दिया गया था। इस मामले में दर्जनों लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया था। मामले की जांच के दौरान सीबीसीआइडी ने भी आरोपियों को दोषी माना था। आधा दर्जन से अधिक नामजदों को पुलिस जेल भेज चुकी है। पुलिस ने मामले में वांछित चल रहे एक और आरोपी को पंजाब के मुहाली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी सईद निवासी मोहल्ला घोसाचुंगी अफगानान पर 20 हजार रूपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।
No comments:
Post a Comment