Sunday, September 8, 2019

शामली मोहर्रम ताजिया के जुलूस को लेकर शामली पुलिस अलर्ट निकाला फ्लैग मार्च

शामली मोहर्रम  ताजिया के जुलूस को लेकर शामली पुलिस अलर्ट निकाला फ्लैग मार्च


रिपोर्ट- मोहसीन  चौधरी, शामली


शामली । रविवार


शामली में ताजिया जुलूस के रास्तों पर शामली पुलिस सतर्क मोहर्रम पर ताजियों के जुलूस निकलने वाले रास्तों पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार शामली थाना प्रभारी आदर्श मंडी कर्मवीर सिंह एसआई अनिल कुमार तेवतिया की देखरेख में बनत के ताजियों के रास्तों पर फ्लैग मार्च निकाला गया जहां पर पुलिस की पैनी नजर हर गतिविधियों पर थी जुलूस को शांतिपूर्ण निकालने के लिए हरहर संभावित pointपर अपनी नजर रखी हुई थी

No comments:

Post a Comment

ग्राम बीडीसी ने गांव की समस्याओं को लेकर कर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

बिडौली(शामली)। शुक्रवार को ऊन ब्लॉक के प्रमुख से मुलाकात कर ग्राम बिड़ौली की सड़क निर्माण बनाये जाने,गलियों की सफाई,सफाईकर्मी तैना...