डीएम व एसपी के सामने सुनाएं अपने ठेली वालों ने दुखड़े
साहब सराय की भूमि पर कारोबार नहीं चल रहा, हम बेरोजगार हो गए
3 दिन बाद भी नहीं लगी सराय की भूमि पर ठेलियां
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
कैराना । बुधवार
साहब सराय की भूमि पर कारोबार नहीं चल रहा, हम बेरोजगार हो गए
3 दिन बाद भी नहीं लगी सराय की भूमि पर ठेलियां
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
कैराना । बुधवार
नगर पालिका द्वारा जहां नगर में से ठेलिया हटवा कर सराय की भूमि पर वेल्डिंग जॉन में ठेलिया खड़ी करने के आदेश दिए गए थे। कुछ दिन तो सराय की भूमि पर ठेलिया लगी पर सोमवार से ठेली वालों ने हड़ताल कर ठेलिया सराय की भूमि पर से हटा दी। मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसपी के सामने दर्जनों ठेली वालों ने अपने दुखड़े सुनाएं, ठेली वालों ने कहा कि साहब हम कारोबारी से बेरोजगार हो गए हैं। हमारा सराय की भूमि पर काम नहीं चल पा रहा है। आप हम पर अहसान कर दो फिर से रेडी ठेली जहां पर लग रही थी। वहीं पर लगने दो हम कर्जदार हो गए हैं। हमारे बच्चे भूख के कारण भूखे मरने पर मजबूर हो रहे हैं।
कैराना एसडीएम डॉ अमित पाल शर्मा ने ठेली वालों को आश्वासन देते हुए कहा कि वेल्डिंग जॉन का दूसरा रास्ता खोला जाएगा। जिस कारण आपके कारोबार को बढ़ोतरी मिलेगी। ठेली वालों का कहना है कि सराय की भूमि पर हमारा बिल्कुल भी काम नहीं चल रहा है, हम वहां पर ठेली नहीं लगाएंगे बुधवार को भी सराय की भूमि पर ठेली नहीं लगी है। जिस कारण नगर वासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। फल फ्रूट व सब्जी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment