Saturday, September 14, 2019

पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के 16 सितंबर के धरने की परमिशन के आवेदन-पत्र को निरस्त किया

पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के 16 सितंबर के धरने की परमिशन के आवेदन-पत्र को निरस्त किया




(रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना)


कैराना । शनिवार

कैराना सपा विधायक नाहिद हसन की माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन ने 16 सितंबर को तहसील मुख्यालय पर धरने के लिए एसडीएम को आवेदन पत्र दिया था। अनुमति से पूर्व जांच के लिए आवेदन पत्र पुलिस व खुफिया विभाग को प्रेषित कर दिया गया था। गौरतलब है कि सांसद तब्बसुम हसन के बेटे पर गत: 9 सितम्बर  को एसडीएम व सीओ कैराना का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। घटना के अगले ही दिन इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद विधायक नाहिद हसन  के खिलाफ  शुक्रवार की सुबह कैराना कोतवाली में उच्चाधिकारी आदेशानुसार संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।  विधायक नाहिद हसन की माता एवं पूर्व सांसद तबस्सुम हसन ने एसडीएम कार्यालय में धरने के लिए आवेदन पत्र भेजा था। इसमें उन्होंने 16 सितंबर को तहसील मुख्यालय पर धरने के लिए अनुमति मांगी थी। साथ ही धरने में 50 हजार  से 1 लाख  तक लोगों की भीड़ जुटने की संभावना जताई थी।  शनिवार को पुलिस प्रशासन व एलआईयू कि रिपोर्ट के पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के आगामी 16 सितंबर के धरने के परमिशन के आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया गया है। उप जिला अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा ने बताया कि गत 11 सितंबर को कैराना की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन की आगामी 16 सितंबर को कैराना तहसील परिषद में धरना देने के लिए आवेदन पत्र दिया गया था। जिस के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाल व एलआयू की रिपोर्ट मांगी गई थी शनिवार को पुलिस वह एलआईयू की रिपोर्ट आने पर परमिशन के आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

संसद में राहुल गांधी द्वारा नकली हिंदुओं के पर्दाफाश से बीजेपी में घबराहट

शामली जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाअध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में तहसील मुख्या...